advertisement
पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Elections 2022) के लिए कांग्रेस (Congress) पार्टी ने अपना घोषणा पत्र 'कांग्रेस दे वादे' नाम से जारी कर दिया है. दो पन्नों के इस घोषणा पत्र में 13 वादे किए गए हैं. माफिया राज को खत्म करने से लेकर रोजगार, शिक्षा, पेंशन और फ्री हेल्थ सेवाएं देने का वादा किया है.
कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, पंजाब प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, प्रभारी हरीश चौधरी और पवन खेड़ा की मौजूदगी में जारी किया. साथ ही जो वादे किए गए उसमें नवजोत सिंह सिद्धू का पंजाब मॉडल हावी दिखा.
माफिया राज खत्म के लिए सरकारी निगम बानाए जाएंगे, ट्रांस्पोर्ट और केबल का बेहतर विनियमन किया जाएगा.
जरूरतमंद महिलाओं को 1100 रुपए हर महीना और 8 सिलेंडर हर साल फ्री.
सीएम के पहले दस्तखत के साथ हर साल 1 लाख नौकरियां दी जएंगी.
6 महीने के अंदर हर कच्चे मकान को पक्का बनाया जाएगा.
दालें, तेल के बीज और मक्के की एमएसपी मिलेगी और सरकार खरीदेगी.
वृद्ध लोगों के लिए पेंशन को बढ़ाकर 3,100 रुपए किया जाएगा.
जरूरतमंद छात्रों के लिए सरकारी स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी में फ्री शिक्षा, एससी के लिए स्कॉलरशिप जारी रहेगी, ओबीसी और जनरल कैटेगरी को भी दी जाएगी.
इंस्पेक्टर राज का अंत, 70 सेवाएं ऑनलाइन की जाएंगी.
स्टार्टअप के लिए 1 हजार करोड़ का निवेश फंड और 2 लाख तक का ब्याज मुफ्त लोन मिलेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)