advertisement
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने ट्विटर और फेसबुक पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदलकर उसकी जगह ईश्वर चंद्र विद्यासागर की तस्वीर लगा ली है. उनके साथ-साथ टीएमसी के आधिकारिक पेज और पार्टी नेता डेरेक ओ ब्रायन की भी प्रोफाइल पिक्चर्स इसी तरह बदली हुई दिख रही हैं.
ईश्वर चंद्र विद्यासागर बंगाली दार्शनिक और लेखक थे. ब्रह्म समाज संस्था के सदस्य विद्यासागर का सामाजिक और शैक्षणिक सुधार में बड़ा योगदान माना जाता है. उन्होंने विधवा पुनर्विवाह के मुद्दे पर भी समाज में जागरूकता फैलाने का काम किया था. पश्चिम बंगाल में जवान से लेकर बुजुर्ग तक विद्यासागर को एक प्रेरक शख्सियत मानते हैं.
मंगलवार को कोलकाता में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं और टीएमसी समर्थकों के बीच झड़प हुई थी. बीजेपी पर आरोप लग रहे हैं कि इस झड़प के दौरान उसके कार्यकर्ताओं ने ईश्वर चंद्र विद्यासागर की एक प्रतिमा के साथ तोड़फोड़ की थी.
टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है. इसे उन्होंने विद्यासागर की टूटी हुई प्रतिमा की तस्वीर बताया है. उन्होंने इसे तोड़े जाने का आरोप बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लगाया है.
इसके अलावा डेरेक ओ ब्रायन ने कई वीडियो शेयर कर भी बीजेपी कार्यकर्ताओं पर उपद्रव करने के आरोप लगाए हैं. टीएमसी ने विद्यासागर की प्रतिमा के साथ हुई तोड़फोड़ के मामले पर चुनाव आयोग से बैठक का समय भी मांगा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 15 May 2019,11:04 AM IST