Home Elections शपथ ग्रहण समारोह: मोदी के बाद राजनाथ, शाह और स्मृति ने ली शपथ
शपथ ग्रहण समारोह: मोदी के बाद राजनाथ, शाह और स्मृति ने ली शपथ
पीएम मोदी और उनके मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह
क्विंट हिंदी
चुनाव
Updated:
i
PM Narendra Modi Shapath Grahan Samaroh LIVE
(फोटोः ANI)
✕
advertisement
नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में मोदी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
इसके अलावा राजनाथ सिंह, अमित शाह, सदानंद गौड़ा, निर्मला सीतारमण और नितिन गडकरी ने भी नवगठित केंद्र सरकार में केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ ली.
PM Modi Shapath Grahan Samaroh LIVE Updates in Hindi
पीएम मोदी ने किया शहीदों को नमन
पीएम मोदी ने अपने शपथ ग्रहण समारोह की सुबह वॉर मेमोरियल पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने यहां तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ मिलकर शहीद जवानों को नमन किया. इस मौके पर उनके साथ रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद रहीं.
पीएम मोदी ने दी महात्मा गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि
पीएम मोदी ने अपने शपथ ग्रहण समारोह से पहले गुरुवार सुबह राजघाट और अटल स्मृति स्थल पहुंचकर महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजयेपी को श्रद्धांजलि दी.
राजघाट पर पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते पीएम मोदी(फोटो:PTI)
अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते पीएम मोदी(फोटो:PTI)
भूटान के पीएम पहुंचे भारत, विदेश सचिव ने किया वेलकम
पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए कई देशों के नेता भारत पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में भूटान के पीएम लोते शेरिंग भी भारत पहुंच चुके हैं. विदेश सचिव विजय गोखले उन्हें रिसीव करने पहुंचे.
(फोटो:ANI)
शपथ ग्रहण से पहले मोदी-शाह की मीटिंग
नई मोदी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह से पहले अमित शाह पीएम मोदी से मिलने पहुंचे हैं. दोनों के बीच 7 लोक कल्याण मार्ग पर पिछले कुछ समय से बातचीत चल रही है. इससे पहले भी दोनों नेताओं ने मंत्रिमंडल गठन पर चर्चा की थी.
दिल्ली पहुंचे थाइलैंड के राजदूत
थाइलैंड के विशेष राजदूत ग्रिसंदा बूनार्क पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं. भारत में थाइलैंड के एंबेसेडर ने इस मौके पर कहा कि हम यहां भारत के भव्य लोकतंत्र को सेलिब्रेट करने आए हैं.
(फोटो:ANI)
शपथ ग्रहण समारोह के लिए दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एजवाइजरी
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए ट्रैफिक एजवाइजरी जारी की गई है. जिसमें बताया गया है कि आज राजधानी की कौन-कौन सी सड़कें बंद होंगी.
शिवसेना नेता अरविंद सावंत को मिलेगा मंत्री पद
मोदी सरकार में शिवसेना के एक नेता को मंत्री पद मिलने जा रहा है. इस बात का खुलासा शिवसेना नेता संजय राउत ने किया है. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरेने मंत्री पद के लिए अरविंद सावंत का नाम दिया है. वह आज मंत्री पद की शपथ लेंगे. राउत ने बताया कि ये पहले से ही तय हो चुका है कि हर सहयोगी दल से एक नेता को मंत्री पद मिलेगा.
शपथ ग्रहण समारोह के लिए दिल्ली पहुंचे म्यांमार के राष्ट्रपति
पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए विदेशी मेहमान दिल्ली पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में अब म्यांमार के राष्ट्रपति यू विन मिंत भी दिल्ली पहुंच चुके हैं.
(फोटो:ANI)
श्रीलंका के राष्ट्रपति पहुंचे दिल्ली
श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना भी दिल्ली पहुंच चुके हैं. वो शाम को अन्य देशों के नेताओं के साथ राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे.
हरसिमरत कौर और बाबुल सुप्रियो लेंगे मंत्री पद की शपथ
पंजाब के भठिंडा से सांसद हरसिमरत कौर और पश्चिम बंगाल के आसनसोल से सांसद चुने गए बाबुल सुप्रीयो मंत्री पद की शपथ लेंगे. नई मोदी सरकार में इन दोनों सांसदों को मंत्री बनने का मौका दिया गया है.
धर्मेंद्र प्रधान और नकवी करेंगे पीएम मोदी से मुलाकात
बीजेपी नेता धर्मेंद्र प्रधान और मुख्तार अब्बास नकवी पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे. शपथ ग्रहण समारोह से ठीक पहले शाम करीब 4:30 बजे दोनों नेता पीएम से मिलेंगे. इस मुलाकात में मंत्री पद को लेकर चर्चा हो सकती है.
पीयूष गोयल और भूपेंद्र यादव ने की अमित शाह से मुलाकात
शपथ ग्रहण से ठीक पहले बीजेपी नेताओं के पीएम मोदी और अमित शाह से मिलने का सिलसिला शुरू हो चुका है. अब बीजेपी नेता पीयूष गोयल और भूपेंद्र यादव ने अमित शाह के घर पहुंचकर उनसे मुलाकात की है. उनके अलावा अब बीजेपी नेता सदानंद गौड़ा और गिरिराज सिंह भी पीएम मोदी से मिलने पहुंचेंगे.
शपथ ग्रहण के लिए पहुंच रहे पुलवामा शहीदों के परिवार
पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए पुलवामा हमले में शहीद जवानों के परिवार भी पहुंच रहे हैं. इस हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान सुदीप बिसवास के परिजन भी दिल्ली पहुंचे हैं.
बीजेपी नेता मनसुख लाल मांडविया ने दिया पीएम मोदी को धन्यवाद
बीजेपी नेता मनसुख लाल मांडविया को मंत्री पद दिया गया है. इसके लिए उन्होंने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह ने दोबारा भरोसा जताया है. जिसके लिए मैं उनको धन्यवाद देना चाहता हूं.
शपथ ग्रहण 2019: मोदी से शाम 4:30 बजे मिलेंगे पासवान
एनडीए की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के मुखिया रामविलास पासवान पीएम नरेंद्र मोदी से शाम 4:30 बजे मुलाकात करने वाले हैं. पीएम मोदी वैसे कई सांसदों से मुलाकात कर रहे हैं, जो उनकी मंत्रिपरिषद में जगह पा सकते हैं.
Oath Ceremony: मोदी से मिलने वालों में संतोष गंगवार, जितेंद्र सिंह और नित्यानंद राय भी शामिल
बीजेपी नेताओं को आए फोन, पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात
बीजेपी के नेताओं को मंत्री पद के लिए लगातार फोन आ रहे हैं. इसी क्रम में बीजेपी नेता अर्जुन राम मेघवाल, निरंजन ज्योति, प्रकाश जावड़ेकर और संतोष गंगवार जैसे नेताओं को भी पीएम से मुलाकात के लिए बुलाया गया है.
उत्तराखंड के हरिद्वार से बीजेपी सांसद रमेश पोखरियाल निशंक को भी दिल्ली से फोन आया है. उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह का फोन आया है और मुझे शाम को पीएम मोदी के साथ मुलाकात के लिए बुलाया गया है.
रामेश्वर तेली, किरण रिजिजू मोदी मंत्रिमंडल में होंगे शामिल
असम के सांसद रामेश्वर तेली और अरुणाचल प्रदेश के सांसद किरण रिजिजू मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होंगे. लोकसभा चुनाव में जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज शाम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.
Oath-taking Ceremony: ये होगी मोदी की टीम, आ चुका है फोन
जिन लोगों को मंत्री पद के लिए अमित शाह का फोन आया है उनमें सुषमा स्वराज, पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमण, धर्मेंद्र प्रधान, रविशंकर प्रसाद, किरण रिजिजू, सदानंद गौड़ा, जितेंद्र सिंह, मुख्तार अब्बास नकवी, स्मृति ईरानी, अर्जुनराम मेघवाल, रामदास अठावले (आरपीआई), बाबुल सुप्रियो, साध्वी निरंजन ज्योति, हरसिमरत कौर बादल, अकाली दल, संतोष गंगवार, प्रह्लाद जोशी, मनसुख मंडाविया, राव इंद्रजीत, रमेश पोखरियाल, पुरुषोत्तम रुपाला, कृष्ण पाल गुर्जर, सुरेश अंगादि, जी किशन रेड्डी, देबश्री चौधरी जैसे नेता शामिल हैं.
मोदी कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे सुखबीर सिंह बादल
मोदी कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल दिल्ली पहुंच चुके हैं. बादल ने कहा, “ये खुशी का विषय है कि नई सरकार बन रही है. देश को एक मजबूत सरकार की जरूरत थी और देश को मजबूत सरकार मिलने जा रही है.’
मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए बॉलीवुड ब्रिगेड तैयार
रजनीकांत, कंगना रनौत, अनिल कपूर, अनुपम खेर और करण जौहर, उन कलाकारों में से हैं जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे.
Oath Ceremony | मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे बॉलीवुड एक्टर जितेंद्र
बॉलीवुड एक्टर जितेंद्र पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने दिल्ली पहुंच चुके हैं. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘ये ऐतिहासिक क्षण है. मैं मोदीजी की प्रशंसक हूं. मुझे लगता है कि देश सुरक्षित हाथों में है.’
PM Narendra Modi Shapath Grahan Samaroh LIVE। शाह बनेंगे मंत्री
गुजरात बीजेपी चीफ जीतू वघानी ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को मोदी कैबिनेट में शामिल होने की बधाई दी है.
प्रधानमंत्री मोदी की भावी मंत्रियों के साथ बैठक खत्म
सरकार में शामिल नहीं होगी जेडीयूः नीतीश कुमार
जनता दल यूनाइटेड सरकार में शामिल नहीं होगी. नीतीश कुमार ने कहा है कि बीजेपी से मिले प्रस्ताव के बाद जेडीयू ने सरकार से बाहर रहने का फैसला किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी की ओर से जेडीयू को एक मंत्री बनाए जाने का प्रस्ताव दिया गया था. लेकिन जेडीयू कम से कम दो मंत्री पद दिए जाने पर अड़ी हुई थी. इसी नाराजगी के चलते जेडीयू ने सरकार से बाहर रहने का फैसला किया है.
Oath-taking Ceremony | शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे राजनाथ सिंह
शपथ ग्रहण 2019: पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होने राष्ट्रपति भवन पहुंचे एक्टर रजनीकांत
Modi Oath Ceremony | शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे नीतीश कुमार
मोदी शपथ ग्रहण | राष्ट्रपति भवन पहुंचे पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और एलके आडवाणी
Oath Ceremony | दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पहुंचे राष्ट्रपति भवन
शपथ ग्रहण 2019: मोदी कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व विदेश सचिव एस. जयशंकर भी मौजूद
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी पहुंची राष्ट्रपति भवन
Modi Oath Ceremony | शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंची सुषमा स्वराज
Swearing In Ceremony | साइकिल पर सवार होकर शपथ लेने पहुंचे अर्जुन राम मेघवाल
शपथ से पहले मोदी का ट्वीट
Swearing In Ceremony | राष्ट्रपति भवन पहुंचे नरेंद्र मोदी
शपथ ग्रहण 2019: मंच पर राजनाथ सिंह के साथ बैठे मोदी
Oath-taking Ceremony | प्रधानमंत्री पद की शपथ ले रहे हैं नरेंद्र मोदी
शपथ ग्रहण 2019: लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी
Swearing In Ceremony | राजनाथ सिंह ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ
Oath-taking Ceremony | अमित शाह ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ
Oath-taking Ceremony | नितिन गडकरी ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ
(फोटोः ANI)
Oath-taking Ceremony | सदानंद गौड़ा ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ
सदानंद गौड़ा(फोटोः ANI)
अहमदाबादः टीवी पर पीएम मोदी की मां हीराबेन ने घर से देखा शपथ ग्रहण
Oath-taking Ceremony | निर्मला सीतारमण ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ
(फोटोः ANI)
Oath-taking Ceremony | रामविलास पासवान ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ
(फोटोः ANI)
Shapath Grahan 2019 | रविशंकर प्रसाद ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ
(फोटोः ANI)
Shapath Grahan 2019 | हरसिमरत कौर बादल ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ
(फोटोः ANI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Shapath Grahan 2019 | नरेंद्र सिंह तोमर ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ
(फोटोः ANI)
Shapath Grahan 2019 | पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ
शपथ ग्रहण 2019: थावर चंद गहलोत ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ
(फोटोः ANI)
Shapath Grahan 2019 | रमेश पोखरियाल ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ
(फोटोः ANI)
Shapath Grahan 2019 | अर्जुन मुंडा ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ
(फोटोः ANI)
Shapath Grahan 2019 | स्मृति ईरानी ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ
(फोटोः ANI)
Modi Oath Ceremony | हर्षवर्धन ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ
(फोटोः ANI)
शपथ ग्रहण 2019: प्रकाश जावड़ेकर ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ
(फोटोः ANI)
शपथ ग्रहण 2019: पीयूष गोयल ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ
(फोटोः ANI)
शपथ ग्रहण 2019: धर्मेंद्र प्रधान ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ
(फोटोः ANI)
Shapath Grahan 2019 | मुख्तार अब्बास नकवी ने ली मंत्री पद की शपथ
(फोटोः ANI)
शपथ ग्रहण 2019: प्रह्लाद जोशी ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ
(फोटोः ANI)
शपथ ग्रहण 2019: महेंद्र नाथ पांडेय ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ
(फोटोः ANI)
Shapath Grahan 2019 | अरविंद सावंत ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ
(फोटोः ANI)
Shapath Grahan 2019 | गिरिराज सिंह ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ
(फोटोः ANI)
Shapath Grahan 2019 | गजेंद्र सिंह शेखावत ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ
(फोटोः ANI)
Shapath Grahan 2019 | संतोष गंगवार ने ली राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार पद की शपथ
(फोटोः ANI)
शपथ ग्रहण 2019: राव इंद्रजीत सिंह ने ली राज्य मंत्री पद की शपथ
(फोटोः ANI)
शपथ ग्रहण 2019: श्रीपाद यशो नाईक ने ली राज्य मंत्री पद की शपथ
(फोटोः ANI)
शपथ ग्रहण 2019: जितेंद्र सिंह ने ली राज्य मंत्री पद की शपथ
(फोटोः ANI)
Shapath Grahan 2019 | किरेण रिजिजू ने ली राज्य मंत्री पद की शपथ
(फोटोः ANI)
Shapath Grahan 2019 | प्रह्लाद पटेल ने ली राज्य मंत्री पद की शपथ
(फोटोः ANI)
Shapath Grahan 2019 | राजकुमार सिंह ने ली राज्य मंत्री पद की शपथ
(फोटोः ANI)
शपथ ग्रहण 2019: हरदीप सिंह पुरी ने ली राज्य मंत्री पद की शपथ
(फोटोः ANI)
शपथ ग्रहण 2019: मनसुख लक्ष्मणभाई मांडविया ने ली राज्य मंत्री पद की शपथ
(फोटोः ANI)
शपथ ग्रहण 2019: फग्गन सिंह कुलस्ते ने ली राज्य मंत्री पद की शपथ
(फोटोः ANI)
शपथ ग्रहण 2019 | अश्विनी कुमार चौबे ने ली राज्यमंत्री पद की शपथ
(फोटोः ANI)
Oath Ceremony | अर्जुन राम मेघवाल ने ली राज्य मंत्री पद की शपथ
(फोटोः ANI)
Oath Ceremony | रिटायर्ड जनरल वी.के. सिंह ने ली राज्य मंत्री पद की शपथ
(फोटोः ANI)
शपथ ग्रहण 2019ः कृष्ण पाल गुर्जर ने ली राज्य मंत्री पद की शपथ
(फोटोः ANI)
Shapath Grahan 2019 | राव साहिब पाटिल दानवे ने ली राज्य मंत्री पद की शपथ
(फोटोः ANI)
शपथ ग्रहण 2019 | गंगापुरम किशन रेड्डी ने ली राज्यमंत्री पद की शपथ
(फोटोः ANI)
शपथ ग्रहण 2019 | पुरुषोत्तम रूपाला ने ली राज्य मंत्री पद की शपथ
(फोटोः ANI)
शपथ ग्रहण 2019ः रामदास अठावले ने ली राज्य मंत्री पद की शपथ
(फोटोः ANI)
शपथ ग्रहण 2019ः साध्वी निरंजन ज्योति ने ली राज्य मंत्री पद की शपथ
(फोटोः ANI)
शपथ ग्रहण 2019ः बाबुल सुप्रियो ने ली राज्य मंत्री पद की शपथ
(फोटोः ANI)
शपथ ग्रहण 2019 | संजीव बालियान ने ली राज्य मंत्री पद की शपथ
(फोटोः ANI)
शपथ ग्रहण 2019 | धोत्रे संजय श्यामराव ने ली राज्य मंत्री पद की शपथ
(फोटोः ANI)
शपथ ग्रहण 2019 | अनुराग ठाकुर ने ली राज्य मंत्री पद की शपथ
(फोटोः ANI)
शपथ ग्रहण 2019 | सुरेश अंगाडी ने ली राज्य मंत्री पद की शपथ
(फोटोः ANI)
शपथ ग्रहण 2019 | नित्यानंद राय ने ली राज्य मंत्री पद की शपथ
(फोटोः ANI)
शपथ ग्रहण 2019 | रतन लाल कटारिया ने ली राज्य मंत्री पद की शपथ
(फोटोः ANI)
शपथ ग्रहण 2019ः वी मुरलीधरन ने ली राज्य मंत्री पद की शपथ
(फोटोः ANI)
शपथ ग्रहण 2019ः रेणुका सिंह सरुता ने ली राज्य मंत्री पद की शपथ
(फोटोः ANI)
शपथ ग्रहण 2019 | सोम प्रकाश ने ली राज्य मंत्री पद की शपथ
(फोटोः ANI)
शपथ ग्रहण 2019 | रामेश्वर तेली ने ली राज्य मंत्री पद की शपथ
(फोटोः ANI)
शपथ ग्रहण 2019 | प्रताप चंद्र सारंगी ने ली राज्य मंत्री पद की शपथ
(फोटोः ANI)
शपथ ग्रहण 2019 | कैलाश चौधरी ने ली राज्य मंत्री पद की शपथ
(फोटोः ANI)
शपथ ग्रहण 2019 | देबाश्री चौधरी ने ली राज्य मंत्री पद की शपथ
(फोटोः ANI)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)