मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019यूपी में बीएसपी अकेले लड़ेगी उपचुनाव: सूत्र

यूपी में बीएसपी अकेले लड़ेगी उपचुनाव: सूत्र

देश की राजनीति से जुड़े हर अपडेट्स

क्विंट हिंदी
चुनाव
Updated:
(फोटोः IANS)
i
null
(फोटोः IANS)

advertisement

लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों के बाद देश की राजनीति में तेज हलचल है. जहां एनडीए के नेता जीत के उत्साह में दिख रहे हैं, वहीं विपक्षी नेता हार पर मंथन कर रहे हैं. इस बीच विपक्ष की कई पार्टियों के बीच से कलह की खबरें भी आ रही हैं. ऐसे में सियासी गलियारों के हर अहम अपडेट के लिए इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहिए.

यूपी में बीएसपी अकेले लड़ेगी उपचुनाव: सूत्र

लोकसभा चुनाव में एसपी-बीएसपी गठबंधन का प्रदर्शन निराशाजनक रहने के बाद बीएसपी के राज्य में होने वाले उपचुनाव में अकेले लड़ने की खबरें सामने आई हैं.

गोवा विधानसभा स्पीकर के लिए राजेश पाटणेकर का नाम फाइनल

बीजेपी ने गोवा विधानसभा स्पीकर के लिए बिचोलिम से विधायक राजेश पाटणेकर का नाम फाइनल किया है.

स्पेशल NIA कोर्ट ने प्रज्ञा सिंह ठाकुर को दिया ये निर्देश

स्पेशल NIA कोर्ट ने 2008 के मालेगांव ब्लास्ट की आरोपी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को हफ्ते में कम से कम एक बार कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया. बता दें कि प्रज्ञा सिंह ठाकुर मध्य प्रदेश के भोपाल से सांसद चुनी गई हैं.

(फोटो: ANI)

एनएसए डोभाल को मिला कैबनेट का दर्जा

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को कैबिनेट का दर्जा दिया गया है. उनका कार्यकाल अगले पांच सालों के लिए बढ़ा दिया गया है. वो एनएसए के तौर पर ही काम करते रहेंगे.

डीटीसी और मेट्रो में महिलाएं करेंगी फ्री में सफर: केजरीवाल

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली में डीटीसी और मेट्रो में सभी महिलाएं मुफ्त में सफर करेंगी. जिसका पूरा खर्चा दिल्ली सरकार उठाएगी. केजरीवाल ने कहा कि अगले 2-3 महीने में मुफ्त यात्रा सेवा लागू हो जाएगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रवि शंकर प्रसाद ने संभावा कार्यभार

केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने नई मोदी सरकार में बतौर संचार मंत्री कामकाज संभाल लिया है. वो सोमवार सुबह मंत्रालय गए और वहां कार्यभार लिया.

(फोटो:PTI)

स्मृति ईरानी ने संभाली जिम्मेदारी

मोदी सरकार 2 में अमेठी से राहुल गांधी को हराने वाली स्मृति ईरानी को महिला और बाल विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जिसके बाद अब ईरानी ने अपने ऑफिस पहुंचकर कामकाज संभाल लिया है. यहां पहुंचने पर अधिकारियों ने उनका स्वागत किया.

(फोटो:ANI)

साइकिल से मंत्रालय पहुंचे हर्षवर्धन

नई मोदी सरकार के स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने भी अपना कामकाज संभाल लिया है. सोमवार सुबह हर्ष वर्धन साइकिल से मंत्रालय तक पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने अपने ऑफिस जाकर कामकाज संभाला.

(फोटो:PTI)

मायावती ने बुलाई पार्टी नेताओं की बैठक

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) प्रमुख मायावती सोमवार को दिल्ली में पार्टी नेताओं और सांसदों के साथ बैठक करेंगी. इस बैठक में लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बारे में भी चर्चा होगी. इस बैठक में कई बीएसपी कार्यकर्ता भी शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि बैठक में कई अहम फैसले भी लिए जा सकते हैं.

ममता रखे पद की गरिमा का खयाल: बाबुल सुप्रियो

केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने जय श्री राम के नारों को लेकर ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा, ममता एक अनुभवी नेता हैं, लेकिन उनका व्यवहार काफी बुरा हो चुका है. उन्हें अपने पद की गरिमा का खयाल रखना चाहिए. उन्हें कुछ दिन का आराम लेना चाहिए. बंगाल में बीजेपी की मौजूदगी से वह काफी दुखी हैं. सोशल मीडिया पर बनने वाले मीम का कारण वो खुद हैं. हमने ममता को गेट वेल सून वाले कार्ड भेजे हैं. दीदी के साथ कुछ तो है जो ठीक नहीं चल रहा है और उन्हें उसका जवाब देना होगा.

सियाचिन के दौरे पर राजनाथ सिंह

नई मोदी सरकार में पहली बार बतौर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज सियाचिन ग्लेशियर जाएंगे. यहां वो सेना के बड़े अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे. इसके अलावा राजनाथ श्रीनगर का भी दौरा करेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 03 Jun 2019,07:49 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT