advertisement
Madhya Pradesh (MP) Assembly Election Results 2023 Live Updates: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज 3 दिसंबर नतीजों का दिन है. विधानसभा चुनाव में 230 सीटों के लिए 17 नवंबर को वोट डाले गए थे, जिसके नतीजे आज आ रहे हैं. मध्य प्रदेश में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही है. दोनों पार्टियों ने चुनावों के दौरान जोरदार प्रचार किया. कांग्रेस पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के चेहरे पर चुनाव लड़ रही है जबकि बीजेपी की तरफ से CM शिवराज सिंह चौहान के अलावा कई बड़े नाम मैदान में सुनाई दिए.
इस बार के चुनावों में राज्य में 77.15% मतदान हुआ. 2003 के बाद से राज्य में कांग्रेस सत्ता से दूर है. पिछले 20 सालों से बीजेपी का शासन रहा है. हालांकि, 2018 का चुनाव कांग्रेस ने जीता था, लेकिन 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कई विधायकों के बाजेपी में शामिल हो जाने के बाद बीजेपी फिर से सत्ता में आ गई थी.
इस बार के एग्जिट पोल में भी मध्यप्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर का अनुमान सामने आया. अब जब वास्तविक नतीजे सामने आ रहे हैं तो हम आपके लिए पल-पल का अपडेट लेकर आए हैं. इस ब्लॉग में आप मध्यप्रदेश चुनाव से जुड़े सभी अपडेट फॉलो कर सकते हैं.
इसके अलावा राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव परिणामों के लिए आप क्विंट हिंदी के अन्य ब्लॉग फॉलो कर सकते हैं.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों से जुड़े न्यूज, विश्लेषण और आंकड़ों समेत पूरी कवरेज के लिए यहां क्लिक करें.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में नतीजे का दिन
2533 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर
चुनावों में हुआ है 77.15% मतदान
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया विधानसभा सीट से 7742 वोटों से चुनाव हार गए हैं. इस सीट से चुनाव जीते कांग्रेस के प्रत्याशी भारती राजेंद्र को 88977 वोट मिले हैं.
217 सीटों के नतीजे घोषित हो चुके हैं. इनमें से 155 पर बीजेपी, 61 पर कांग्रेस और 1 सीट पर भारत आदिवासी पार्टी ने जीत दर्ज की है.
बीजेपी ने सूबे की 122 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है. वहीं कांग्रेस को 36 सीटों पर अब तक जीत मिली है. 1 सीट भारत आदिवासी पार्टी के हिस्से आई है. 71 सीटों पर रुझान आने बाकी हैं, जिनमें से 44 पर बीजेपी आगे है.
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने छिंदवाड़ा विधानसभा से 129829 वोट हासिल कर 35009 वोट से चुनाव जीता. दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के प्रत्याशी विवेक बंटी साहू को 94820 वोट मिले.
बड़वानी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राजन मंडलोई ने 101197 वोट हासिल कर जीत दर्ज कर ली है. बीजेपी प्रत्याशी पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल 11172 वोटों से चुनाव हार गए हैं.
कुल 27 सीटों पर हार - जीत के नतीजे घोषित हो गए हैं. 1 सीट पर भारत आदिवासी पार्टी को जीत मिली है. वोटों की गिनती जारी है, 148 पर बीजेपी और 55 पर कांग्रेस आगे चल रही है.
96668 वोट हासिल कर मध्यप्रदेश के खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने जीत हासिल कर ली है. दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस प्रत्याशी भरत मिलन पांडे को 78758 वोट मिले.
मध्यप्रदेश के राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत सुरखी विधानसभा सीट पर 2282 वोट से पीछे चल रहे हैं. कांग्रेस के नीरज शर्मा इस सीट पर 58906 वोट हासिल कर आगे चल रहे हैं.
कमल पटेल की विधानसभा सीट हरदा पर टक्कर का मुकाबला दिख रहा है. महज 3 राउंड की गिनती बची है और कमल पटेल 90 वोटों के मामूली अंतर के साथ पीछे चल रहे हैं. सबसे आगे चल रहे कांग्रेस प्रत्याशी रामकिशोर डोगने को अब तक 80436 वोट मिले हैं.
मध्यप्रदेश सरकार में खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने अनूपपुर विधानसभा सीट पर जीत हासिल कर ली है. उन्हें कुल 77110 वोट मिले. दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी रमेश कुमार सिंह रहे, जिन्हें 56691 वोट मिले.
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में 4 सीटों के नतीजे आधिकारिक तौर पर घोषित हो चुके हैं. इनमें से 3 पर बीजेपी और 1 पर भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी की जीत हुई है. वहीं रुझानों की बात करें तो बीजेपी 163 पर और कांग्रेस 62 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. एक सीट पर बीएसपी को भी बढ़त मिलती दिख रही है.
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया विधानसभा सीट से करीब 6100 वोटों से पीछे चल रहे हैं. इस सीट पर कांग्रेस के भारती राजेंद्र ने अपनी बढ़त बना रखी है.
चुनाव आयोग के अनुसार, नेपानगर से बीजेपी की जीत हुई है. इस सीट से मंजू राजेंद्र दादू ने 44805 वोटों से जीत हासिल की.
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में लाडली बहनाओं से मुलाकात की और कहा, "PM मोदी करोड़ों जनता के हृदय के हार हैं और देश की जनता के मन में भी बसते हैं. ये विश्वास की जीत है जो बीजेपी को आज मिल रहा है और मेरे बहनों आपने जो प्यार और आर्शीवाद दिया उसके लिए मैं आपके सामने नतमस्तक होता हूं. लाडली बहनों के साथ होने से बीजेपी को ये जीत हासिल हुई है."
बीजेपी ने लगातार अपनी बढ़त बनाई हुई है और अब ये बढ़त और मजबूत होती जा रही है. बीजेपी कुल 160 सीटों पर आगे है और, जबकि कांग्रेस के खाते में केवल 68 सीटें जाती दिख रही हैं. 2 सीटों पर अन्य चुनाव जीत रहे हैं.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस करारी हार की तरफ जाती दिख रही है. एक तरफ बीजेपी ने केवल 160 सीटों पर बढ़त बनाकर सबको चौंका दिया है तो दूसरी तरफ कांग्रेस के लिए इस करारी हार को पचा पाना आसान नहीं होगा. दोनों पार्टियों के वोट शेयर में केवल 9 फीसदी का अंतर है, लेकिन कांग्रेस की सीटें आधी से भी कम हैं. BJP को 49% वोट मिल रहे हैं जबकि कांग्रेस का वोट शेयर 40% है.
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों में बीजेपी 159 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस केवल 67 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
मध्य प्रदेश में बीजेपी सत्ता पर काबिज हो चुकी है. आधिकारिक नतीजों के मुताबिक अब तक बीजेपी ने 122 तो कांग्रेस ने 36 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है. 1 सीट भारत आदिवासी पार्टी के हिस्से आई है. 71 सीटों पर अभी नतीजे आने बाकी हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में मीडिया से बात करते हुए कहा, "हमारे पीएम नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के मन में है और मोदी जी के मन में मध्य प्रदेश है, उन्होंने जो यहां सभाएं और जनता से अपील की वो जनता के दिल को छु गई और उसी कारण ये रुझान आ रहे हैं... हमारा विश्वास है कि हम शानदार बहुमत प्राप्त करेंगे."
मध्य प्रदेश के रुझानों में बीजेपी 153 सीटों पर आगे है.
मध्य प्रदेश में बीजेपी-कांग्रेस के बड़े नेता अपनी सीटों पर आगे चल रहे हैं. शिवराज सिंह चौहान, कमलनाथ, नरेंद्र सिंह तोमर समेत सभी नेता अपनी-अपनी सीटों पर आगे चल रहे हैं.
मध्य प्रदेश में सभी 230 सीटों के रुझान आ गए हैं. बीजेपी 150 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस भी 78 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
बीजेपी रुझानों में लगातार आगे बनी हुई है. अभी तक 227 सीटों के रूझान आ गए हैं. इनमें बीजेपी 138 और कांग्रेस 88 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों की बात करें तो शुरुआत के 1 घंटे के रुझानों में बीजेपी बहुमत के आंकड़े के पार पहुंच चुकी है. 230 सीटों में से बीजेपी के खाते में 130 और कांग्रेस के पास 91 सीट जाती दिख रही है.
बीजेपी रुझानों में 100 सीटों के पार पहुंच गई है. कांग्रेस 75 सीटों पर आगे चल रही है.
मध्य प्रदेश में 138 सीटों के रुक्षान आ गए हैं. बीजेपी पहले आधे घंटे के रुझानों में लगातार आगे बनी हुई है.
मध्य प्रदेश में पहले 100 सीटों के रुझान आ गए हैं. रुझानों में बीजेपी 65 और कांग्रेस 37 सीटों पर आगे चल रही है. दोनों पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है.
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में नतीजों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. रुझान आने शरू हो गए हैं.
मध्य प्रदेश में वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू होगी. मंत्री और बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा ने दावा किया है कि बीजेपी राज्य में 125-150 सीटें जीतेगी और सरकार बनाएगी.
विधानसभा चुनाव में नतीजों से पहले दिल्ली में कांग्रेस कार्यालय के बाहर समर्थकों ने पटाखे फोड़कर जश्न मनाया. अलग-अलग जगह कार्यालयों के बाहर समर्थक जुटने शुरू हो गए हैं. कायकर्ताओं में खासा जोश देखा जा रहा है.
मध्य प्रदेश चुनाव में वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी. अधिकारी मतगणना केंद्रों पर पहुंचना शुरू हो गए हैं. 230 विधानसभा सीटों पर वोटिंग के नतीजे आज आएंगे.
बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही मुख्य मुकाबला माना जा रहा है. एग्जिट पोल में भी दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही थी.