advertisement
आगामी विधानसभा चुनावों ( Assembly Elections 2022) को लेकर एबीपी-सी वोटर का दूसरा सर्वे सामने आया है. सितंबर महीने में आये पहले सर्वे की तरह ही पंजाब में आम आदमी पार्टी को सबसे अधिक सीट जितने का अनुमान लगाया गया है. लेकिन पंजाब कांग्रेस में हाल के कलह और मुख्यमंत्री परिवर्तन का फायदा विपक्षी पार्टियों को बहुत ज्यादा होता नजर नहीं आ रहा.
गौरतलब है कि पंजाब के साथ-साथ अगले साल उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर जैसे अन्य राज्यों में भी विधानसभा चुनाव होने हैं. इसी को लेकर एबीपी और सी वोटर ने इन पांच राज्यों के 98 हजार से अधिक वयस्कों (18+) के बीच दूसरी बार यह सर्वे कराया है.
साथ ही सर्वे में “पंजाब के सीएम के लिए चरणजीत सिंह चन्नी सही पसंद हैं ? ” के सवाल पर 60% लोगों ने हामी भरी है जबकि 40% लोगों के लिए चन्नी सही पसंद नहीं हैं.
117 विधानसभा सीटों वाले चुनाव में एबीपी-सी वोटर के दूसरे सर्वे में भी पहले से कम सीट होने के बावजूद आम आदमी पार्टी सबसे आगे नजर आ रही है.
कांग्रेस को जहां सितंबर में 38 से 46 सीटें जीतने का अनुमान लगाया गया था वहीं ताजा सर्वे में इसके 39 से 47 सीटें जीतने की भविष्यवाणी की गयी है. इसके अलावा जारी नए सर्वे के अनुसार पंजाब में अकाली दल को 17-25 सीटें, BJP को 0-1 सीटें और अन्य को 0-1 सीटें मिल सकती हैं.
सर्वे के अनुसार 2017 के पंजाब चुनाव में 38.5% वोट हासिल करके सरकार बनाने वाली कांग्रेस को 31.8 % वोट मिलने की उम्मीद है. यह अनुमान सितंबर के सर्वे में लगाए गए अनुमान से 3% अधिक है.
2017 के चुनाव में 25.7 % वोट हासिल करने वाले अकाली-बसपा गठबंधन को 22.5 % वोट मिल सकते हैं. बीजेपी के लिए पंजाब फतह बहुत दूर नजर आ रहा. पंजाब चुनाव में उसे केवल 3.8 % वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)