मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राष्ट्रवाद के नाम पर वोट मांगने वाली BJP जवान का सामना करेः अखिलेश

राष्ट्रवाद के नाम पर वोट मांगने वाली BJP जवान का सामना करेः अखिलेश

तेज बहादुर का नामांकन रद्द होने पर क्या बोले अखिलेश यादव

क्विंट हिंदी
चुनाव
Updated:
i
null
null

advertisement

वाराणसी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर पीएम मोदी को चुनौती देने जा रहे बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर का नामांकन रद्द हो गया है. इसके बाद से तमाम दलों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गईं हैं. पहली प्रतिक्रिया आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की आई है.

केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तेज बहादुर का नामांकन रद्द कराने का आरोप लगाया है.

केजरीवाल ने कहा- जवान से डर गए पीएम मोदी

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने वाराणसी से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार तेज बहादुर का नामांकन रद्द होने पर पीएम मोदी को निशाने पर लिया है. केजरीवाल ने तेज बहादुर का नामांकन रद्द होने पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘इतिहास में ऐसे कम मौके होंगे, जब उस देश का जवान अपने पीएम को चुनौती देने को मजबूर हो. पर इतिहास में ये पहला मौका है, कि एक पीएम, एक जवान से इस कदर डर जाए कि उसका मुकाबला करने की बजाय तकनीकि गलतियां निकालकर नामांकन रद्द करा दे. मोदीजी, आप तो बहुत कमजोर निकले, देश का जवान जीत गया.’

आम आदमी पार्टी नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी तेज बहादुर का नामांकन रद्द होने पर प्रतिक्रिया दी है. संजय सिंह ने ट्विटर पर लिखा, ‘वाराणसी में चुनाव हो रहा है, या मजाक हो रहा है? आतंकी, माफिया, गुंडे, अपराधी सब चुनाव लड़ सकते हैं तो फिर सेना का जवान तेज बहादुर क्यों नहीं?’

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अखिलेश का ‘राष्ट्रवाद’ को लेकर बीजेपी पर निशाना

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी अपनी पार्टी के उम्मीदवार तेज बहादुर का नामांकन रद्द होने पर प्रतिक्रिया दी है. अखिलेश यादव ने कहा, ‘जब बीजेपी राष्ट्रवाद के नाम पर वोट करने की अपील कर रही है, तो उन्हें जवान का सामना करना चाहिए. जिन लोगों ने जवान को उसकी नौकरी से सिर्फ इसलिए बर्खास्त कर दिया, क्योंकि उसने खाने को लेकर शिकायत की थी, ऐसे लोग देशभक्त कैसे हो सकते हैं?’

वहीं समाजवादी पार्टी के उत्तर प्रदेश इकाई के प्रवक्ता मनोज राय धूपचंडी ने कहा है कि तेज बहादुर यादव को निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि वह किसानों और जवानों की आकांक्षाओं और चिंताओं का प्रतिनिधित्व करते हैं और उन्हें वाराणसी में लोगों का जो समर्थन मिल रहा है उससे बीजेपी भयभीत है.

नामांकन रद्द होने को तेज बहादुर ने बताया साजिश

तेज बहादुर ने अपना नामांकन रद्द होने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘तानाशाही तरीके से मेरा नामांकन रद्द कर दिया गया. मंगलवार शाम 6 बजे मुझसे सबूत मांगा गया था, मेरे पास कोई चार्टर प्लेन नहीं, जो उड़कर मैं पहुंच जाऊं और सबूत लाऊं, लेकिन मैं सबूत लेकर आया. इसके बावजूद चुनाव आयोग ने मेरा नामांकन रद्द कर दिया.

तेज बहादुर पर नामांकन के दौरान हलफनामे में नौकरी से बर्खास्तगी को लेकर गलत जानकारी देने का आरोप था. आयोग ने तेज प्रताप को बुधवार 11 बजे तक जवाब दाखिल करने को कहा था. तेज बहादुर का कहना है, ‘मोदीजी नहीं चाहते कि किसी किसान या जवान का बेटा उनके सामने खड़ा हो.’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 01 May 2019,05:12 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT