advertisement
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के एक बयान को लेकर विवाद शुरू हो गया है. चन्नी ने रोपड़ में एक चुनावी सभा के दौरान कहा था कि यूपी, बिहार और दिल्ली से आकर लोग पंजाब में राज करना चाहते हैं हम उनको सफल नहीं होने देंगे. पंजाब चुनाव (Punjab Election) से ठीक पहले चन्नी का दिया बयान उनको विपक्ष के निशाने पर ले आया है. खुद प्रधानमंत्री ने चन्नी को उनके बयान के लिए निशाने पर लिया है.
हालांकि अब चरणजीत सिंह चन्नी ने अपने बयान को लेकर सफाई पेश की है वहीं दूसरी तरफ बिहार में उनके खिलाफ अब मुकदमा भी दर्ज हो चुका है.
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी अमृतसर में एक रैली के दौरान सीएम चन्नी के बयान की आलोचना करते हुए कहा-
बीजेपी की तरफ से भी चन्नी के इस बयान का वीडियो शेयर किया जा रहा है.
रोपड़ में प्रचार के दौरान चन्नी ने पंजाबी में कहा था- 'यूपी दे, बिहा दे, दिल्ली दे भईये..आके इते राज नहीं करदे...' यानी यूपी, बिहार और दिल्ली से आकर लोग पंजाब में राज करना चाहते हैं हम उनको सफल नहीं होने देंगे. चन्नी के साथ प्रियंका गांधी भी खड़ी थीं जो तालियां बजा रही थीं.
चन्नी के इस विवादित बयान पर तीखी प्रतिक्रियाओं के बाद उन्होंने सफाई देते हुए कहा, "मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है. पंजाब में प्रवासी विकास के लिए आते हैं, केजरीवाल अराजकता फैलाते हैं."
साथ ही उन्होंने कहा कि, "मैं तो उन लोगों की बात कर रहा था जो बाहर से आकर उत्पात मचाते हैं. इसलिए मेरे बयान को और किसी भी तरह से पेश नहीं करना चाहिए."
मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के द्वारा दिए गए विवादित बयान को लेकर अब उनकी मुश्किलें बढ़ने लगी है, अब तक तो उन्हें तीखी प्रतिक्रियाओं का सामना करना पड़ रहा था लेकिन अब उनके खिलाफ केस दर्ज हो चुका है.
इस मामले में पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ आईपीसी की धारा 295, 295(क), 504, 511 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है. न्यायालय ने इस शिकायत के बाद सुनवाई की तारीख 24 फरवरी 2022 तय कर दी है.
तमन्ना हाशमी ने कहा कि हम उनके बयान से आहत हुए हैं. उन्होंने कहा कि "पंजाब उनकी जागिर नहीं है जो यूपी-बिहार के लोग वहां से भाग जाएंगे. उन्होंने यूपी-बिहार के लोगों का अपमान किया है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)