मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नामांकन के बाद बोले पीएम मोदी, ऐसा रोड शो सिर्फ काशी में ही मुमकिन

नामांकन के बाद बोले पीएम मोदी, ऐसा रोड शो सिर्फ काशी में ही मुमकिन

वाराणसी में पीएम मोदी का रोड शो 

क्विंट हिंदी
चुनाव
Updated:
(फोटो: Twitter)
i
null
(फोटो: Twitter)

advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के लिए वाराणसी से अपना नामांकन दाखिल कर लिया है. इस दौरान पीएम के साथ एनडीए और बीजेपी के कई बड़े नेता भी मौजूद रहे. नामांकन से ठीक पहले पीएम मोदी ने वाराणसी में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. गुरुवार को पीएम मोदी ने वाराणसी में एक मेगा रोड शो निकाला. जिसमें कई बड़े बीजेपी नेताओं के अलावा हजारों समर्थकों ने हिस्सा लिया.

मोदी ने महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रोड शो की शुरुआत की. ये रोड शो लंका इलाके से अस्सी, शिवाला, सोनारपुरा, मदनपुरा, गोदौलिया होकर दशाश्वमेध घाट पर खत्म हुआ. यहां मोदी गंगा आरती में शामिल हुए.

वाराणसी से रवाना हुए पीएम मोदी

पीएम मोदी वाराणसी में रोड शो और नमांकन के बाद अब लौट रहे हैं. उन्हें अब मध्य प्रदेश में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करना है. इसके बाद पीएम मोदी शाम को महाराष्ट्र में मौजूद रहेंगे.

लोग कह रहे हैं मोदी जी तो जीत गए, वोट नहीं करोगे तो चलेगा: पीएम

पीएम मोदी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, कुछ लोग ऐसा माहौल बनाने में लगे हैं कि मोदी जी तो जीत गए और वोट नहीं करोगे तो चलेगा. कृपा करके ऐसे लोगों की बातों में न आएं. मतदान आपका हक है, लोकतंत्र का उत्सव है. देश को मजबूत करने के लिए ज्यादा से ज्यादा मतदान करना चाहिए.

पीएम मोदी बोले, फिर मिला काशीवासियों का आशीर्वाद

पीएम मोदी ने अपने नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मैं काशीवासियों का आभार व्यक्त करता हूं कि 5 साल बाद फिर एक बार काशीवासियों ने मुझे आशीर्वाद दिया है. मां गंगा के आशीर्वाद से भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए काशीवासी संकल्पबद्ध है. कल जैसा रोड शो सिर्फ काशी में ही हो सकता है.’

पीएम मोदी ने दाखिल किया नामांकन

पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से अपना नामांकन दाखिल कर लिया है. इस दौरान उनके साथ कई एनडीए नेता मौजूद रहे. पीएम ने नामांकन दाखिल करते हुए महिला प्रस्तावक के पैर भी छुए. पीएम मोदी ने नामांकन से पहले कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने कहा कि चुनाव कोई लड़ाई नहीं है. ये देश का त्योहार है.

नामांकन दाखिल करने पहुंचे पीएम मोदी

डीएम दफ्तर पहुंचे पीएम मोदी

पीएम मोदी अपना नामांकन दाखिल करने के लिए वाराणसी के डीएम ऑफिस पहुंच चुके हैं. यहां उनके साथ राजनाथ सिंह, अमित शाह, प्रकाश सिंह बादल, उद्धव ठाकरे सहित एनडीए के कई बड़े नेता मौजूद हैं.

वाराणसी कलेक्टर ऑफिस पहुंचे एनडीए नेता

पीएम मोदी के नामांकन के लिए एनडीए के कई बड़े नेता वाराणसी कलेक्टर ऑफिस पहुंच चुके हैं. कलेक्टर ऑफिस में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, उद्धव ठाकरे सहित कई नेता मौजूद हैं.

पीएम मोदी ने की नामांकन से पहले पूजा

पीएम मोदी ने वाराणसी में अपने नामांकन से ठीक पहले काल भैरव मंदिर में जाकर पूजा की. अब पीएम मोदी कुछ ही देर में वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

पीएम मोदी ने किया कार्यकर्ताओं को संबोधित

  • बनारस में अब मीडिया की टीआरपी खत्म हो गई है
  • मीडिया ने मान लिया कि अब मोदी जीत गया, इसीलिए यहां कवर करने नहीं आएंगे
  • हर उम्मीदवार लोकतंत्र को मजबूत बनाने आया है, कोई हमारा दुश्मन नहीं है
  • राजनीति में दोस्ती और प्रेम जरूरी है, जो खत्म होता जा रहा है. हमें वो प्रेम वापस लाना है
  • जिसे जो गाली देनी है वो सारी मोदी के खाते में पोस्ट कर दो, मैं कूड़े कचरे का खाद बना देता हूं
  • चुनाव कोई जंग नहीं है. हम दिल जीतने निकले हैं, दल तो अपने आप ही जीत जाएगा
  • बनारस का चुनाव ऐसा होना चाहिए कि इस पर पॉलिटिकल पंडितों को किताब लिखनी पड़े

नया भारत आतंकवाद को कड़ा जवाब देना जानता है: मोदी

वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि आतंक की चुनौती को एक पल के लिए भी कम आंकना देश के लिए अन्याय है. नया भारत आतंकवाद को कड़ा जवाब देता है.

मोदी रोड शो और गंगा आरती के बाद प्रबुद्धजनों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आतंकवाद अब जम्मू-कश्मीर के छोटे से हिस्से में सिकुड़ कर रह गया, क्योंकि नया भारत आतंकवाद को कड़ा जवाब देना जनता है.

मोदी ने कहा, "मैं बहुत पहले काशी आया था तो उस समय एयरपोर्ट से शहर तक आने वाले रास्ते को देखकर बहुत दुख हुआ था. शहर में पहुंचा तो बार-बार बिजली के लटकते तारों से सामना हुआ. मन में विचार उठा, यहां गंदगी के ढेर क्यों हैं." मोदी ने आगे कहा, "आज कह सकता हूं कि हम सभी की कोशिश और बाबा के आशीर्वाद से काशी के बदलाव को काशीवासियों समेत पूरा देश अनुभव कर रहा है."

वाराणसी में मोदी की चुनावी रैली, बोले- ‘पिछले 5 सालों में कोई आतंकी हमला नहीं हुआ’

वाराणसी में पीएम मोदी ने कहा, “पिछले 5 सालों में भारत में किसी शहर, किसी पवित्र स्थान या मंदिर पर कोई आतंकी हमला नहीं हुआ है. इतना बड़ा कुंभ का मेला सुख शांति के साथ देश ने अनुभव किया. आतंकवाद अब जम्मू-कश्मीर के बहुत थोड़े से दायरे में सिमटकर रह गया है.”

मोदी ने कहा, “पुलवामा में उन्होंने हमारे 40 जवानों को शहीद किया था. इस हमले के बाद उसी क्षेत्र में अब तक 42 आतंकियों को ठिकाने लगाया जा चुका है. ये हमारा काम करने का तरीका है.”

'काशी ने मुझे आतंकियों को उन्हीं की भाषा में जवाब देने का साहस दिया'

वाराणसी में पीएम मोदी ने कहा, काशी ने मुझे सिर्फ सासंद ही नहीं, प्रधानमंत्री का आशीर्वाद दिया. मुझे आतंकियों को उन्हीं की भाषा में जवाब देने का साहस दिया. हमने उन्हें बता दिया कि नया भारत सहता और कहता नहीं है, वो आतंक को मुंह तोड़ जवाब देता है.”

वाराणसी में मोदी की चुनावी रैली, बोले- ‘मेरा एक ही मंत्र है, इंडिया फर्स्ट...’

वाराणसी में रोड शो और गंगा आरती के बाद पीएम मोदी जनता को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान मोदी ने कहा, “चाहे कुछ भी हो जाएं, देशहित के अलावा किसी और का हित नहीं सोचूंगा. चाहे वो पुलवामा का संकट हो, उरी की घटना हो या फिर मेरे जीवन का अन्य कोई पल. मेरा एक ही मंत्र है और वही मंत्र लेकर मैं जीया हूं. राष्ट्र प्रथम, इंडिया फर्स्ट.”

वाराणसी: दशाश्वमेघ घाट पर गंगा आरती करते हुए पीएम मोदी

दशाश्वमेघ घाट पर पीएम मोदी ने की गंगा आरती

दशाश्वमेघ घाट पर गंगा आरती के लिए पहुंचे पीएम मोदी

वाराणसी में पीएम मोदी का रोड शो लंका से अस्सी, शिवाला, सोनारपुरा, मदनपुरा, गोदौलिया से होकर दशाश्वमेध घाट पहुंचकर खत्म हो गया है. अब मोदी दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल हो गए हैं. उनके साथ यूपी सीएम योगी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, यूपी बीजेपी चीफ महेंद्र नाथ पांडे भी मौजूद हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वाराणसी में रोड शो के दौरान मोदी की एक झलक

रोड शो के बाद गंगा आरती में शामिल होंगे पीएम मोदी

वाराणसी में 6 किमी लंबे रोड शो के बाद पीएम मोदी दशाश्वमेघ घाट पर गंगा आरती में शामिल होंगे. मदन मोहन मालवीय की मूर्ति पर माल्‍यार्पण के बाद से मोदी का रोड शो जारी है. काफिले में चल रही अन्य गाड़ियों में बीजेपी और एनडीए के वरिष्ठ नेता मौजूद हैं.

कुछ देर में रोड शो दशाश्वमेघ घाट पर पहुंचने की उम्मीद है. गंगा आरती के दौरान यहां घाट पर एक अलग ही नजारा होता है. मोदी के स्वागत में घाट को पूरी तरह से फूलों से सजाया जा चुका है.

दशाश्वमेघ घाट का नजारा(फोटो: ANI) 

वाराणसी: अस्सी और शिवाला से मोदी रोड शो की तस्वीरें

आज वाराणसी में मोदी का रोड शो जारी, कल करेंगे नामांकन

वाराणसी: मोदी रोड शो की कुछ झलकियां

PM ने पंडित मदन मोहन की मूर्ति पर किया माल्यार्पण

पीएम मोदी ने बीएचयू गेट पर पंडित मदन मोहन की मूर्ति पर माल्यार्पण कर दिया है. उनके साथ सीएम योगी, अमित शाह समेत पार्टी के कई बड़े पार्टी मौजूद हैं. मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद यहीं से रोड शो शुरू हो गया है. ये रोड शो गुदौलिया से गुजरता हुआ दशाश्वमेघ घाट तक जाएगा.

रोड शो के बाद मोदी दशाश्वमेघ घाट पर करेंगे गंगा आरती

थोड़ी देर में शुरू होगा मोदी रोड शो

पीएम मोदी का रोड शो कुछ देर में शुरू होने की संभावना है. मोदी के पहुंचने से पहले ही हजारों लोगों की भीड़ पहुंच गई है. रोड शो की शुरुआत से पहले मोदी BHU के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद मोदी का रोड शो शहर के लंका इलाके से लेकर गुदौलिया से गुजरता हुआ दशाश्वमेघ घाट तक जाएगा.

BJP के टॉप नेताओं के अलावा केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल और निर्मला सीतारमण समेत बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और शासित राज्यों के मुख्यमंत्रीगण भी इस शो में शामिल हो सकते हैं.

वाराणसी में रोड शो से पहले मोदी का ट्वीट

वाराणसी में रोड शो से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा, "बांदा और दरभंगा में रैली करने के बाद अब मैं काशी आ रहा हूं."

वाराणसी: मोदी रोड शो से पहले उमड़ी लोगों की भीड़

वाराणसी में मोदी रोड शो से पहले BHU के बाहर का दृश्य

नामांकन के लिए BJP ने 5 लाख लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा

बीजेपी ने मोदी के नामांकन को बड़े इंवेट में तब्दील कर दिया है. कोशिश की जा रही है कि जब मोदी बनारस की सड़कों पर उतरें तो इसकी गूंज देश के हर कोने में सुनाई पड़े. आज वाराणसी में रोड शो के बाद शुक्रवार को मोदी यहां से नामांकन करेंगे. नामांकन के लिए बीजेपी ने 5 लाख लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है. इस खास मौके के लिए तैयारी का आलम ये है कि चुनाव के व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार की शाम से ही वाराणसी में डट गए हैं.

वाराणसी में मोदी रोड शो से पहले की कुछ झलकियां

6 किलोमीटर लंबा रोड शो

पीएम मोदी अपने नामांकन से पहले रोड शो करने जा रहे हैं. उनका यह रोड शो काफी ग्रैंड तरीके से आयोजित किया जाएगा. इसके लिए सैकड़ों समर्थक जुटने भी शुरू हो चुके हैं. पीएम मोदी का यह रोड शो करीब 6 किलोमीटर तक चलेगा.

6 राज्यों के सीएम लेंगे हिस्सा

वाराणसी में होने वाले पीएम मोदी के रोड शो में सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा कई राज्यों के सीएम हिस्सा लेंगे. बताया जा रहा है कि इस रोड शो में कुल 6 राज्यों के सीएम हिस्सा लेंगे.

पीएम मोदी के रोड के लिए सजा वाराणसी

4 बजे से शुरू होगा रोड शो

पीएम मोदी का रोड शो आज शाम 4 बजे से शुरू होगा. जिसमें बीजेपी के कुछ बड़े नेता भी शामिल हो सकते हैं. पीएम का रोड शो पंडित मदन मोहन मालवीय प्रतिमा से शुरू होगा और दशाश्वमेध घाट पर जाकर खत्म होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 25 Apr 2019,01:08 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT