advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल लोकसभा सीट से प्रज्ञा सिंह ठाकुर को बीजेपी की उम्मीदवार बनाए जाने का बचाव किया है. इसेक साथ ही उन्होंने कहा कि यह कदम कांग्रेस को भारी पड़ने वाला है.
पीएम मोदी ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा, ''आपने बिना सबूत के, दुनिया में 5,000 साल तक जिस महान संस्कृति और परंपरा ने 'वसुधैव कुटुम्बकम्' का संदेश दिया, 'सर्वे भवन्तु सुखिन:' का संदेश दिया, जिस संस्कृति ने 'एकम् सद् विप्रा: बहुधा वदन्ति' का संदेश दिया, ऐसी संस्कृति को आतंकवादी कह दिया. यह संकेत (प्रज्ञा का चुनाव लड़ना) कांग्रेस को भारी पड़ेगा.''
पीएम मोदी ने कहा कि अगर अमेठी और रायबरेली के उम्मीदवार जमानत पर हों तो चर्चा नहीं होती, लेकिन भोपाल का उम्मीदवार जमानत पर हो तो बहुत बड़ा तूफान खड़ा कर दिया जाता है. गौरतलब है कि भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार प्रज्ञा सिंह ठाकुर 2008 के मालेगांव ब्लास्ट केस में जमानत पर हैं. बॉम्बे हाई कोर्ट ने साल 2017 में प्रज्ञा सिंह ठाकुर को जमानत दी थी.
कोर्ट ने महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गनाइज्ड क्राइम एक्ट (MCOCA) के तहत प्रज्ञा के खिलाफ आरोप हटा लिए थे, लेकिन अनलॉफुल एक्टिविटीज (प्रिवेंशन) एक्ट के तहत प्रज्ञा के खिलाफ आरोप नहीं हटाए गए.
ये भी देखें: हेमंत करकरे पर प्रज्ञा ने वापस लिया बयान, लेकिन ट्विस्ट के साथ
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 20 Apr 2019,10:16 AM IST