Home Elections TMC के सभी 42 लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी
TMC के सभी 42 लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी
लिस्ट में 15 नए चेहरों को मौका दिया गया है,
क्विंट हिंदी
चुनाव
Published:
i
ममता बनर्जी ने कहा कि इस बार 41% महिलाओं को टिकट दिया गया है
(फोटो:पीटीआई)
✕
advertisement
TMC ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए पश्चिम बंगाल की सभी 42 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. पार्टी ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने लिस्ट जारी करते हुए कहा कि इस बार 41% महिलाओं को टिकट दिया गया है.
लिस्ट में 15 नए चेहरों को मौका दिया गया है, वहीं 17 महिलाओं को भी उम्मीदवार बनाया गया है. तृणमूल कांग्रेस ने 10 मौजूदा सांसदों को इस लिस्ट में जगह नहीं दी है. ममता बनर्जी ने लिस्ट जारी करते हुए राफेल सौदे, कृषि संकट और रोजगार के मुद्दे पर केंद्र सरकार को निशाने पर लिया.
अभिनेत्री मुनमुन सेन को पार्टी ने आसनसोल से मौका दिया है, वहीं कूच बिहार से परेश चंद्र अधिकारी को टिकट दिया है. कोलकाता उत्तर से सुदीप बंद्योपाध्याय को उम्मीदवार बनाया गया है. कोलकाता दक्षिण से माला रॉय पर दांव लगाया गया है.
ये है उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट
दार्जिलिंग- अमर सिंह राई
जलपाईगुड़ी- विजय चंद्र बर्मन
कूचबिहार- परेश चंद्र अधकारी
अलीपुरद्वार- दशरथ तिरके
रायगंज- कन्हाइया लाल अग्रवाल
बालुरघाट- अर्पिता घोष
मालदा उत्तर- मौसम बेनजीर नूर
मालदा- दक्षिण मोअज्जम हुसैन
जंगीपुर-खलीलुर्रहमान
मुर्शिदाबाद-अबू ताहिर खान
बहरमपुर-अपूर्वा सरकार
कृष्णानगर-महुआ मोइत्रा
रानाघाट-रूपाली बिश्वास
बर्दवान पूर्व-सुनील मंडल
बर्दवान दुर्गापुर- मुमताज संघमित्रा
आसनसोल-मुनमुन सेन
बोलपुर-असित माल
बीरभूम-शताब्दी रॉय
बनगांव- ममताबाला ठाकुर
बैरकपुर-दिनेश त्रिवेदी
हावड़ा-प्रसून बंद्योपाध्याय
उलबेड़िया-शाजदा अहमद
श्रीरामपुर- कल्याण बंद्योपाध्याय
हुगली-रत्न दे नाग
आरामबाग- अपरूपा पोद्दार
तमलुक- दिव्येंदु अधकारी
कांथी-शिशिर अधिकारी
घटाल-दीपक अधकारी (देव)
झाड़ग्राम-बीरभाह सोरेन
मेदिनीपुर- मानस भुइयां
पुरुलिया-मृगांक महतो
बांकुड़ा-सुब्रत मुखर्जी
बिष्णुपुर-श्यामल सांतरा
दमदम-सौगत राय
बारासात- काकोली घोष दस्तीदार
बसीरहाट-नुसरत जहां
जयनगर-प्रतिमा मंडल
मथुरापुर-चौधरी मोहन जटुआ
डायमंड हार्बर-अभिषेक बंद्योपाध्याय
जादवपुर-मिमी चक्रवर्ती
कोलकाता दक्षिण-माला रॉय
कोलकाता उत्तर- सुदीप बंद्योपाध्याय
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
2019 लोकसभा चुनाव 7 फेज में होंगे. 11 अप्रैल को पहले फेज की वोटिंग होगी और 19 मई को आखिरी फेज की. चुनाव के नतीजे 23 मई को घोषित किए जाएंगे.