Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Punjab election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पंजाब चुनाव: विरोध के बाद CM चन्नी ने 'भइये' बयान पर दी सफाई, बिहार में FIR दर्ज

पंजाब चुनाव: विरोध के बाद CM चन्नी ने 'भइये' बयान पर दी सफाई, बिहार में FIR दर्ज

सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का दिया बयान उनको विपक्ष के निशाने पर ले आया. PM मोदी से पूर्व CM मायावती तक ने साधा निशाना

क्विंट हिंदी
पंजाब चुनाव
Updated:
<div class="paragraphs"><p>चरणजीत सिंह चन्नी बयान पर फंसे</p></div>
i

चरणजीत सिंह चन्नी बयान पर फंसे

क्विंट हिंदी 

advertisement

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के एक बयान को लेकर विवाद शुरू हो गया है. चन्नी ने रोपड़ में एक चुनावी सभा के दौरान कहा था कि यूपी, बिहार और दिल्ली से आकर लोग पंजाब में राज करना चाहते हैं हम उनको सफल नहीं होने देंगे. पंजाब चुनाव (Punjab Election) से ठीक पहले चन्नी का दिया बयान उनको विपक्ष के निशाने पर ले आया है. खुद प्रधानमंत्री ने चन्नी को उनके बयान के लिए निशाने पर लिया है.

हालांकि अब चरणजीत सिंह चन्नी ने अपने बयान को लेकर सफाई पेश की है वहीं दूसरी तरफ बिहार में उनके खिलाफ अब मुकदमा भी दर्ज हो चुका है.

PM मोदी का निशाना

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि

कल ही हमने संत रविदास जी की जयंती मनाई है, वो कहां पैदा हुए? उत्तर प्रदेश में, बनारस में।क्या आप संत रविदास जी को भी पंजाब से निकाल देंगे? गुरू गोविंद सिंह जी का जन्म कहां हुआ था? पटना साहिब, बिहार में, क्या आप गुरू गोविंद जी को भी पंजाब से निकाल देंगे?

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी अमृतसर में एक रैली के दौरान सीएम चन्नी के बयान की आलोचना करते हुए कहा-

कांग्रेस लोगों को बांटकर सत्ता हासिल करना चाहती है,जब चन्नी ये बोल रहे थे, तब प्रियंका गांधी वहीं पर थी,जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी. कांग्रेस ने पंजाब को लूटा और दूसरा दिल्ली से आकर यहां सरकार बनाने का दावा कर रहा है.

मायावती बोलीं शर्मनाक

पंजाब के कांग्रेसी सीएम ने शीर्ष नेतृत्व की मौजूदगी में यूपी व बिहार के लोगों का जिस प्रकार से अपमान किया है वह अति शर्मनाक. ऐसे में इन दोनों राज्यों के लोग कांग्रेस को पंजाब व यूपी में भी हो रहे विधानसभा आम चुनाव में जरूर सबक सिखाएं. बिहार के लोग भी इसका जरूर उचित संज्ञान लें

बीजेपी की तरफ से भी चन्नी के इस बयान का वीडियो शेयर किया जा रहा है.

मंच से पंजाब के मुख्यमंत्री यूपी, बिहार वालों को अपमानित करते हैं और प्रियंका वाड्रा बगल में खड़े हो कर हंस रही है, तालियां बजा रही हैं…ऐसे करेगी कांग्रेस यूपी और देश का विकास? लोगों को आपस में लड़ा कर?
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

चन्नी ने क्या कहा था?

रोपड़ में प्रचार के दौरान चन्नी ने पंजाबी में कहा था- 'यूपी दे, बिहा दे, दिल्ली दे भईये..आके इते राज नहीं करदे...' यानी यूपी, बिहार और दिल्ली से आकर लोग पंजाब में राज करना चाहते हैं हम उनको सफल नहीं होने देंगे. चन्नी के साथ प्रियंका गांधी भी खड़ी थीं जो तालियां बजा रही थीं.

मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है- चन्नी

चन्नी के इस विवादित बयान पर तीखी प्रतिक्रियाओं के बाद उन्होंने सफाई देते हुए कहा, "मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है. पंजाब में प्रवासी विकास के लिए आते हैं, केजरीवाल अराजकता फैलाते हैं."

साथ ही उन्होंने कहा कि, "मैं तो उन लोगों की बात कर रहा था जो बाहर से आकर उत्पात मचाते हैं. इसलिए मेरे बयान को और किसी भी तरह से पेश नहीं करना चाहिए."

चन्नी के खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर में मुकदमा दर्ज  

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के द्वारा दिए गए विवादित बयान को लेकर अब उनकी मुश्किलें बढ़ने लगी है, अब तक तो उन्हें तीखी प्रतिक्रियाओं का सामना करना पड़ रहा था लेकिन अब उनके खिलाफ केस दर्ज हो चुका है.

दरअसल बिहार के मुजफ्फरपुर की सीजेएम कोर्ट में चन्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. यह मुकदमा सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने दर्ज कराया है. तमन्ना हाशमी ने बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों को धमकाने, अपमान करने और आहत करने का आरोप लगाया है.

इस मामले में पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ आईपीसी की धारा 295, 295(क), 504, 511 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है. न्यायालय ने इस शिकायत के बाद सुनवाई की तारीख 24 फरवरी 2022 तय कर दी है.

तमन्ना हाशमी ने कहा कि हम उनके बयान से आहत हुए हैं. उन्होंने कहा कि "पंजाब उनकी जागिर नहीं है जो यूपी-बिहार के लोग वहां से भाग जाएंगे. उन्होंने यूपी-बिहार के लोगों का अपमान किया है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 17 Feb 2022,03:12 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT