Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार: महागठबंधन का सीट शेयरिंग फॉर्मूला तय, 22 को होगा ऐलान

बिहार: महागठबंधन का सीट शेयरिंग फॉर्मूला तय, 22 को होगा ऐलान

बिहार में महागठबंधन आज कर सकता है सीटों का ऐलान

क्विंट हिंदी
चुनाव
Updated:
महागठबंधन कर सकता है सीटों का ऐलान
i
महागठबंधन कर सकता है सीटों का ऐलान
(फोटो:PTI)

advertisement

बिहार में महागठबंधन की पार्टियों में सीटों को लेकर चल रहे घमासान पर अब आखिरकार विराम लग चुका है. आरजेडी की तरफ से कांग्रेस को दिए गए 24 घंटे के अल्टीमेटम के बाद आखिरकार सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो चुका है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस बिहार की 9 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के बीच हुई बैठक में सीट शेयरिंग पर अंतिम फैसला लिया गया.

22 मार्च को होगा सीटों का ऐलान

महागठबंधन में मौजूद सभी पार्टियों के मंथन के बाद अब होली के बाद 22 मार्च को सीटों का ऐलान होगा. लोकतांत्रिक जनता दल के नेता शरद यादव के मुताबिक 22 मार्च को महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी जिसमें सीटों को लेकर ऐलान किया जाएगा.

जानकारी के मुताबिक सीट शेयरिंग के फॉर्मूले के तहत बिहार की 40 सीटों में से 20 सीटों पर आरजेडी और 9 सीटों पर कांग्रेस अपने उम्मीदवार उतारेगी. इसके अलावा बाकी 11 सीटों में से आरएलएसपी को 4, वीआईपी को 3, हम को 2 और शरद यादव की पार्टी एलजेडी के हिस्से में एक सीट आई है. बाकी बची एक सीट सीपीआई एमएल को दी जा सकती है. हालांकि अभी तक इन सीटों का औपचारिक ऐलान होना बाकी है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

तेजस्वी ने कहा था- देर से आएंगे दुरुस्त आएंगे

एक हफ्ते पहले महागठबंधन नेताओं की दिल्ली में हुई बैठक के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा था कि सब कुछ ठीक है. सीटों के ऐलान में देरी पर उन्होंने कहा था, 'हम देर से आएंगे लेकिन दुरुस्त आएंगे. हमने पहले ही कहा था कि ये गठबंधन दिलों का है न कि दलों का गठबंधन है. लगातार हम लोग एकजुट होकर सांप्रदायिक शक्तियों से लड़ रहे हैं. एक ऐसी सरकार बने जो सभी को साथ लेकर चले'

बैठक के बाद कुशवाहा ने कहा था कि सब कुछ तय हो चुका है, लेकिन अभी रणनीति के तहत सीट शेयरिंग का फार्मूला नहीं बताया जा रहा है. हम चाहते हैं कि अभी एनडीए तक कोई भी खबर न पहुंचे. नॉमिनेशन से ठीक पहले सीट शेयरिंग का खुलासा हो जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 20 Mar 2019,09:51 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT