Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019"हक की लड़ाई, भले ही गोली मार देते", मुजफ्फरनगर में मुस्लिम वोटर्स-पुलिस के बीच क्या हुआ?

"हक की लड़ाई, भले ही गोली मार देते", मुजफ्फरनगर में मुस्लिम वोटर्स-पुलिस के बीच क्या हुआ?

मीरापुर सहित उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव हुए.

विकास कुमार & अमित सैनी
चुनाव
Updated:
<div class="paragraphs"><p>मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव था. इसी दौरान पुलिस के गन तानने का वीडियो वायरल हुआ</p></div>
i

मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव था. इसी दौरान पुलिस के गन तानने का वीडियो वायरल हुआ

Quint Hindi

advertisement

"पुलिसवाले ने गन तान कहा, पीछे हट जाओ नहीं तो गोली चला दूंगा. मैंने कहा हम वोट डालने जा रहे थे. तुम गोली नहीं चला सकते. पत्थर चलाने की बात झूठी है. खुद को बचाने के लिए पुलिस ऐसा कह रही है."

ये कहना है मुजफ्फरनगर के ककरौली (मीरापुर) की रहने वाली तोहिदा का. उपचुनाव में मतदान के दौरान गन लहराती पुलिस और सामने खड़ी महिला का वीडियो वायरल हुआ था. इसमें जो महिला बार-बार पुलिस से कह रही है कि पुलिस उसे गोली नहीं मार सकती. उसे वोट देने जाना है. उसी का नाम तोहिदा है. क्विंट हिंदी ने तोहिदा और वहां मौजूद अन्य महिलाओं से बात कर जानने की कोशिश की कि मीरापुर उपचुनाव में क्या हुआ? गन लहराने वाले SHO राजीव शर्मा से बात की. प्रशासन से सवाल किए कि पुलिस ने वोटर पर गन क्यों तानी? आखिर में ये भी बताएंगे कि इतना कुछ होने के बाद तोहिदा अपना वोट डाल पाई?

मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर 20 नवंबर को मतदान था. बीजेपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही आरएलडी ने पूर्व विधायक मिथलेश पाल को मैदान में उतारा था. उनके सामने सपा ने संबुल राणा थी. वोट करने का दिन था. इस दौरान ककरौली और आसपास के कई इलाकों से सुबह से ही कई मुस्लिम मतदाताओं के वीडियो सामने आए. शिकायत की गई कि उन्हें वोट नहीं डालने दिया जा रहा. कुछ ने मारपीट का भी आरोप लगाया. क्विंट हिंदी ने ऐसे मतदाताओं से बात की.  जिनमें एक नाम मोहम्मद अब्दुल्ला का है.

"मेरी दाढ़ी-टोपी देख पुलिस ने डंडे मारे, मैं घर लौट आया"  

ककरौली के रहने वाले मोहम्मद अब्दुल्ला ने बताया, मैं सुबह बाइक से वोट डालने गया. मेरे साथ एक बुजुर्ग भी बैठे थे. मैंने जैसे ही गाड़ी खड़ी की. पुलिस ने लाठी भाजना शुरू कर दिया. मेरे पैर में चोट लग गई. मैं वहां से तेजी से नहीं भाग पाया क्योंकि मेरे साथ एक बुजुर्ग थे. मैं बिना वोट दिए घर वापस आ गया. मेरी दाढ़ी और टोपी देखकर पुलिस ने मारा. अगर मैंने गलत जगह गाड़ी पार्क की थी पुलिस कह देती तो मैं गाड़ी हटा लेता. उसमें डंडा मारने की क्या जरूरत थी.

मुजफ्फरनगर के मीरापुर उपचुनाव की तस्वीर. हुश्नजहां ककरौली की रहने वाली हैं

Quint Hindi

ककरौली की ही हुश्नजहां ने बताया, मेरे जेठ का लड़का फरीद वोट देने गया. उसे वोट नहीं देने दिया गया. उस पर डंडा बजाया. जब वह वापस आया तो मोहल्ले के कुछ लोग इकट्ठा हुए और पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध किया.

"हमसे कहा गया, तुम्हारा वोट पड़ गया है घर चली जाओ"

अकीला ने भी कुछ ऐसा ही आरोप लगाया. उन्होंने बताया, हम लोग वोट देने जा रहे थे. रोड पर बहुत सारी पुलिस खड़ी थी. उन्होंने हमें रोक दिया. कहने लगी कि हम तुम्हें नहीं जानें देंगे. तुम्हारा वोट डाल दिया गया है. हमने पूछा कि हम गए ही नहीं तो हमारा वोट किसने डाल दिया. हमारे घर के मर्द गए थे उनपर भी लाठी चार्ज किया गया.

तस्वीर अकीला की है. ये भी ककरौली की रहने वाली हैं

Quint Hindi

ककरौली से ऐसे कई वीडियो वायरल हुए, जिन्हें ट्वीट कर समाजवादी पार्टी ने मुसलमानों को वोट देने से रोकने के आरोप लगाए. चुनाव आयोग से कार्रवाई की भी मांग की. ऐसे ही एक आरोप में दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई. उनपर मतदाताओं के पहचान पत्र चेक करने के आरोप लगे. 

अब वापस महिलाओं पर गन तानने के विवाद पर आते हैं. बताते हैं कि सभी विवादों के बीच इसकी शुरुआत कैसे हुई?

ऊपर अब्दुला, हुश्नजहां और अकीला की बात से पता चलता  है कि वोट देने को लेकर सुबह से ही मुस्लिम मतदाता शिकायत कर रहे थे. गन के सामने खड़ी महिला तोहिदा ने क्विंट हिंदी से बताया,

"हमारे जेठ और उनका लड़का वोट डालने गए थे. उन्हें डंडे मारे गए. जब वह वापस आए तो उन्होंने 10-5 आदमी यहां रोड पर इकट्ठा कर लिए. तब तक पुलिस आ गई. पुलिस ने गाड़ी से उतर डंडा मारना शुरू कर दिया.तब वहां मौजूद लोग इधर-उधर भाग लिए. जिसे कहा जा रहा है कि पत्थरबाजी हुई."

तस्वीर तोहिदा की है. वायरल वीडियो से लिया गया स्क्रीन शॉट

Quint Hindi

"मुझे भले ही गोली मार देते, मैं अपने हक के लिए लड़ रही थी"

तोहिदा ने बताया, इस विवाद के बाद जब हम इधर से वोट डालने जा रहे थे. तब वह एसएचओ खड़े थे. पुलिसवालों के हाथ में पत्थर थे. उन्होंने जेब से बंदूक निकाली और कहा कि पीछे हट जाओ नहीं तो मैं गोली चला दूंगा. हमने कहा, तुम गोली नहीं चला सकते. तुम्हें इतना अधिकार नहीं है. हम वोट डालने जा रहे थे. हम अपना हक मांग रहे हैं. हमें वोट डालने जाना है. लेकिन वह बार-बार कहते रहें कि मैं गोली चला दूंगा. मैं डरी नहीं. वह मुझे भले ही गोली मार देते. लेकिन हम अपने हक के लिए लड़ रहे थे."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पुलिस ने बताया, उपद्रवी ने महिलाओं को आगे कर दिया था 

मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि ककरौली में दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया. वायरल वीडियो पर उन्होंने कहा कि ये आधा वीडियो है. पुलिस पर पथराव किया गया, लेकिन जब ये वीडियो बनाया गया तब उपद्रवी वहां से भाग गए थे. उन्होंने महिलाओं को आगे कर दिया था. इस मामले में दर्ज FIR के मुताबिक,

"दो पक्षों में विवाद हुआ. एक पक्ष समाजवादी पार्टी के लोग थे. दूसरी तरफ AIMIM के. दोनों पक्षों में अपने-अपने प्रत्याशियों को वोट डालने को लेकर विवाद हुआ. पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने."

"दोनों पक्षों के लोगों ने पुलिस पर ही हमला कर दिया. पथराव किया. मौके पर मौजूद प्रभारी निरीक्षक राजीव शर्मा और उनके साथी गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर अफरा-तफरी फैल गई. दोनों तरफ से ट्रेफिक जाम हो गया. गाड़ियों में बैठे महिलाएं और बच्चे डर के मारे चीखने-चिल्लाने लगे. तब पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर लोगों को तीतर-बीतर किया."

SHO राजीव शर्मा ने बताया- मेरे दोनों पैरों में चोट लगी, एक्सरे कराया

क्विंट हिंदी ने वीडियो में दिख रहे ककरौली SHO राजीव शर्मा से  बात की. उन्होंने बताया,

मुझे लेकर कुछ 4 लोग घायल हुए हैं. दो हेड कॉस्टेबल और दो कॉस्टेबल. मैंने अपना मेडिकल कराया. एक्सरे करा कर अभी लौट रहा हूं. मेरे पैर में चोट लगी है. घुटनों के करीब. इस केस में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
राजीव शर्मा, SHO ककरौली

वीडियो के सवाल पर राजीव शर्मा ने कहा, ये तो पोलिंग बूथ से काफी दूर का है. इस संबंध में अधिकारियों ने पूरी स्थिति साफ कर दी है. उन्होंने बयान दे दिया है.

ककरौली विवाद में दर्ज FIR की कॉपी

Quint Hindi

पुलिस पर पत्थरबाजी के आरोप पर तोहिदा ने क्या कहा?

क्विंट हिंदी से बात करते हुए तोहिदा ने कहा, पुलिस पर पत्थरबाजी का आरोप झूठा है.  खुद को बचाने के लिए. पुलिसवाले खुद ईंट लिए हुए थे. जब उन्होंने ईंट ऊठाई तो यहां पर कुछ छोटे-छोटे बच्चे थे. पुलिस को डंडा चलाते देखा तो बच्चों को गुस्सा आया. हालांकि बच्चे बहुत छोटे-छोटे थे. 10-10 साल के. 5-5 साल के.

ककरौली की तस्वीर. पुलिस के हाथ में पत्थर दिख रहा है

Quint Hindi

"पुलिस ने हमारे दरवाजों पर डंडे मारे, गंदी-गंदी गालियां दीं"

वायरल वीडियो के बाद क्या हुआ तोहिदा ने उसके बारे में भी बताया, जब पूरा मामला खत्म हो गया. हम अपने घर आ गए. तो एक गाड़ी पुलिस की आई और मिलीट्री आई. वह कम से कम थे 50.

"वह यहां दरवाजों में डंडे मार कर गए. गाली देते जा रहे थे. बहुत गाली दी. हमें जाने ही नहीं दिया. हम वोट भी नहीं डाल पाए. हम चाहते हैं कि पुलिसवाले के खिलाफ कार्रवाई हो और यहां हमारी बस्ती में किसी के खिलाफ कोई केस दर्ज न हो. हां अगर जेल भेजते हैं तो भेज दें. अखिलेश यादव भाई छुड़ा लेंगे."

इस पूरे विवाद में थाना ककरौली पुलिस ने 28 नामजद 100-120 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया. घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है. अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 21 Nov 2024,07:40 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT