advertisement
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू 23 मई को लोकसभा चुनाव नतीजे घोषित होने के मद्देनजर गैर-बीजेपी सरकार गठन करने की कोशिशों में लगे हैं. इसे लेकर नायडू ने शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से लेकर एनसीपी चीफ शरद पवार, सीपीआईएम नेता सीताराम येचुरी, समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव और बीएसपी चीफ मायावती समेत कई विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात की.
विपक्ष को एकजुट करने के लिए अलग-अलग स्तर पर कोशिशें तेज हो गई हैं. एक तरफ चंद्रबाबू नायडू गैर-बीजेपी दलों को साधने में जुटे हैं, तो वहीं केसीआर तीसरे मोर्चे की तैयारी में लगे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आखिरी चरण का चुनाव खत्म होने से पहले ही सरकार बनाने को लेकर आश्वस्त हैं. लेकिन इसके बीच राजधानी दिल्ली में कुछ और भी पक रहा है. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू दिल्ली आकर चुनाव बाद का समीकरण साधने में जुटे हैं.
शुक्रवार को नायडू ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सीपीआई नेता सीताराम येचुरी, एनसीपी नेता शरद पवार, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और वरिष्ठ नेता शरद यादव से मुलाकात की.
हालांकि, अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि इन मुलाकातों का नतीजा क्या रहा और विपक्षी दलों के इन बड़े नेताओ से नायडू की क्या बात हुई. लेकिन इतना तय है कि इन मुलाकातों के जरिए कोशिश ये हो रही है कि अगर एनडीए बहुमत से चूकी तो पहले ही ऐसी तैयारी हो कि महागठबंधन सरकार बनाने का दावा मजबूती से पेश कर सकें.
चंद्रबाबू एक जमाने में एनडीए के संयोजक रहे. गठबंधन की गांठों को कसने की कला वे अच्छी तरह से जानते हैं. दरअसल, नायडू के लिए ये अग्निपरीक्षा है. गैर बीजेपी सरकार आने की स्थिति में वो आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने और राष्ट्रीय राजनीति में अपनी अहमियत बनाए रखना चाहते हैं.
बीजेपी और कांग्रेस को चुनाव में स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने की चर्चा के बीच क्षेत्रीय दलों को अपनी हैसियत बढ़ती दिख रही है. क्षेत्रीय दलों का 200 से ज्यादा सीटों पर प्रभाव है, ऐसे में क्षेत्रीय दलों को अपनी ताकत का एहसास है.
चुनाव बाद समीकरण साधने में अकेले चंद्र बाबू नायडू सक्रिय नहीं है, केसीआर और स्टालिन मुलाकात ने भी विपक्षी नेताओं में खलबली मचाई है.
तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने जनवरी महीने में ही फेडरल फ्रंट बनाने का विचार दिया था. इसे लेकर केसीआर भी पूरी सक्रियता के साथ लगे हुए हैं. बीते 13 मई को केसीआर ने डीएमके चीफ स्टालिन से मुलाकात की थी. हालांकि, स्टालिन ने केसीआर से मुलाकात में कांग्रेस के साथ बने रहने की ही बात कही. इससे पहले 6 मई को केसीआर ने सत्ता समीकरण को लेकर कर्नाटक के सीएम कुमारस्वामी केरल के सीएम पिनराई विजयन से भी बातचीत की थी.
23 मई को सोनिया गांधी ने गैर एनडीए दलों की बैठक भी बुलाई है. ऐसे में लगता है कि लड़ाई किंग बनने से ज्यादा किंग मेकर बनने की हो गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined