advertisement
7 अप्रैल को मणिपुर में पीएम मोदी की रैली हुई. इस रैली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 42 सेकेंड के इस वीडियो में ये दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी की रैली से लोग भाग रहे हैं और पुलिस के सिपाही उन लोगों को रोकने की कोशिश कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इंफाल के हेप्टा कांजी बंग मैदान में दोपहर 3 बजे आना था और रैली में पीएम का भाषण सुनने के लिए लोग 1 बजे ही इकट्ठा हो गए. मणिपुर के मंत्री बिस्वजीत सिंह ने शाम 4 बजे ये घोषणा की कि पीएम मोदी एक घंटे में पहुंचने वाले हैं.
जब लोगों ने वहां से जाने की कोशिश की तो पुलिस ने दरवाजे बंद करने की कोशिश की. इसके बाद हुई भगदड़ में 2 महिलाएं भी घायल हो गईं.
पीएम मोदी ने अपने भाषण में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमले किए. कांग्रेस पर आरोप लगाए कि इतने साल पूर्वोत्तर में शासन करने के बावजूद यहां कोई विकास नहीं किया.
पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने अपने किए वादे निभाने में फेल रही और कांग्रेस सिर्फ झूठ और गलत आश्वासन देने में एक्सपर्ट है. पीएम का वादा है कि बीजेपी मणिपुर को स्पोर्ट्स हब बनाने के लिए यहां नेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाएगी.
मणिपुर की 2 लोकसभा सीटों पर 11 और 18 अप्रैल को वोटिंग होगी.
(ये खबर सुंजू बाचस्पतिमयूम की है जो मणिपुर के स्थानीय पत्रकार हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined