advertisement
लोकसभा चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने एक वीडियो ट्टीट किया है, जिसमें उनकी सरकार की उपलब्धियों का बखान किया गया है. पीएम ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- ‘मैं अकेला नहीं हूं, हर इंसान जो भ्रष्टाचार से लड़ रहा है, गंदगी और सामाजिक बुराईयों से लड़ रहा है, वो चौकीदार है. वो हर इंसान जो देश की प्रगति के लिए काम कर रहा है वो देश का चौकीदार है.
पीएम मोदी के इस ट्वीट के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्टीट कर पीएम मोदी पर कटाक्ष किया है. राहुल गांधी ने एक फोटो ट्वीट किया है, जिसमें पीएम मोदी के साथ नीरव मोदी, मेहुल चौकसी, विजय माल्या की तस्वीर नजर आ रही हैं. फोटो के कैप्शन मेंं लिखा है- #मैं भी चौकीदार.
बीजेपी का ये कैंपेन वीडियो 31 मार्च के एक प्रोग्राम के लिए है, जिसमें लोगों को पीएम मोदी से जुड़ने का न्योता दिया जा रहा है.
चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने तरीके से चुनाव प्रचार कर रही हैं. पीएम मोदी ने इस छोटे से वीडियो के जरिए अपनी सरकार की उपलब्धियां लोगों को बताने की कोशिश की है.
ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: BJP उम्मीदवारों की पहली लिस्ट का आज होगा ऐलान
कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कई राजनेताओं, खिलाड़ियों, अभिनेताओं से आम चुनावों में ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को वोट डालने को प्रोत्साहित करने का आग्रह किया.
ये भी पढ़ें-
मोदी के ट्वीट पर बोले अखिलेशः दिल खुश हुआ, मतदान करें-नया PM चुनें
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 16 Mar 2019,10:23 AM IST