Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Madhya pradesh election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019MP Chunav 2023: 'लाडली बहना योजना' क्या है, जो शिवराज सिंह के लिए बन गई ट्रंप कार्ड

MP Chunav 2023: 'लाडली बहना योजना' क्या है, जो शिवराज सिंह के लिए बन गई ट्रंप कार्ड

बीजेपी के लाडली बहना योजना के काट के रूप में कांग्रेस ने 'नारी सम्मान योजना' के तहत 1500 रुपये हर महीने देने का वादा किया था.

मोहन कुमार
मध्य प्रदेश चुनाव
Published:
<div class="paragraphs"><p>मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार चला रही मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना</p></div>
i

मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार चला रही मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना

(फोटो: क्विंट हिंदी द्वारा एडिटेड)

advertisement

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Election 2023) के लिए काउंटिंग जारी है. रुझानों में बीजेपी फिर से प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आती दिख रही है. 230 विधानसभा सीटों वाली मध्य प्रदेश में जारी काउंटिंग में बीजेपी कांग्रेस से कहीं आगे दिख रही है और भगवा पार्टी एक बार फिर सरकार बनाती दिख रही है.

राजनीतिक जानकारों की मानें तो मध्य प्रदेश में बीजेपी फिर से सरकार बनने के पीछे शिवराज सिंह चौहान की 'लाडली बहना योजना' अहम फैक्टर है.

क्या है मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना?

मध्य प्रदेश की महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन, उनपर आश्रित बच्चों के पालन-पोषण और परिवार में महिलाओं की निर्णायक भूमिका सुदृढ़ करने के उद्देश्य से शिवराज सरकार 'मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना' लेकर आई थी. इस योजना को 28 जनवरी 2023 को पूरे मध्य प्रदेश में लागू किए जाने की घोषणा की गयी थी. 15 मार्च 2023 को इसे लॉन्च किया गया.

शिवराज सिंह चौहान के इस महत्वकांक्षी योजना के तहत शुरुआत में प्रदेश की पात्र महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपये दिए जाने का ऐलान किया गया था. इसके बाद इस योजना के तहत मिलने वाली आर्थिक सहायता को सरकार ने अक्टूबर महीने से बढ़ाते हुए 1250 रुपये कर दिया है. फिलहाल, प्रदेश की 1.3 करोड़ महिलाओं को इसका लाभ मिल रहा है.

वहीं मुख्यमंत्री शिवराज ने इस योजना के तहत मिलने वाली राशि को बढ़ाकर प्रतिमाह 3 हजार रुपए तक करने की भी घोषणा की है. इस साल जून महीने में जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने कहा था, ''जैसे जैसे पैसों का इंतजाम करता जाऊंगा, वैसे-वैसे इसे बढ़ाता जाऊंगा और 3000 रुपये महीने तक करूंगा."

किसे मिल रहा इस योजना का लाभ?

  • महिला की आयु आवेदन के समय 21 वर्ष से कम और 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

  • लाडली बहना योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं के लिए तीन कैटेगरी निश्चित की गई हैं.

  • पहली कैटेगरी में उन महिलाओं को स्कीम का लाभ मिलेगा, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं.

  • दूसरी कैटेगरी के अंतर्गत उन महिलाओं को योजना का लाभ मिलेगा, जिनके पास 5 एकड़ या उससे कम जमीन है.

  • तीसरी कैटेगरी के अंतर्गत उन बहनों को योजना का लाभ मिलेगा, जिनकी सालाना आय 2.5 लाख रुपये या उससे कम है.

  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग की सभी गरीब महिलाएं इस स्कीम में आवेदन कर सकती हैं.

  • विवाहिता, विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता बहनें होंगी पात्र.

  • ग्राम पंचायत, वार्ड एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में शिविर लगा कर योजना के आवेदन-पत्र भरे जाएंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बीजेपी का महिलाओं पर फोकस

विधानसभा चुनाव में बीजेपी का महिला मतदताओं पर खास फोकस रहा है. जिसकी झलक बीजेपी के घोषणा पत्र में भी देखने को मिली है.

  • लाडली बहना योजना के लाभार्थियों को पक्का घर सहित वित्तीय सहायता

  • लाडली बहना योजना और उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 450 रूपए में गैस सिलेंडर

  • गांवों की 15 लाख महिलाओं के लिए कौशल विकास गतिविधियां

  • लाडली लक्ष्मियों को जन्म से 21 साल तक कुल 2 लाख रुपये मिलेंगे

  • गरीब परिवार की छात्राओं को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा

कमलनाथ ने 1500 रुपए महीने का किया है ऐलान

एक तरफ बीजेपी लाडली बहना योजना के तहत महिला वोटरों को लुभाने में जुटी है तो दूसरी तरफ कांग्रेस ने इसके काट के लिए नारी सम्मान योजना शुरू करने का वादा किया है. कमलनाथ ने कांग्रेस की सरकार बनने पर नारी सम्मान योजना के तहत महिलाओं को 1500 रुपए हर महीने देने का वादा किया है.

इसके साथ ही कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में महिलाओं के लिए कई और वादे भी किए हैं:

  • 'बेटी विवाह योजना' के तहत बेटियों को 1.1 लाख रुपये की सहायता

  • 'मेरी बिटिया रानी योजना' के तहत लड़कियों को जन्म से लेकर उनकी शादी तक 2.51 लाख रुपये

  • महिलाओं को 'मुफ्त बस यात्रा'

  • महिलाओं के नेतृत्व वाले स्टार्टअप को 25 लाख रुपये तक का लोन

  • ग्रामीण इलाकों में बेघर महिलाओं को 5,000 वर्ग फुट की जमीन

अब सभी को 3 दिसंबर का इंतजार है, जिस दिन साफ हो जाएगा की मध्यप्रदेश में बीजेपी 'लाडली' बनती है या फिर नारी सम्मान के नाम पर कांग्रेस का पंजा चलता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT