मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नीतीश कुमार बोले, नहीं चाहिए सांकेतिक भागीदारी, BJP का देंगे साथ

नीतीश कुमार बोले, नहीं चाहिए सांकेतिक भागीदारी, BJP का देंगे साथ

देश की राजनीति से जुड़े हर अपडेट्स

क्विंट हिंदी
चुनाव
Updated:
i
null
null

advertisement

आज कैबिनेट की पहली बैठक

नई मोदी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के ठीक बाद आज कैबिनेट की पहली बैठक होने जा रही है. पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक होगी. गुरुवार को मोदी सरकार के कुल 57 मंत्रियों ने शपथ ली.

लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों के बाद देश की राजनीति में तेज हलचल है. जहां एनडीए के नेता जीत के उत्साह में दिख रहे हैं, वहीं विपक्षी नेता हार पर मंथन कर रहे हैं. इस बीच विपक्ष की कई पार्टियों के बीच से कलह की खबरें भी आ रही हैं. ऐसे में सियासी गलियारों के हर अहम अपडेट के लिए इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहिए.

मायावती ने बुलाई बैठक

बीएसपी प्रमुख मायावती ने पार्टी के नए सांसदों की एक बैठक बुलाई है. इस बैठक में पार्टी के जोन इंचार्ज और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद होंगे. 3 जून को दिल्ली में ये बैठक होगी. लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद बीएसपी की यह पहली बैठक होगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सांकेतिक भागीदारी नहीं चाहिए: नीतीश

बिहार के सीएम और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने मंत्रिमंडल में जगह न दिए जाने पर कहा है कि उन्हें सांकेतिक भागीदारी नहीं चाहिए. जब मुझे बताया गया कि जेडीयू को एक सीट दी जा रही है तो मैंने कहा इसकी जरूरत नहीं है. लेकिन फिर भी मैं अपनी पार्टी के लोगों से बात करूंगा. मैंने सभी को पूछा और उन सभी ने कहा कि हमें सांकेतिक भागीदारी नहीं चाहिए. हम एक साथ हैं और किसी तरह की कोई नाराजगी नहीं है.

कर्नाटक: 7 नगर पालिका परिषद के नतीजे घोषित

कर्नाटक की 7 नगर पालिका परिषद के नतीजे घोषित हो गए हैं. 217 सीटों में से कांग्रेस ने 90, बीजेपी ने 56, जेडीएस ने 38, बीएसपी ने 2, निर्दलीयों ने 25 और बाकियों ने 6 सीटें जीती हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 31 May 2019,09:39 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT