चुनाव 2019: कल होगी NDA संसदीय दल की बैठक

चुनावी नतीजों के बाद राजनीतिक जगत की हर बड़ी हलचल

क्विंट हिंदी
चुनाव
Updated:
चुनाव 2019: कल होगी NDA संसदीय दल की बैठक
i
चुनाव 2019: कल होगी NDA संसदीय दल की बैठक
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

लोकसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. बीजेपी और एनडीए को बड़ी जीत हासिल हुई है. बीजेपी नेता जश्न मना रहे हैं और विपक्ष अपनी नाकामी के कारण तलाशने में जुटा है. यहां पढ़िए इलेक्शन और नतीजों के बाद होने वाली हर राजनीतिक हलचल.

चुनाव का डेली डोजः कैसी होगी मोदी सरकार 2.0

आडवाणी से मिलने पहुंचे मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी अपनी बड़ी जीत के बाद अब बीजेपी के सीनियर नेता लाल कृष्ण आडवाणी से मिलने पहुंचे हैं. जीत के बाद पीएम मोदी आडवाणी से पहली बार मुलाकात कर रहे हैं. इसके बाद पीएम पार्टी के दूसरे सीनियर नेता मुरली मनोहर जोशी से भी मुलाकात करेंगे.

यूपी बीजेपी मुख्यालय पहुंचीं प्रज्ञा ठाकुर

मध्य प्रदेश के भोपाल से लोकसभा चुनाव लड़ने और भारी मतों से जीत दर्ज करने के बाद मध्य प्रदेश बीजेपी मुख्यालय पहुंची हैं. प्रज्ञा ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को तीन लाख से ज्यादा वोटों से हराया.

ममता बनर्जी करेंगी पार्टी नेताओं के साथ बैठक

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी अपने आवास पर पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगी. बताया जा रहा है कि शनिवार को ममता ने पार्टी नेताओं की ये बैठक बुलाई है. जिसमें लोकसभा चुनाव के नतीजों पर चर्चा होगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ओडिशा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने की इस्तीफे की पेशकश

ओडिशा के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने अपने इस्तीफे की पेशकश की है. उन्होंने कहा, पार्टी ने मुझे जिम्मेदारी दी थी. मैं पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेता हूं और अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं. इसके लिए मैंने पार्टी अध्यक्ष से बात की है.

सिद्धारमैया बोले, सरकार को नहीं है कोई खतरा

लोकसभा चुनाव में बीजेपी को बहुमत मिलने के बाद कर्नाटक सरकार पर भी चर्चा शुरू हो गई थी. बताया जा रहा था कि बीजेपी कर्नाटक सरकार को अल्पमत में लाकर सरकार गिरा सकती है. अब कांग्रेस नेता और कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने दावा किया है कि सरकार पर किसी भी तरह का कोई खतरा नहीं है.

ओडिशा में फिर एक बार पटनायक सरकार

ओडिशा में हुए विधानसभा चुनाव में नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल ने बड़ी जीत हासिल की है. ओडिशा की 147 सीटों में से बीजेडी ने 112 सीटों पर कब्जा किया है. वहीं बीजेपी 23 सीटों के साथ दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. कांग्रेस ने 9 सीटों पर जीत हासिल की है. सीपीएम और निर्दलिय को 1-1 सीट मिली है.

कल होगी एनडीए संसदीय दल की बैठक

एनडीए को मिली बंपर जीत के बाद अब कल गठबंधन के संसदीय दल की बैटक होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 24 May 2019,12:28 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT