मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चुनाव 2019ः मोदी की आंधी में उड़ गए ‘राजे-महाराजे’

चुनाव 2019ः मोदी की आंधी में उड़ गए ‘राजे-महाराजे’

जनता ने रियासतों के प्रतिनिधियों को पूरी तरह नकार दिया.

क्विंट हिंदी
चुनाव
Updated:
जनता ने रियासतों के प्रतिनिधियों को पूरी तरह नकार दिया.
i
जनता ने रियासतों के प्रतिनिधियों को पूरी तरह नकार दिया.
(फोटोः Altered By Quint Hindi)

advertisement

देश के अन्य हिस्सों की तरह मध्य प्रदेश में भी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की चली आंधी के बीच राजनीतिक रियासतें भी उखड़ गईं. जनता ने रियासतों के प्रतिनिधियों को पूरी तरह नकार दिया. चार प्रमुख राजघरानों से नाता रखने वाले उम्मीदवारों को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है. राज्य की सियासत में अरसे बाद ऐसा हुआ है.

राज्य की 29 सीटों में से सिर्फ एक सीट पर कांग्रेस को जीत मिली है. बाकी 28 सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों ने जीत दर्ज कराई है. राज्य की चार सीटों गुना, भोपाल, खजुराहो और सीधी से राजघरानों से नाता रखने वाले नेता उम्मीदवार थे. इन चारों उम्मीदवारों को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है.

गुना में सिंधिया राजघराने के वारिस को मिली हार

कांग्रेस के लिए सबसे चौंकाने वाली हार गुना से मिली है. ग्वालियर के सिंधिया राजघराने से नाता रखने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया को हार का सामना करना पड़ा है. सिंधिया के कभी करीबी और सांसद प्रतिनिधि रहे डॉ. के. पी. यादव ने उन्हें एक लाख 14 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से शिकस्त दी है. सिंधिया राजघराने के प्रतिनिधि इस संसदीय सीट से 14 बार जीत चुके हैं.

ज्योतिरादित्य सिंधिया (फोटो: द क्विंट)

गुना संसदीय क्षेत्र से ज्योतिरादित्य की दादी विजयराजे सिंधिया छह बार, पिता माधवराव सिंधिया चार बार और खुद ज्योतिरादित्य सिंधिया चार बार जीत चुके हैं. एक बार सिंधिया राजघराने के करीबी महेंद्र सिंह कालूखेड़ा ने यहां से जीत दर्ज कराई थी. यह पहला मौका है, जब ज्योतिरादित्य को हार का सामना करना पड़ा है.

राघौगढ़ राजघराने के दिग्विजय सिंह भी हारे

राजघरानों के लिहाज से भोपाल सीट महत्वपूर्ण थी, क्योंकि यहां से कांग्रेस ने राघौगढ़ राजघराने के दिग्विजय सिंह को मैदान में उतारा था. इस सीट पर सिंह का मुकाबला मालेगांव बम विस्फोट की आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर से था. यहां का चुनाव पूरी तरह हिंदुत्व के रंग में रंग गया और ठाकुर ने दिग्विजय सिंह को तीन लाख 64 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया है.

दिग्विजय सिंह (फोटो: I-Stock)

छतरपुर राजघराने की कविता सिंह भी हारीं

राज्य की खजुराहो संसदीय सीट पर छतरपुर राजघराने से नाता रखने वाली कांग्रेस उम्मीदवार कविता सिंह का मुकाबला बीजेपी के विष्णु दत्त शर्मा से था. इस चुनाव को स्थानीय बनाम बाहरी, बहू बनाम जमाई बनाया गया, मगर शर्मा ने सिंह को चार लाख 90 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया.

कविता सिंह(फोटोः Twitter)

शर्मा ने इस जीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों, जनहित में लिए गए फैसलों की जीत बताई है. उन्होंने कहा, "मैं तो किसान का बेटा हूं और खजुराहो से पार्टी ने चुनाव लड़ने का निर्देश दिया, जिसे मैंने पूरा किया. जनता को राजा या महाराजा नहीं, बल्कि सेवक चाहिए, इसीलिए उसने मुझ जैसे साधारण व्यक्ति को अपना प्रतिनिधि चुना है. अब जनता की आकांक्षा पूरी करना मेरी पहली जिम्मेदारी है."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

चुरहट राजघराने के अजय सिंह हारे

इसी तरह सीधी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार और चुरहट राजघराने के अजय सिंह को हार का सामना करना पड़ा है. सिंह को बीजेपी की रीति पाठक ने दो लाख 88 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया है. सिंह पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के बेटे हैं. सिंह इसके पहले विधानसभा चुनाव भी हार गए थे.

अजय सिंह(फोटोः YouTube)

राजनीतिक विश्लेषक रवींद्र व्यास के अनुसार, "देश हो या मध्य प्रदेश, हर जगह जनता का मूड बदल रहा है. यह संदेश इस बार के चुनावी नतीजों ने दिया है. युवा और पिछड़े वर्ग के लोग किसी भी नेता की चमक-दमक को बर्दाश्त नहीं करते. राजघरानों का प्रभाव कम हुआ है, मगर इन परिवारों से नाता रखने वाले प्रतिनिधियों के अंदाज नहीं बदले हैं. इसी का नतीजा है कि राज्य में रियासतों से नाता रखने वाले प्रतिनिधियों को शिकस्त मिली है."

राज्य के 29 लोकसभा क्षेत्रों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला था. इसमें बीजेपी ने 28 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि कांग्रेस सिर्फ छिंदवाड़ा में जीत हासिल कर सकी. पिछले चुनाव में राज्य की 29 सीटों में से 27 सीटों पर बीजेपी और दो पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. बाद में एक उपचुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी.

अलवर राजघराने के जितेंद्र सिंह हारे

राजस्थान के अलवर राजघराने के वारिस जितेंद्र सिंह भी मोदी लहर में चुनाव हार गए हैं. कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह को बीजेपी उम्मीदवार बाबा बालकनाथ ने करीब 3 लाख से ज्यादा वोटों से हराया है.

अलवर राजघराने के वारिस जितेंद्र सिंह(फोटोः Twitter)

जितेंद्र सिंह अलवर राजघराने से ताल्लुक रखते हैं. वह अलवर के युवराज प्रताप सिंह और महेंद्र कुमार के बेटे हैं. उनके दादा तेज सिंह प्रभाकर बहादुर अलवर के महाराज थे.

कालाकांकर शाही परिवार से आने वाली राजकुमारी रत्ना सिंह प्रतापगढ़ से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ी थीं. इस चुनाव में वह बीजेपी के संगम लाल गुप्ता से हार गईं. प्रतापगढ़ संसदीय सीट पर बीजेपी उम्मीदवार संगमलाल गुप्ता ने बीएसपी-एसपी गठबंधन उम्मीदवार अशोक त्रिपाठी को एक लाख 17 हजार 952 मतों से हराया. कांग्रेस उम्मीदवार राजकुमारी रत्ना सिंह तीसरे स्थान पर रहीं.

राजकुमारी रत्ना सिंह(फोटोः Wikipedia)

राजकुमारी रत्ना सिंह कालाकांकर के राजा दिनेश सिंह की बेटी हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 24 May 2019,07:38 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT