advertisement
मुख्य चुनाव अधिकारी आशीष कुंद्रा के मुताबिक, सुरक्षाकर्मियों के साथ चुनाव कर्मी आठ जिलों के 1,164 मतदान केंद्रों के लिए निकल चुके हैं.
उन्होंने कहा कि कुल विधानसभा क्षेत्रों में करीब 40 महिला मतदान केंद्र ऐसे हैं, जहां पुलिस और सुरक्षा कर्मी सहित पूरा स्टाफ महिलाओं का है.
पूर्वोत्तर में मिजोरम एकमात्र राज्य है, जहां कांग्रेस की सरकार है. राज्य में कांग्रेस 2008 से सत्ता में है और उसकी नजरें तीसरी बार सरकार बनाने पर हैं. साल 2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 34 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के खाते में पांच और मिजोरम पीपुल्स कॉन्फ्रेंस की झोली में एक सीट आई थी.
कांग्रेस और मुख्य विपक्षी एमएनएफ ने 40-40 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े किये हैं जबकि बीजेपी 39 सीटों पर मैदान में है.
मिजोरम विधानसभा चुनाव में 209 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. लेकिन इनमें महिला उम्मीदवारों की संख्या केवल 15 है. मतदाताओं के लिहाज से देखा जाए तो प्रदेश में पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाता ज्यादा हैं.
प्रदेश से कभी भी कोई सीट नहीं जीतने वाली बीजेपी ने सबसे ज्यादा छह महिलाओं को चुनाव मैदान में उतारा है. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष जेवी लूना ने बताया कि मिजो महिलाएं पारंपरिक रूप से राजनीति में ज्यादा रुचि नहीं लेती हैं. लेकिन अब वे सामाजिक गतिविधियों में भाग ले रही हैं और उसने सभी राजनीतिक दलों को महिला उम्मीदवारों को चुनाव में उतारने का ज्ञापन दिया था.
बीजेपी के बाद ईसाई मत प्रचारक राजनीतिक दल जोरम थार का स्थान है, जिसने पांच महिलाओं को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं, निवर्तमान सरकार में मंत्री वनलालावम्पुई चावंगथु चुनाव मैदान में कांग्रेस के टिकट से उम्मीदवार हैं.
मिजोरम पीपुल्स मूवमेंट ने दो महिलाओं को उम्मीदवार बनाया है. एनसीपी ने केवल एक महिला को टिकट दिया है. मिजो नेशलन फ्रंट (एम एन एफ) की तरफ से कोई महिला प्रत्याशी चुनाव मैदान में नहीं है.
मिजोरम विधानसभा की 40 सीटों के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. यहां सुबह 7 बजे से ही वोटिंग शुरू होने की व्यवस्था की गई है. मिजोरम में शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है.
मिजोरम में वोटिंग सुबह सात बजे शुरू हो गई है. राज्य की 40 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. लोग सुबह से ही वोटिंग के लिए लाइन में लगे दिख रहे हैं. पहली बार वोट डालने वाले युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.
चुनाव आयोग ने मिजोरम के 1179 पोलिंग बूथों में से 47 को संवेदनशील घोषित किया है. यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम पर जोर है.
मिजोरम विधानसभा की 40 सीटों के लिए हो रही वोटिंग सुबह सात बजे शुरू हो गई थी. नौ बजे तक वहां 15 फीसदी वोटिंग हो चुकी है.
मिजोरम विधानसभा की 40 सीटों के लिए हो रही वोटिंग सुबह सात बजे शुरू हो गई थी. 11 बजे तक वहां 29 फीसदी वोटिंग हो चुकी है.
मिजोरम में चल रहा मतदान काफी तेजी से हो रहा है. जहां सुबह 9 बजे तक ही 29 फीसदी मतदान हो चुका था, वहीं अब 1 बजे तक यहां 49 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.
मिजोरम में वोटिंग के लिए लोगों में एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है. यहां से एक 106 साल की बुजुर्ग महिला की एक फोटो सामने आई है, व्हील चेयर पर बैठी यह बुजुर्ग महिला बूथ पर अपने मत का प्रयोग करने पहुंची.
मिजोरम विधानसभा की 40 सीटों पर वोटिंग प्रक्रिया शाम 4 बजे तक चली. अब सबकी निगाहें चुनाव के नतीजे की ओर टिक गई हैं. वोटों की गिनती 11 दिसंबर को होगी.
मिजोरम विधानसभा चुनाव में बुधवार को 75 फीसदी मतदाताओं ने वोट दिया. चुनाव उपायुक्त सुदीप जैन ने इस बात की जानकारी दी है. पूर्वोत्तर राज्य में सभी 40 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)