advertisement
पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी के बीच पिछले कुछ दिनों से 'जय श्रीराम' के नारे को लेकर सियासी घमासान देखने को मिल रहा है. इसी क्रम में टीएमसी चीफ और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी से एक सवाल पूछा है. उन्होंने सोमवार को बिष्णुपुर में एक रैली के दौरान पूछा, ''आप बीजेपी बाबू, आप जय श्रीराम बोलते हैं, लेकिन क्या आपने एक भी राम मंदिर बनवाया?''
इससे पहले पीएम मोदी ने अपनी झारग्राम रैली में कहा था, ''झारग्राम की धरती से सभी लोगों को जय श्रीराम. स्पेशली ममता दीदी को भी जय श्री राम.’’ इसके साथ ही उन्होंने कहा था, ''दीदी ने जय श्रीराम का अभिवादन करने भर से ही लोगों को जेल में डालना शुरू कर दिया है. मुझे लगा कि मैं भी डायरेक्ट दीदी को जय श्रीराम बोल दूं, मुझे भी जेल में डाल दें तो यहां के निर्दोष लोग जो जेल में पड़े हैं, मैं उनकी सेवा करूंगा.'' अपनी रैली में पीएम मोदी ने पूछा कि पश्चिम बंगाल में राम नाम लेना भी अपराध हो गया है क्या?
अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, इस मामले में 3 स्थानीय लोगों को हिरासत में लिया गया था, जिनको पूछताछ करने के बाद कुछ घंटों में छोड़ दिया गया था.
‘जय श्रीराम’ नारे को लेकर ममता बनर्जी ने सोमवार को झारग्राम में अपनी रैली के दौरान कहा, ''आप किसी को भी नारे लगाने पर मजबूर नहीं कर सकते. हम भगवान राम का सम्मान करते हैं और जानते हैं कि उन्हें सम्मान देने का सही तरीका क्या है. मैं कभी भी उस नारे को नहीं लगाऊंगी, जिसे बीजेपी लोगों से लगवाना चाहती है.''
ये भी देखें- सरकार बनाने को लेकर विपक्षी पार्टियों में बातचीत जारी: सैम पित्रोदा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 07 May 2019,08:02 AM IST