advertisement
कांग्रेस नेता और पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू अपनी पार्टी से नाराज चल रहे हैं. बताया जा रहा है कि पत्नी को मनपसंद सीट पर टिकट न मिलने के चलते सिद्धू ने पार्टी से दूरी बना ली है. पिछले कई दिनों से वो किसी भी कांग्रेस नेता के संपर्क में नहीं हैं. चुनावी माहौल में एक्टिव रहने वाले सिद्धू की पार्टी से इस दूरी पर चर्चाएं भी शुरू हो चुकी हैं. हालांकि अभी तक सिद्धू ने अपनी ऐसी कोई भी नाराजगी जाहिर नहीं की है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक नवजोत सिंह सिद्धू अपनी पत्नी नवजोत कौर को चंडीगढ़ से चुनाव लड़वाना चाहते थे. लेकिन इस सीट पर कांग्रेस ने पवन बंसल को उतारने का फैसला ले लिया. जिसके बाद से ही सिद्धू कुछ उखड़े-उखड़े दिख रहे हैं. अभी तक कांग्रेस ने तय नहीं किया है कि नवजोत कौर को किस सीट से टिकट दिया जाएगा. कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस उन्हें अमृतसर से चुनावी मैदान में उतार सकती है. लेकिन कांग्रेस की नई लिस्ट में अमृतसर से गुरजीत सिंह ओजला का नाम सामने आते ही इस तरह की सभी खबरों पर विराम लग गया.
भले ही सिद्धू के पार्टी नेताओं से दूरी बनाने और खुद को अलग रखने की खबरें सामने आई हों, लेकिन ट्विटर पर सिद्धू लगातार एक्टिव हैं. सिद्धू ट्विटर पर लगातार बीजेपी सरकार और नेताओं को घेरते हुए दिख रहे हैं. अपने ताजा ट्वीट में उन्होंने योगी के मोदी की सेना वाले बयान का जिक्र किया और लिखा कि 'अब समझे योगी जी की आर्मी आपके चुनाव के लिए है, देश की सुरक्षा के लिए नहीं?'
नवजोत सिंह सिद्धू और पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह के रिश्ते भी पिछले कुछ समय से खराब बताए जा रहे हैं. कई मामलों में दोनों नेताओं की राय एक दूसरे से अलग थी. सिद्धू के इमरान खान पर दिए गए बयान के बाद भी दोनों में मतभेद देखा गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined