advertisement
लोकसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग की तारीख नजदीक आते ही रैलियों का दौर भी बढ़ गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पक्ष और विपक्ष के नेता ताबड़तोड़ रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं. शनिवार को पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी देश के अलग-अलग हिस्सों में रैली कर अपनी-अपनी पार्टी के लिए समर्थन जुटाएंगे. वहीं महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की ओर से महाराष्ट्र में पहली रैली होगी.
पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को त्रिपुरा में रैली करेंगे. इसके साथ ही ही वह छत्तीसगढ़ के बालोद के हथौद गांव में आमसभा को संबोधित करेंगे.कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव सहित आस-पास के संसदीय क्षेत्रों के प्रत्याशियों के पक्ष में रैली करेंगे. 2019 चुनाव में छत्तीसगढ़ में पीएम की ये पहली चुनावी सभा होगी.
प्रियंका को उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई है, ऐसे में उनसे संपर्क कर उत्तराखंड में कार्यक्रम के लिए समय मांगा जा रहा है. राहुल गांधी का कार्यक्रम तय है. हल्द्वानी या तराई में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की जनसभा कराने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और नैनीताल-ऊधमसिंह नगर सीट से प्रत्याशी हरीश रावत ही निर्णय करेंगे.
दक्षिण में बीजेपी अपना अभियान तेज करने के लिए लगातार रैलियां कर रही है. शनिवार को वह हैदराबाद और नालगोंडा में कार्यक्रम करेंगे. पीएम मोदी आंध्र प्रदेश में रैली कर चुके हैं. केरल के वायनाड से लोकसभा सीट से राहुल गांधी के चुनाव लड़ने के फैसले से दक्षिण का चुनावी माहौल दिलचस्प हो गया है
महाराष्ट्र में मुंबई में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की पहली रैली शनिवार को होगी. राज ठाकरे अपनी पार्टी के स्टार प्रचारक हैं. राज ठाकरे को कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन का भी स्टार प्रचारक बनाया गया है. खास बात यह भी है कि इस बार के लोकसभा चुनाव में MNS ने अपना कोई भी प्रत्याशी ना उतारने का फैसला किया है. ऐसे में पार्टी चीफ राज ठाकरे कांग्रेस और एनसीपी के प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे.
ये भी देखेें : तस्वीरों में देखिएः लोकसभा चुनाव 2019 के अलग-अलग रंग
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined