advertisement
लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों के बाद देश की राजनीति में तेज हलचल है. जहां एनडीए के नेता जीत के उत्साह में दिख रहे हैं, वहीं विपक्षी नेता हार पर मंथन कर रहे हैं. इस बीच विपक्ष की कई पार्टियों के बीच से कलह की खबरें भी आ रही हैं. ऐसे में सियासी गलियारों के हर अहम अपडेट के लिए इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहिए.
चुनाव आयोग जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का ऐलान अमरनाथ यात्रा के बाद करेगा. कश्मीर में लोकसभा चुनाव बाकी राज्यों के साथ ही हुए थे.
एनडीए की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी के चिराग पासवान ने गिरिराज सिंह के इफ्तार पार्टी पर किए गए ट्वीट पर जवाब दिया है. चिराग ने लिखा, "हमारी पार्टी की स्थपाना से ही सबका साथ,सबका विकास,सबका विश्वास का मूल मंत्र पार्टी के आत्मा से जुड़ा हुआ है. मुझे खुशी है कि इस मूल मंत्र को आदरणीय मोदी जी ने भी दोहराया है. त्योहार मनाने से समाज में समरस्ता आती है. इस तरह के प्रश्न भारत की परम्परा पर उंगलियां उठाते है.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने गिरिराज सिंह से विवादास्पद बयान देने से बचने को कहा है. सिंह ने बिहार सीएम नीतीश कुमार और दूसरे नेताओं के इफ्तार पार्टी में जाने को लेकर एक ट्वीट किया था.
पीएम मोदी, सभी सीएम, गवर्नर, लेफ्टिनेंट गवर्नर और केंद्रीय मंत्रियों से 15 जून को मुलाकात करेंगे. इसी दिन नीति आयोग की गवर्निंग परिषद की मीटिंग होगी.
गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, रेल मंत्री पियूष गोयल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ बैठक कर रहे हैं.
महाराष्ट्र में कांग्रेस के बड़े नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल ने विधानसभा सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया है. पाटिल पिछले कुछ दिनों से पार्टी से नाराज बताए जा रहे थे. वह नेता विपक्ष पद से पहले ही इस्तीफा दे चुके थे. जानकारी के मुताबिक, पाटिल के साथ 3 कांग्रेस विधायक पार्टी छोड़ सकते हैं.
राधाकृष्ण विखे पाटिल का बीजेपी में शामिल होना लगभग तय माना जा रहा है.
महाराष्ट्र में कांग्रेस के बड़े नेता राधा कृष्ण विखे पाटिल ने विधानसभा सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया है. पाटिल पिछले कुछ दिनों से पार्टी में नाराज बताए जा रहे हैं. वो पहले ही नेता विपक्ष पद से इस्तीफा दे चुके हैं. जानकारी के मुताबिक पाटिल के साथ 3 और कांग्रेस विधायक पार्टी छोड़ सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए बड़ा झटका साबित होगा.
क्विंट ने उन विधायकों से बातचीत करने की कोशिश की लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. हालांकि विधायकों ने ये जरूर कहा कि तस्वीर जल्द साफ होगी. राधाकृष्ण विखे पाटिल का बीजेपी में शामिल होना लगभाग तय है. उत्तर महाराष्ट्र की राजनीति में विखे पाटिल बड़ा नाम हैं.
आंध्र प्रदेश के पूर्व मंत्री जेसी दिवाकर रेड्डी ने राजनीति से सन्यास लेने का फैसला किया है. उन्होंने लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद ये फैसला लिया. उन्हें टीडीपी के टिकट से अनंतपुरम से उम्मीदवार बनाया गया था.
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता बाबुल सुप्रियो ने कहा है कि टीएम ने उनका नंबर लीक कर दिया है और उन्हें लगातार ममता बनर्जी जिंदाबाद के नारे वाले मैसेज आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि टीएमसी चाहे कुछ भी कर ले हम ये सब झेलने को तैयार हैं.
शिवसेना नेता और नई मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री बने अरविंद सावंत ने जिम्मेदारी संभाल ली है. उन्होंने मंगलवार को अपने ऑफिस पहुंचकर कामकाज संभाला. सावंत को मोदी सरकार में भारी उद्योग मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
मायावती के बाद अब अखिलेश यादव ने भी अकेले लड़ने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि अगर रास्ते अलग-अलग हैं तो उसका स्वागत करते हैं और सभी को बधाई देते हैं. समाजवादी पार्टी भी 11 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी. चुनाव तारीखों की घोषणा होते ही हम भी तैयारी शुरू करेंगे.
मायावती के अकेले चुनाव लड़ने वाले फैसले के बाद अखिलेश यादव ने भी गठबंधन से अलग होकर चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा है कि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों में एसपी की ही सरकार बनेगी.
मायावती के अकेले उपचुनाव लड़ने की खबरों के बाद अब अखिलेश यादव ने भी कहा है कि वो अपने संसाधनों पर चुनाव लड़ेंगे. हालांकि गठबंधन को लेकर सवालों पर अखिलेश बचते नजर आए. उन्होंने नया प्लान लेकर आगे की लड़ाई लड़ने की बात कही.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 04 Jun 2019,10:22 AM IST