advertisement
लोकसभा चुनाव 2019 खत्म होने के ठीक बाद रिलीज हुए एग्जिट पोल के अनुमानों ने बीजेपी को बहुमत तक पहुंचा दिया है. लेकिन विपक्षी दलों ने एग्जिट पोल के इन नतीजों को सिरे से खारिज कर दिया. विपक्षी दलों में तृणमूल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, उमर अब्दुल्ला और तेजस्वी यादव जैसे नेताओं ने इसे लेकर ट्वीट किया.
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक्जिट पोल को लेकर एक ट्वीट करते हुए इसे बाजार की मजबूरी बताया. उन्होंने लिखा, एग्जिट से पहले बाजार की अपनी मजबूरियां एग्जिट पोल के नाम से बेची जाती हैं. संघ समर्थित संस्थानों और संसाधनों की मदद से वंचितो के मनोविज्ञान से खेलना इनका पुराना हथियार है.इसे खारिज करें. हम जीत रहे हैं. स्ट्रॉन्ग रूम पर कड़ी निगरानी रखे. गंदे खेल के माहिर लोगों की चाल कामयाब ना हो.
एग्जिट पोल में बिहार की 40 सीटों में से एनडीए को सबसे ज्यादा सीटें मिलती दिख रही हैं. कई एग्जिट पोल ने बिहार में एनडीए को 30 से ज्यादा सीटों का अनुमान लगाया है. जिसके जवाब में तेजस्वी यादव ने यह ट्वीट किया है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी एग्जिट पोल्स पर रिएक्शन दिया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, “मैं एग्जिट पोल गॉसिप पर भरोसा नहीं करती. इस गॉसिप के जरिए हजारों ईवीएम में हेरफेर करने या बदलने का गेम प्लान है. मैं सभी विपक्षी दलों से एकजुट, मजबूत और निर्भीक होने की अपील करती हूं. हम इस लड़ाई को मिलकर लड़ेंगे.”
आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने एग्जिट पोल को गलत बताया. उन्होंने लिखा, दोबारा एग्जिट पोल लोगों की नब्ज पकड़ने में नाकामयाब रहे. एग्जिट पोल्स ने साबित कर दिया है कि वह जमीनी हकीकत से काफी दूर हैं. हमें भरोसा है कि गैर बीजेपी दल केंद्र में सरकार बनाने जा रहे हैं.
एग्जिट पोल्स को लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्विटर पर लिखा, ‘सभी एग्जिट पोल गलत नहीं हो सकते! टीवी बंद करने का, सोशल मीडिया से दूर जाने का टाइम आ गया है. देखना होगा कि 23 मई को चुनाव नतीजे आने के बाद पृथ्वी अपनी धुरी पर घूमती है कि नहीं.'
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने भी एग्जिट पोल पर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, मैं मानता हूं कि सभी एग्जिट पोल गलत हैं. ऑस्ट्रेलिया में पिछले हफ्ते 56 अलग-अलग एग्जिट पोल गलत साबित हुए. भारत में कई लोग अपने वोट की सही जानकारी नहीं देते हैं, क्योंकि उन्हें पता नहीं होता कि जिसे वोट दिया उनकी सरकार बनेगी या नहीं. असली नतीजों के लिए 23 तारीख का इंतजार करें.
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने भी एग्जिट पोल पर सवाल खड़े किए. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'किसी EXIT Poll ने गठबंधन को UP में 56 सीट दिया, किसी ने 17 दिया, किसी ने 11 लेकिन भक्तों की तरह TV वाले भी नारा लगा रहे हैं आयेगा तो मोदी ही'
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 20 May 2019,12:04 PM IST