advertisement
नई मोदी सरकार के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि अगर हम अर्थव्यवस्था में बदलाव चाहते हैं तो इंडियन फॉरेन पॉलिसी को बाहरी पहुलुओं पर फोकस करना होगा. भारत के बाहर बिजनेस करने के लिए पार्टनरशिप और मैकेनिज्म पर काम करना होगा.
लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों के बाद देश की राजनीति में तेज हलचल है. जहां एनडीए के नेता जीत के उत्साह में दिख रहे हैं, वहीं विपक्षी नेता हार पर मंथन कर रहे हैं. इस बीच विपक्ष की कई पार्टियों के बीच से कलह की खबरें भी आ रही हैं. ऐसे में सियासी गलियारों के हर अहम अपडेट के लिए इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहिए.
शिवसेना नेता संजय राउत ने लोकसभा के डिप्टी स्पीकर पद के लिए दावा पेश किया है. उन्होंने कहा है कि ये पद शिवसेना को ही मिलना चाहिए. उन्होंने कहा, हमारी ये डिमांड नहीं है, ये हमारा नेचुरल क्लेम और हक है.
शिवसेना नेता संजय राउत ने राम मंदिर निर्माण को लेकर भी मोदी सरकार को एक कड़ा संदेश दिया है. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि अब राम मंदिर निर्माण शुरू कर देना चाहिए, अगर ऐसा नहीं होता तो देश हम पर भरोसा करना छोड़ देगा. अभी बीजेपी के पास 303 सांसद हैं, शिवसेना के पास 18 और एनडीए के पास 350 से ज्यादा सांसद हैं. इसके अलावा मंदिर निर्माण के लिए क्या चाहिए?
मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने पीएम मोदी से मुलाकात की. कमलनाथ ने दिल्ली आकर पीएम मोदी के आवास पहुंचकर उनसे मुलाकात की. बताया गया कि इस दौरान दोनों नेताओं में राज्य के कई मुद्दों पर चर्चा हुई.
पीएम मोदी ने कार्टून के रूप में ट्विटर पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो ताड़ासन योग करते दिख रहे हैं. इस वीडियो में पीएम मोदी ताड़ासन के बारे में समझाते हुए दिख रहे हैं. पीएम ने योग दिवस से पहले ये वीडियो शेयर किया है.
लोकसभा चुनाव के बाद से ही पंजाब कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं दिख रहा है. अब नवजोत सिंह सिद्धू ने खुलकर बयानबाजी की है. सिद्धू ने कहा कि उन्हें निशाना बनाया जा रहा है. उन्हें हार का जिम्मेदार भी बताया जा रहा है.
तेलंगाना में कांग्रेस को उस समय बड़ा झटका लगा, जब उसके 12 विधायकों ने गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष पी श्रीनिवास रेड्डी से मुलाकात की और सत्तारूढ तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के साथ कांग्रेस विधायक दल के विलय को लेकर उन्हें अर्जी दी है.
शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने गृह मंत्री अमित शाह से नई दिल्ली में गुरुवार को मुलाकात की. इस मुलाकात में सुखबीर सिंह ने शाह से गुरु नानक देव की 550वीं जयंती पर पाकिस्तान के श्री ननकाना साहिब में नगर कीर्तन आयोजित करने की मांग की है.
सुखबीर सिंह बादल ने कहा, "हम गुरू नानक देव की 550वीं जयंती पर होने वाले कार्यक्रमों से संतुष्ट हैं. लेकिन हम इसमें एक और प्रोग्राम जोड़ना चाहते हैं. हम इस मौके पर भारत से पाकिस्तान में स्थित श्री ननकाना साहिब तक एतिहासिक नगर कीर्तन करना चाहते हैं. हमारा आग्रह है कि वो (केंद्र सरकार) इस नगर कीर्तन के सफल आयोजन के लिए पाकिस्तान की सरकार से जल्द से जल्द बातचीत करें."
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरुवार को दिल्ली मेट्रो और डीटीसी बस में महिलाओं के फ्री सफर के प्रस्ताव पर कहा, "ये योजनाएं ऐसे नहीं बनाई जाती हैं कि आप इसकी पहले घोषणा कर दें और फिर प्रपोजल बनाए." उन्होंने कहा, बीजेपी सभी महिलाओं के साथ है. अगर संभव है, तो हम महिलाओं के लिए कुछ भी करेंगे. यही बात उन्होंने अवैध कॉलोनियों के मामले में कही.
पंजाब कांग्रेस में सीएम अमरिंदर सिंह और मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के बीच तकरार के बीच पंजाब कैबिनेट में फेरबदल कर दिया गया है. नवजोत सिंह सिद्धू को शहरी विकास की जगह अब ऊर्जा मंत्रालय सौंप दिया गया है. चार मंत्रियों को छोड़कर, सभी राज्य मंत्रियों के विभागों में कुछ बदलाव किया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीति आयोग के पुनर्गठन की मंजूरी दे दी है. पीएम मोदी की अध्यक्षता में राजीव कुमार उपाध्यक्ष के तौर पर बने रहेंगे. अन्य सदस्यों में वीके सारस्वत, रमेश चंद औक डॉ. वीके पॉल भी अपने पद पर बने रहेंगे.
पीएम 15 जून को नीति आयोग की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. पीएम मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग गर्वनिंग काउंसिल की यह पांचवीं बैठक होगी.
सवाल उठने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का नाम संसदीय मामलों की चार और कैबिनेट कमेटियों में नाम जोड़ दिया गया है. राजनाथ का नाम कैबिनेट कमेटी ऑन पॉलिटिकल अफेयर्स और कैबिनेट कमेटी ऑन इन्वेस्टमेंट एंड ग्रोथ में शामिल किया गया है. जबकि इससे पहले राजनाथ सिंह को सिर्फ कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी और कैबिनेट कमेटी ऑन इकनॉमिक अफेयर्स में शामिल किया गया था.
बता दें, राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ठीक बाद शपथ ली थी. परंपरा के हिसाब से प्रधानमंत्री के ठीक बाद शपथ लेने वाले मंत्री को सरकार में नंबर 2 माना जाता है. आम तौर पर नंबर 2 का मंत्री ही प्रधानमंत्री की गैरमौजूदगी में कैबिनेट और पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की अध्यक्षता करता है.
कांग्रेस ने तेलंगाना में सत्तारूढ़ टीआरएस में शामिल होने वाले अपने 18 में से 12 विधायकों के पार्टी छोड़ने के तौर तरीके को ‘दिन दहाड़े लोकतंत्र की हत्या’ करार दिया. पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि यह जनादेश की हत्या है जिसके लिए तेलंगाना की जनता कभी माफ नहीं करेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 06 Jun 2019,11:03 AM IST