Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Mizoram election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मिजोरम विधानसभा चुनाव: राज्‍य में 75 फीसदी वोटिंग, अब नतीजे पर नजर

मिजोरम विधानसभा चुनाव: राज्‍य में 75 फीसदी वोटिंग, अब नतीजे पर नजर

मिजोरम विधानसभा चुनाव की वोटिंग की लाइव अपडेट के लिए जुड़े रहिए

क्विंट हिंदी
मिजोरम चुनाव
Updated:
(फोटोः Twitter)
i
null
(फोटोः Twitter)

advertisement

  • मिजोरम में करीब 71 फीसदी वोटिंग
  • राज्य की सभी 40 विधानसभा सीटों के लिए हुई वोटिंग
  • शाम 4 बजे मतदान समाप्‍त
  • इस चुनाव में कुल 209 उम्मीदवार मैदान में. 209 उम्मीदवारों में से 15 महिलाएं
  • वोटों की गिनती 11 दिसंबर को होगी
  • मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल 15 दिसंबर को समाप्त हो रहा है
  • मिजोरम इस वक्त कांग्रेस शासित एकमात्र पूर्वोत्तर राज्य है

आठ जिलों की 40 विधानसभा सीटों के लिए होगी वोटिंग

मुख्य चुनाव अधिकारी आशीष कुंद्रा के मुताबिक, सुरक्षाकर्मियों के साथ चुनाव कर्मी आठ जिलों के 1,164 मतदान केंद्रों के लिए निकल चुके हैं.

उन्होंने कहा कि कुल विधानसभा क्षेत्रों में करीब 40 महिला मतदान केंद्र ऐसे हैं, जहां पुलिस और सुरक्षा कर्मी सहित पूरा स्टाफ महिलाओं का है.

मिजोरम में ये दल हैं चुनाव मैदान में

पूर्वोत्तर में मिजोरम एकमात्र राज्य है, जहां कांग्रेस की सरकार है. राज्य में कांग्रेस 2008 से सत्ता में है और उसकी नजरें तीसरी बार सरकार बनाने पर हैं. साल 2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 34 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के खाते में पांच और मिजोरम पीपुल्स कॉन्‍फ्रेंस की झोली में एक सीट आई थी.

कांग्रेस और मुख्य विपक्षी एमएनएफ ने 40-40 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े किये हैं जबकि बीजेपी 39 सीटों पर मैदान में है.

मिजोरम विधानसभा चुनाव में केवल 15 महिला उम्मीदवार

मिजोरम विधानसभा चुनाव में 209 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. लेकिन इनमें महिला उम्मीदवारों की संख्या केवल 15 है. मतदाताओं के लिहाज से देखा जाए तो प्रदेश में पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाता ज्यादा हैं.

प्रदेश से कभी भी कोई सीट नहीं जीतने वाली बीजेपी ने सबसे ज्यादा छह महिलाओं को चुनाव मैदान में उतारा है. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष जेवी लूना ने बताया कि मिजो महिलाएं पारंपरिक रूप से राजनीति में ज्यादा रुचि नहीं लेती हैं. लेकिन अब वे सामाजिक गतिविधियों में भाग ले रही हैं और उसने सभी राजनीतिक दलों को महिला उम्मीदवारों को चुनाव में उतारने का ज्ञापन दिया था.

बीजेपी के बाद ईसाई मत प्रचारक राजनीतिक दल जोरम थार का स्थान है, जिसने पांच महिलाओं को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं, निवर्तमान सरकार में मंत्री वनलालावम्पुई चावंगथु चुनाव मैदान में कांग्रेस के टिकट से उम्मीदवार हैं.

मिजोरम पीपुल्स मूवमेंट ने दो महिलाओं को उम्मीदवार बनाया है. एनसीपी ने केवल एक महिला को टिकट दिया है. मिजो नेशलन फ्रंट (एम एन एफ) की तरफ से कोई महिला प्रत्याशी चुनाव मैदान में नहीं है.

मिजोरम में वोटिंग शुरू,40 सीटों के लिए चुने जाएंगे विधायक

मिजोरम विधानसभा की 40 सीटों के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. यहां सुबह 7 बजे से ही वोटिंग शुरू होने की व्यवस्था की गई है. मिजोरम में शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है.

मिजोरम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एक मतदान केंद्र फोटो : ANI

मिजोरम में वोटिंग शुरू, वोटिंग के लिए उमड़े लोग

मिजोरम में वोटिंग सुबह सात बजे शुरू हो गई है. राज्य की 40 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. लोग सुबह से ही वोटिंग के लिए लाइन में लगे दिख रहे हैं. पहली बार वोट डालने वाले युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.

फोटो : ANI 

मिजोरम में 47 पोलिंग बूथ संवेदनशील घोषित

चुनाव आयोग ने मिजोरम के 1179 पोलिंग बूथों में से 47 को संवेदनशील घोषित किया है. यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम पर जोर है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मिजोरम में नौ बजे तक 15 फीसदी मतदान

मिजोरम विधानसभा की 40 सीटों के लिए हो रही वोटिंग सुबह सात बजे शुरू हो गई थी. नौ बजे तक वहां 15 फीसदी वोटिंग हो चुकी है.

मिजोरम में सुबह 11 बजे तक 29 फीसदी मतदान

मिजोरम विधानसभा की 40 सीटों के लिए हो रही वोटिंग सुबह सात बजे शुरू हो गई थी. 11 बजे तक वहां 29 फीसदी वोटिंग हो चुकी है.

मिजोरम में तेजी से हो रहा मतदान

मिजोरम में चल रहा मतदान काफी तेजी से हो रहा है. जहां सुबह 9 बजे तक ही 29 फीसदी मतदान हो चुका था, वहीं अब 1 बजे तक यहां 49 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.

106 साल की बुजुर्ग महिला ने डाला वोट

मिजोरम में वोटिंग के लिए लोगों में एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है. यहां से एक 106 साल की बुजुर्ग महिला की एक फोटो सामने आई है, व्हील चेयर पर बैठी यह बुजुर्ग महिला बूथ पर अपने मत का प्रयोग करने पहुंची.

वोट डालने आईं 106 साल की बुजुर्ग महिला(फोटो:ANI)

दोपहर तीन बजे तक 58 फीसदी मतदान दर्ज

मिजोरम में वोटिंग का काम पूरा, अब नतीजे पर नजर

मिजोरम विधानसभा की 40 सीटों पर वोटिंग प्रक्रिया शाम 4 बजे तक चली. अब सबकी निगाहें चुनाव के नतीजे की ओर टिक गई हैं. वोटों की गिनती 11 दिसंबर को होगी.

मिजोरम में करीब 75 फीसदी वोटिंग

मिजोरम विधानसभा चुनाव में बुधवार को 75 फीसदी मतदाताओं ने वोट दिया. चुनाव उपायुक्त सुदीप जैन ने इस बात की जानकारी दी है. पूर्वोत्तर राज्य में सभी 40 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Nov 2018,05:02 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT