advertisement
लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों के बाद देश की राजनीति में तेज हलचल है. जहां एनडीए के नेता जीत के उत्साह में दिख रहे हैं, वहीं विपक्षी नेता हार पर मंथन कर रहे हैं. इस बीच विपक्ष की कई पार्टियों के बीच से कलह की खबरें भी आ रही हैं. ऐसे में सियासी गलियारों के हर अहम अपडेट के लिए इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहिए.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगी. मोदी 30 मई को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. ममता ने कहा है कि मैंने दूसरे मुख्यमंत्रियों से बात की और जाने का फैसला किया.
लोकसभा चुनाव में आरजेडी के खराब प्रदर्शन के बाद तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर उठ रहे सवालों के बीच तेज प्रताप ने तेजस्वी का बचाव किया है. तेज प्रताप ने अपने ट्विटर और फेसबुक पर लिखा, "जिसको तेजस्वी के नेतृत्व पे कोई शक है वो राजद पार्टी छोर दे."
कर्नाटक में लोकसभा चुनावों के बाद से बिगड़ी स्थिति संभालने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और के सी वेणुगोपाल बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए हैं. आजाद और वेणुगोपाल सीएम कुमारास्वामी के साथ ही राज्य में कांग्रेस के बड़े नेताओं से बातचीत करेंगे.
एनसीपी चीफ शरद पवार ने 1 जून को पार्टी नेताओं की मीटिंग बुलाई है. लोकसभा चुनाव में एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन के खराब प्रदर्शन की समीक्षा करने के लिए पवार ने ये मीटिंग बुलाई है.
डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन, जगन मोहन रेड्डी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. रेड्डी 30 मई को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि पश्चिम बंगाल के 3 एमएलए और 50-60 पार्षद आज बीजेपी ज्वाइन करेंगे.
डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से फोन पर बात की है. इस दौरान स्टालिन ने राहुल से अपील की है कि वह कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा ना दें.
आंध्र प्रदेश में जीत के बाद राज्य के अगले सीएम जगन मोहन रेड्डी ने पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू को अपने शपथ ग्रहण समारोह के लिए न्योता दिया है. रेड्डी 30 मई को विजयवाड़ा में सीएम पद की शपथ लेंगे.
लोकसभा चुनाव में मिली भारी जीत के बाद पीएम मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की है. पीएम मोदी ने उनके आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की.
साउथ के सुपरस्टारऔर राजनेता रजनीकांत ने राहुल गांधी के इस्तीफे पर रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी को इस्तीफा नहीं देना चाहिए. उन्हें साबित करना चाहिए कि वो कर सकते हैं. लोकतंत्र में विपक्ष का मजूबत होनाी काफी जरूरी है.
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार और उसके ठीक बाद हुई CWC की बैठक के बाद राहुल गांधी के इस्तीफे की खबरें तेज हैं. इसी बीच अब राहुल गांधी से मिलने कांग्रेस के बड़े उनके घर पहुंच रहे हैं. प्रियंका गांधी, रणदीप सिंह सुरजेवाला और सचिन पायलट उनसे मिलने पहुंचे.
गुजरात के विधायक और ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर ने उन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है, जिनमें कहा जा रहा था कि वो बीजेपी ज्वाइन करने जा रहे हैं. अल्पेश ने कहा कि ऐसी सभी खबरें गलत हैं और उनका कोई भी ऐसा इरादा नहीं है. उन्होंने कहा, मैंने क्षेत्र के विकास कार्यों और समस्याओं को लेकर बीजेपी नेताओं से मुलाकात की थी.
ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने अपने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पीएम मोदी को न्योता भेजा है. बीजेपी ने ओडिशा विधानसभा चुनाव में पटनायक को कड़ी टक्कर देने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो पाई. हालांकि अभी तक पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की पुष्टि नहीं हुई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 28 May 2019,08:41 AM IST