मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019वाराणसी में मोदी रैली,36 घंटे पहले से ड्यूटी पर शाह, घर-घर न्योता

वाराणसी में मोदी रैली,36 घंटे पहले से ड्यूटी पर शाह, घर-घर न्योता

बीजेपी कर रही 5 लाख लोगों की भीड़ जुटाने का कोशिश

विक्रांत दुबे
चुनाव
Updated:
मोदी की रैली कि लिए वाराणसी में होटल, लॉज और गेस्टहाउस सब हाउसफुल हो चुके हैं
i
मोदी की रैली कि लिए वाराणसी में होटल, लॉज और गेस्टहाउस सब हाउसफुल हो चुके हैं
(फोटो: विक्रांत दुबे/क्विंट हिंदी) 

advertisement

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बीजेपी का सबसे बड़ा सियासी जलसा लगने वाला है. दरअसल 25 और 26 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन और रोड शो में शिरकत करने के लिए देशभर से नमो समर्थक वाराणसी पहुंच रहे हैं. बीजेपी इस इवेंट को ऐतिहासिक बनाना चाहती है, लिहाजा पार्टी ने पूरी ताकत लगा दी है.

पीएम मोदी के नामांकन और रोड शो के लिए बनारसियों को घर-घर न्योता दिया जा रहा है. अमित शाह से लेकर योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम पर नजर बनाए हुए हैं.

(फोटो: BJP)

नामांकन में 5 लाख लोगों की भीड़ जुटाने का कोशिश

नरेंद्र मोदी के नामांकन के लिए बीजेपी ने 5 लाख लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है. इस खास मौके के लिए तैयारी का आलम ये है कि चुनाव के व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार की शाम से ही वाराणसी में डट गए हैं.

बीजेपी ने मोदी के नामांकन को बड़े इंवेट में तब्दील कर दिया है. कोशिश की जा रही है कि जब मोदी बनारस की सड़कों पर उतरें तो इसकी गूंज देश के हर कोने में सुनाई पड़े.

कुल मिलाकर चुनाव के बीच ग्रैंड नॉमिनेशन के जरिए बीजेपी पॉलिटिकल माइलेज लेने की तैयारी में है. इस बड़े आयोजन के लिए बीजेपी के कैप्टन अमित शाह ने मैदान संभाल लिया है. माना जा रहा है कि मोदी के नामांकन में 6 राज्यों के सीएम भी शामिल होंगे.

एक दुकान पर लोगों को मोदी के रोड शो का न्योता देते बीजेपी कार्यकर्ता(फोटो: विक्रांत दुबे/क्विंट हिंदी) 

बनारसियों को भी दिया न्योता

नरेंद्र मोदी के नामांकन और रोड शो के लिए बीजेपी एक हफ्ते से तैयारियों में जुटी हुई है. देशभर के कार्यकर्ताओं ने बनारस में डेरा डाल दिया है. मोदी समर्थक बनारस की सड़कों, गलियों और चौक-चौराहों पर न्योता बांट रहे हैं.

हाथों में निमंत्रण पत्र लेकर कार्यकर्ता लोगों के घरों-दुकानों में जा रहे हैं और रोड शो में शामिल होने की अपील कर रहे हैं. इन कार्यकर्ताओं में कई ऐसे हैं जो गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा और देश के दूसरे राज्यों से पहुंचे हैं. बीजेपी चाहती है कि बनारसी नामांकन या रोड शो में शिरकत करें ना करें, लेकिन अपने घरों से जरूर निकलें.

इस बीच कार्यकर्ताओं और नेताओं की आमद के चलते बनारस के लगभग सभी होटल, लॉज और गेस्ट हाउस बुक हो चुके हैं. बाहर से आने वाले नेता और कार्यकर्ता, स्थानीय पदाधिकारियों के घरों में ठहरे हुए हैं.

बीजेपी पीएम मोदी के रोड शो में ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने की कोशिश में है(फोटो: विक्रांत दुबे/क्विंट हिंदी) 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नामांकन से पहले गंगा आरती और दर्शन पूजन

तय कार्यक्रम के मुताबिक, 26 अप्रैल को नरेंद्र मोदी का नामांकन होगा. इससे एक दिन पहले यानी 25 अप्रैल को मोदी वाराणसी में रोड शो करेंगे. मोदी बनारस के लंका स्थित मालवीय प्रतिमा का माल्यार्पण करने के बाद रोड शो शुरू करेंगे और ये रोड शो गोदौलिया पर जाकर खत्म होगा.

मोदी एक खुली गाड़ी में सवार होंगे. उनके रथ को खासतौर से कमल के फूलों से सजाया जाएगा. 25 क्विंटल गुलाब की पंखुड़ियों की बौछार होगी. देश के सभी राज्यों के नमो समर्थक अपनी पारंपरिक वेशभूषा में मौजूद रहेंगे. वहीं बनारसी घंटा-घड़ियाल से लेकर शंख-डमरू के साथ रोड शो का हिस्सा बनेंगे.

पीएम मोदी का काफिला BHU से शुरू होकर शहर के पुराने हिस्सों से होते हुए दशाश्वमेध घाट पर जाकर खत्म होगा. इसके बाद पीएम मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन कर गंगा आरती में शामिल होंगे. इसी तरह नामांकन जुलूस मलदहिया स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा को नमन कर निकलेगा जो कचहरी पर जाकर खत्म होगा.

पूर्वांचल और बिहार पर नजर

मोदी के ग्रैंड नॉमिनेश के जरिए बीजेपी उत्तर प्रदेश में विरोधियों को अपनी सियासी हैसियत दिखाना चाहती है. खासतौर से एसपी-बीएसपी गठबंधन को. बीजेपी की नजरें पूर्वांचल की 26 सीटों के साथ यूपी से सटे बिहार की छह सीटों पर भी है. इन सीटों पर छठवें और सातवें चरण में वोट डाले जाएंगे. पार्टी की कोशिश है कि मोदी के नॉमिनेशन के बाद इस इलाके में साल 2014 की तरह माहौल बनाया जाए.

इस तरह के रोड शो का कितना असर होता है, विधानसभा चुनाव के दौरान देखने को मिला था. मोदी तीन दिनों तक बनारस की सड़कों पर घूमे और देखते ही देखते विरोधियों का सूपड़ा साफ हो गया था. बीजेपी को फिर से उसी चमत्कार का भरोसा है. मोदी के रोड शो और नामांकन को कवर करने के लिए देश-दुनिया से मीडियाकर्मी वाराणसी पहुंच चुके हैं. मीडियाकर्मियों के लिए बीजेपी ने खास इंतजाम किए हैं. कैंटोमेंट स्थित एक होटल में हाईटेक सुविधाओं से लैस मीडिया सेंटर बनाया गया है.

ये भी देखें: क्या यूपी में कांग्रेस और एसपी के बीच ‘अघोषित गठबंधन’ है?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 24 Apr 2019,11:45 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT