मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मोदी कैबिनेट में 21 सवर्ण तो 27 OBC मंत्री, मुस्लिम समुदाय से जीरो, SC-ST से कितने?

मोदी कैबिनेट में 21 सवर्ण तो 27 OBC मंत्री, मुस्लिम समुदाय से जीरो, SC-ST से कितने?

Narendra Modi New Cabinet: प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार शपथ ली. उनके साथ 71 मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण किया.

क्विंट हिंदी
चुनाव
Published:
<div class="paragraphs"><p>मोदी कैबिनेट में 21 सवर्ण तो 27 OBC मंत्री, मुस्लिम समुदाय से जीरो, SC-ST से कितने?</p></div>
i

मोदी कैबिनेट में 21 सवर्ण तो 27 OBC मंत्री, मुस्लिम समुदाय से जीरो, SC-ST से कितने?

(फोटो-पीटीआई)

advertisement

NDA Govt Formation 2024: प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार पद और गोपनीयता की शपथ ली. उनके साथ 71 मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण किया. इस बार पीएम मोदी की सरकार में जातिगत समीकरण को ध्‍यान में रखते हुए मंत्रिमंडल बनाया गया है.

चलिए आपको यहां बताते हैं कि नई मोदी कैबिनेट में किस जाति समूह से कितने नेताओं को जगह मिली है.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी की नई टीम में इस बार 30 कैबिनेट मंत्री, 5 स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री और 36 राज्य मंत्री शामिल हैं. देश के 24 राज्यों के नेताओं को मोदी कैबिनेट 3.0 में जगह मिली है.

किस जाति समूह को कितना प्रतिनिधित्व?

पीएम मोदी के नए मंत्रिमंडल में 21 सवर्ण, 27 ओबीसी, 10 एससी, 5 एसटी, 5 अल्पसंख्यक मंत्री शामिल हैं. इसमें 18 वरिष्ठ मंत्री भी शामिल हैं. कैबिनेट में एक भी मुस्लिम मंत्री नहीं हैं.

पीएम मोदी के इस नए मंत्रिमंडल में 11 एनडीए सहयोगी दलों से मंत्री बनाए गए हैं. इसमें से 43 ऐसे सांसद मंत्री बने हैं, जो संसद में 3 या उससे अधिक कार्यकाल तक सेवा दे चुके हैं. इसके साथ ही 39 ऐसे मंत्री बनाए गए हैं, जो पहले भी भारत सरकार में मंत्री रह चुके हैं.

पीएम मोदी के इस मंत्रिमंडल में कई पूर्व मुख्यमंत्री, 34 राज्य विधानसभाओं में सेवा दे चुके सदस्य और 23 राज्यों में मंत्री के रूप में काम कर चुके सदस्यों को भी सांसद चुने जाने के बाद जगह दी गई है.

सवर्ण मंत्री

सवर्ण मंत्रियों में अमित शाह, एस. जयशंकर, मनसुख मांडविया, राजनाथ सिंह, जितिन प्रसाद, जयंत चौधरी, धर्मेन्‍द्र प्रधान, रवनीत बिट्टू, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, मनोहर लाल खट्टर, जितेंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह शेखावत, संजय सेठ, राम मोहन नायडू, सुकांत मजूमदार, प्रह्लाद जोशी, जेपी. नड्डा, गिरिराज सिंह, ललन सिंह, सतीश चंद्र दुबे शामिल हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ओबीसी मंत्री

ओबीसी मंत्रियों में सीआर पाटिल, पंकज चौधरी, अनुप्रिया पटेल, बीएल वर्मा, रक्षा खडसे, प्रताप राव जाधव, शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, राव इंद्रजीत सिंह, कृष्णपाल गुर्जर, भूपेंद्र यादव, भगीरथ चौधरी, अन्नपूर्णा देवी, शोभा करंदलाजे, एचडी कुमारस्वामी, नित्यानन्द राय शामिल हैं.

दलित मंत्री

दलित मंत्रियों में देखें तो एसपी बघेल, कमलेश पासवान, अजय टम्टा, रामदास आठवले, वीरेंद्र कुमार, सावित्री ठाकुर, अर्जुन राम मेघवाल, चिराग पासवान, जीतनराम मांझी, रामनाथ ठाकुर शामिल हैं.

आदिवासी मंत्री

वहीं, आदिवासी मंत्रियों में जुएल उरांव, श्रीपद येसो नाइक, सर्बानंद सोनोवाल शामिल हैं.

(इनपुट- आईएनएस)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT