Home Elections Rajasthan Election: राजस्थान में छिटपुट हिंसा के बीच 68% मतदान
Rajasthan Election: राजस्थान में छिटपुट हिंसा के बीच 68% मतदान
Rajasthan Assembly Election 2023 LIVE updates: राजस्थान चुनाव के मतदान से जुड़े सभी अपडेट्स इस लाइव ब्लॉग में देखें.
क्विंट हिंदी
चुनाव
Updated:
i
Rajasthan Election
(फोटो: PTI)
✕
advertisement
Rajasthan Election 2023 Live updates: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार, 25 नवंबर को वोट डाले जा रहे हैं. राजस्थान की 200 में से 199 विधानसभा सीटों पर एक साथ एक चरण में वोट डाले जा रहे हैं. करणपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार और मौजूदा विधायक गुरमीत सिंह के निधन के कारण चुनाव स्थगित किया गया है.
राजस्थान में मतदान के लिए चुनाव आयोग ने 51,756 मतदान केंद्र स्थापित किए हैं. इनमें से 26,000 से ज्यादा बूथों पर वेबकास्टिंग होगी. प्रदेश की कुल 199 विधानसभा सीटों पर 1,862 प्रत्याशी अपना किस्मत आजमा रहे हैं.
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान
प्रदेश की 200 में से 199 सीटों पर वोटिंग
करणपुर सीट पर पर नहीं हो रहा मतदान
चुनाव आयोग ने वोटिंग के लिए बनाए 51,756 केंद्र
199 विधानसभा सीटों पर 1,862 प्रत्याशी
Rajasthan Election 2023 Live updates: मतदान केंद्र पर किस तरह का ID कार्ड दिखा कर वोटिंग कर सकते हैं?
वोटर आईडी कार्ड
आधार कार्ड
पासपोर्ट
ड्राइविंग लाइसेंस
सेवा पहचान पत्र
फोटोयुक्त पासबुक
पैन कार्ड
यूनिक डिसेबिलीटी आईडी
मनरेगा जॉब कार्ड
स्वास्थ्य बीमा कार्ड
फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज
MP/MLA/MLC से जारी आईडी कार्ड
NPR के तहत RGI द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड
Rajasthan Election 2023 Live updates: करणपुर सीट पर पर नहीं हो रहा मतदान
करणपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार और मौजूदा विधायक गुरमीत सिंह के निधन के कारण चुनाव स्थगित किया गया है. बता दें कि 12 नवंबर को 75 वर्षीय गुरमीत सिंह की दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. अस्पताल की ओर से जारी डेथ सर्टिफिकेट के मुताबिक, उनकी मौत सेप्टिक शॉक और गुर्दे की बीमारी की वजह से हुई. वह हाइपरटेंशन से भी पीड़ित थे.
Rajasthan Election 2023 Live updates: राजस्थान की हॉट सीटों पर एक नजर
झालरापाटन: प्रदेश की झालरापाटन विधानसभा हाई प्रोफाइल सीट है. यहां बीजेपी की कद्दवार नेता और राज्य की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे मैदान में हैं. राजे 2003 से लगातार झालरापाटन से विधायक हैं और पांचवीं बार इस सीट पर ताल ठोक रही हैं. उनके सामने कांग्रेस ने सौंधिया राजपूत चेहरे रामलाल चौहान (पिड़ावा) को मैदान में उतारा है.
सरदारपुरा: इस सीट से राज्य के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत मैदान में हैं. गहलोत छह बार सरदारपुरा से विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं. बीजेपी ने गहलोत के सामने महेंद्र सिंह राठौड़ को टिकट दिया है.
टोंक: कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट इस सीट से ताल ठोक रहे हैं. उनके सामने बीजेपी ने अजीत सिंह मेहता को मैदान में उतारा है. मेहता 2013 में इस सीट से जीते थे.
सवाई माधोपुर: इस सीट पर बीजेपी ने आशा मीना का टिकट काटकर राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा को मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस ने एक बार फिर मौजूदा विधायक दानिश अबरार पर भरोसा जताया है. आशा मीना के निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है.
नाथद्वारा: बीजेपी ने नाथद्वारा सीट में कांग्रेस के दिग्गज नेता सीपी जोशी के खिलाफ प्रसिद्ध मेवाड़ राजा और राजपूत योद्धा महाराणा प्रताप के वंशज विश्वराज सिंह मेवाड़ को मैदान में उतारा है.
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया. विधानसभा की 199 सीटों पर आज मतदान हो रहा है. सुबह से ही वोटिंग केंद्रों पर वोटरों की लंबी लाइन लगनी शुरू हो गई है.
वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं-पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर जनता से वोट करने की अपील की. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया 'X' पर लिखा...
"राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जाएंगे. सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग कर वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी ढेरों शुभकामनाएं."
हमने लोकल मुद्दे पर चुनाव लड़ा है: सीएम गहलोत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हम स्थानीय मुद्दों और सुशासन पर (राजस्थान विधानसभा) चुनाव लड़ रहे हैं. कुछ अच्छे कानून भी (राज्य विधानसभा में) पारित किए गए. हालांकि, जो लोग (बीजेपी नेता) बाहर से आए, उन्होंने सिर्फ लोगों को भड़काने की कोशिश की।' (राजस्थान के) लोग इसके बारे में जानते हैं. मुख्यमंत्री गहलोत ने ये बातें पीटीआई से बातचीत में कही.
इस साल बदलेगा रिवाज: सचिन पायलट
राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा...
"यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है. राजस्थान के लोग आज अपनी नई सरकार चुनने के लिए मतदान करेंगे. मुझे विश्वास है कि (राजस्थान में) इस साल रिवाज बदलेगा क्योंकि लोग कांग्रेस को जीताना चाहते हैं."
कैलाश चौधरी का दावा-BJP जीतेगी 150 से अधिक सीटें
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023: केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने बालोतरा में बने मतदान केंद्र पर वोट डाला. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा ''राजस्थान के लोग बीजेपी के पक्ष में वोट करेंगे और हम 150 से ज्यादा सीटें जीतेंगे.''
पहले मतदान, फिर करें जलपान: अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर राजस्थान की जनता से वोट करने की अपील की. उन्होंने लिखा "वीरभूमि राजस्थान के जन-जन की आकांक्षाओं को केवल एक भ्रष्टाचार मुक्त मजबूत सरकार ही पूरा कर सकती है. राजस्थान के सभी मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं. आपका एक वोट प्रदेश में युवाओं का भविष्य, महिलाओं की सुरक्षा और तुष्टीकरण मुक्त शासन सुनिश्चित करेगा. पेलां वोट, पछे रोट!"
डबल इंजन सरकार के लिए वोट करेगी जनता: सतीश पूनिया
राजस्थान बीजेपी के नेता सतीश पूनिया ने कहा कि राजस्थान के लोग डबल इंजन सरकार के लिए वोट करेंगे. जिससे राज्य और केंद्र सरकारें विकास के लिए मिलकर काम करे.
पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी बीजेपी सरकार: दीया कुमारी
राजस्थान की विद्याधर नगर सीट से बीजेपी उम्मीदवार दीया कुमारी ने कांग्रेस के जीतने के दावा को झूठ करार दिया. उन्होंने कहा ''बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.''
राजस्थान में सुशासन-समृद्धि के लिए करें वोट: अर्जुन मेघवाल
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र का किसमदेसर में वोट डालने पहुंचे. अर्जुन मेघवाल ने जनता से अपील करते हुए कहा "पहले मतदान, फिर जलपान आज राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान है. मैं आप सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लेकर राजस्थान में भय-भ्रष्टाचार मुक्त, सुशासन-समृद्धि युक्त व चतुर्मुखी विकास के लिए बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में शत-प्रतिशत मतदान करें.
वोटिंग से पहले मंदिर पहुंचीं वसुंधरा राजे
झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहीं बीजेपी नेता वसुंधरा राजे वोटिंग से पहले मंदिर में पूजा करने पहुंचीं. झालावाड़ के एक मंदिर में राजे ने पूजा-अर्चना की.
इससे पहले, उन्होंने पहली बार वोटिंग करने जा रहे युवाओं को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा...
"राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जाएंगे. सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग कर वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी ढेरों शुभकामनाएं."
चुनाव एकतरफा, मैं इसबार चौका मारूंगा: महेंद्रजीत सिंह मालवीय
राजस्थान के मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने भवनपुरा में अपना वोट डाला. वे बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा...
बागीदौरा में एकतरफा चुनाव है. मैं चौथी बार चुनाव लड़ रहा हूं, मुझे यकीन है कि इस बार मैं चौका मारूंगा...''
राज्यवर्धन राठौड़ की अपील-त्योहार को बड़े उत्साह के साथ मनाएं
बीजेपी सांसद और झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा "मैं सभी मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि वे 5 साल में एक बार आने वाले इस त्योहार को बड़े उत्साह के साथ मनाएं. वोट देने के अपने अधिकार का प्रयोग करें. यह त्योहार आपका भविष्य तय करता है. यह आपके अगले पांच साल तय करता है."
वोट डालने पहुंचे गजेंद्र सिंह शेखावत
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गजेंद्र सिंह शेखावत वोट डालने जोधपुर के एक मतदान केंद्र पहुंचे.
सचिन पायलट ने डाला वोट
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने जयपुर के सिविल लाइंस इलाके में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. इससे पहले पायलट बालाजी मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की. इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा "बजरंग बली' से बड़ा योद्धा कौन है? बजरंग बली लोगों की मदद करेंगे..."
शादी के दिन ड्यूटी पर तैनात कार्मिक
राजस्थान के एक बूथ पर एक कार्मिक अपनी शादी के दिन भी चुनाव ड्यूटी पर मुस्तैद हैं. चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया पर कार्मिक की तस्वीर डाली और लिखा-"दोनों दायित्व निभायेंगे. विवाह के दिन यह संकल्प की लोकतंत्र की भागीदारी भी निभायेंगे, अपने विवाह के दिन सपरिवार देश के प्रति दायित्व निभाते हुए निर्वाचन विभाग के एक मुस्तैद कार्मिक."
राजस्थान में 199 सीटों पर वोटिंग जारी है. महिलाओं, युवाओं समेत सभी मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है. सुबह 7 बजे से ही मतदानकेंद्र पर वोटरों की लंबी लाइन लगी है.
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने परिवार संग डाला वोट
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत अपने परिवार के साथ जोधपुर में वोट डालने पहुंचे.
"जनता सरकार बदलने और राज्य में नया इतिहास रचने के लिए वोट करेगी. हमें शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करना है. राज्य के मतदाताओं को यह ध्यान में रखते हुए मतदान करने की जरूरत है कि राजस्थान भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए ग्रोथ इंजन कैसे बन सकता है”
गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री
व्हीलचेयर पर वोटिंग करने पहुंची बुजुर्ग महिला
राजस्थान के सिरोही के पिंडवाड़ा के एक मतदान केंद्र पर दिव्यांग बुजुर्ग महिला वोटिंग करने पहुंची. वो अपने परिजन के साथ व्हीलचेयर पर वोटिंग करने आईं. उन्होंने मताधिकार का प्रयोग कर लोगों से वोट करने की अपील की.
Rajasthan Election 2023 Voting Live: राजस्थान के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने अपना वोट डाला.
"करीब 3 लाख लोग पोलिंग पार्टी में लगे हुए हैं. 1.73 लाख पुलिसकर्मी भी मतदान कार्य में लगे हैं. मतदाताओं में उत्साह है. मैं राजस्थान के लोगों से अपील भी करूंगा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आएं और मतदान करें.
प्रवीण गुप्ता, मुख्य निर्वाचन अधिकारी , राजस्थान
प्रवीण गुप्ता
(फोटो: सीईओ राजस्थान/X)
असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया की अपील- 100 % हो वोटिंग
उदयपुर: असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए वोट डाला. उन्होंने कहा, "लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार मतदान है. आज मैं केवल मतदान के लिए असम से यहां आया हूं. जनता से मेरी अपील है कि 100 प्रतिशत मतदान करें."
राजस्थान: BJP MP सुभाष चंद्र बहेरिया और पत्नी रंजना बहेरिया वोट डालने के लिए दोपहिया वाहन पर भीलवाड़ा के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे
Rajasthan Election 2023 Live: कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ ने उदयपुर में डाला वोट
राजस्थान कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ ने उदयपुर में अपना वोट डाला. उन्होंने कहा, "ईश्वर भी हमारे साथ है और उदयपुर की मतदाता भी हमारी साथ हैं. टाइम पास करने वालों का समय पास हो गया."
Rajasthan Election 2023: बीजेपी नेता और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने डाला वोट
राजस्थान: बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
वसुंधरा राजे ने डाला वोट
(फोटो: वसुंधरा राजे/X)
अशोक गहलोत को अंडरकरंट 3 दिसंबर को पता चलेगा: वसुंधरा राजे
वोट देने के बाद वसुंधरा राजे ने कहा, "मैं सभी मतदाताओं, विशेषकर युवाओं से बस इतना अनुरोध करना चाहूंगा कि वे मतदान करने के लिए बाहर आएं. यह राष्ट्र निर्माण के लिए डाला गया वोट भी है."
मैं भी उनसे (अशोक गहलोत) सहमत हूं कि एक अंडरकरंट है. लेकिन वह 3 दिसंबर को अंडर करंट को पहचान लेंगे और अंडर करंट यह स्पष्ट कर देगा कि यह बीजेपी के पक्ष में है.
वसुंधरा राजे, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, बीजेपी
Rajasthan Election 2023 Voting Live: ECI के अनुसार, सुबह 9 बजे तक राजस्थान में 9.77% मतदान दर्ज किया गया.
Rajasthan Poll 2023 Live: मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने डाला वोट
जयपुर (राजस्थान): राजस्थान मंत्री और कांग्रेस नेता प्रताप खाचरियावास ने जयपुर के मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
सभी लोग काम को देखें और वोट करें. विकास के नाम पर वोट जा रहा है और सभी विकास के नाम पर पंजे का बटन दबाएंगे. लोगों को पता चले कि कांग्रेस की सरकार दोबारा आ रही है.
प्रताप सिंह खाचरियावास, मंत्री, राजस्थान
पुष्कर: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए पुष्कर में वोट डालने के लिए एक मतदान केंद्र पर एक बुजुर्ग मतदाता
(फोटो: PTI)
Rajasthan Assembly Election 2023 Live: तिजारा से BJP उम्मीदवार बाबा बालक नाथ ने अलवर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
Rajasthan Poll 2023: ब्यावर जिले में राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए वोट डालने के बाद मतदाताओं ने अमिट स्याही लगी उंगलियों के साथ सेल्फी ली
जोधपुर: BJP सांसद पी.पी. चौधरी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान वोट डाला.
सांसद पीपी चौधरी ने पत्नी संग डाला वोट. तस्वीर में वोटिंग के बाद मतदान के बाद की स्याही दिखाते हुए सांसद और उनकी पत्नी
(फोटो: PTI)
सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र की ओर जाते समय राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का स्थानीय लोगों ने स्वागत किया.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने परिवार के साथ सरदारपुरा स्थित अपने पैतृक घर पहुंचे.
राजस्थान चुनाव | पूर्व कांग्रेस सांसद और सिवाना से पार्टी के उम्मीदवार मानवेंद्र सिंह और उनकी पत्नी चित्रा सिंह ने बाड़मेर के मेवा नगर में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
Rajasthan Election Voting 2023: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र में अपना वोट डाला.
अशोक गहलोत
(फोटो: अशोक गहलोत/X)
हमारी सरकार दोबारा आ रही है. उनकी (बीजेपी) बातों में दम नहीं है. अब ये (बीजेपी) लोग गायब हो जाएंगे. अब ये 5 साल बाद आएंगे. हम यहीं रहेंगे, जनता के बीच जाएंगे और उनके सुख-दुख की बात करेंगे.
अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री, राजस्थान
वोट डालते सीएम अशोक गहलोत
(फोटो: अशोक गहलोत/X)
Vidhan Sabha Election 2023 Live: कांग्रेस नेता और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ने सरदारपुरा में अपना वोट डाला
कांग्रेस द्वारा घोषित सात गारंटी मास्टरस्ट्रोक साबित होंगी. परंपरा (वैकल्पिक रूप से सरकार बदलने की) बदल जाएगी और कांग्रेस राज्य में दोबारा सरकार बनाएगी.
वैभव गहलोत
Rajasthan Election voting: चुरू में आज मतदान शुरू होने के बाद एक मतदान केंद्र पर झड़प हो गई. एक पोलिंग एजेंट का आरोप है कि वहां 4-5 लोगों ने उन पर हमला किया और उन्हें मामूली चोटें आईं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
राजस्थान में आज चल रहे मतदान पर टोंक से कांग्रेस उम्मीदवार सचिन पायलट का कहना है, "राज्य में जोरदार वोटिंग चल रही है. पिछले 10 साल से केंद्र में बीजेपी की सरकार है. लोग बेरोजगारी और महंगाई देख रहे हैं. लोग बदलाव चाहते हैं. इससे कांग्रेस को फायदा होगा.''
Rajasthan Elections | राज्यपाल कलराज मिश्र ने जयपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
राजस्थान चुनाव पर बीजेपी नेता डॉ. अलका गुर्जर का कहना है, ''हम यह चुनाव सुशासन के लिए लड़ रहे हैं. आज राज्य सरकार और प्रशासन आकंठ भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है. कानून-व्यवस्था की बहाली, राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और सम्मान के लिए महिलाओं, मैं जनता से BJP को वोट देने की अपील करता हूं.”
Rajasthan Election 2023 Voting Live: ECI के अनुसार, सुबह 11 बजे तक राजस्थान में 24.74% मतदान दर्ज किया गया.
राजस्थान के पाली में पोलिंग एजेंट की संदिग्ध हृदय गति रुकने से मौत
राजस्थान के पाली जिले में शनिवार को एक उम्मीदवार के पोलिंग एजेंट की संदिग्ध हृदय गति रुकने से मौत हो गई. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, एक अधिकारी ने कहा कि सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 47 पर पोलिंग एजेंट शांति लाल केंद्र में गिर गए. उन्हें नजदीकी अस्पताल और फिर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया
BJP ने राहुल गांधी की चुनाव आयोग से की शिकायत
BJP ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा आज पोस्ट किए गए एक ट्वीट पर भारत के चुनाव आयोग को पत्र लिखा है, जिसमें अनुरोध किया गया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "X" और उसके पदाधिकारियों को उनके खाते को तुरंत निलंबित करने और उपरोक्त "अपमानजनक सामग्री को तत्काल प्रभाव से हटाने" का निर्देश दिया जाए. पार्टी आयोग से यह भी अनुरोध करती है कि वह राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज करने और आपराधिक मुकदमा शुरू करने के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी राजस्थान को निर्देश जारी करे.
Rajasthan Election 2023: राजस्थान की सीकर सीट से लोकसभा सांसद स्वामी सुमेधानंद ने डाला वोट
कोटा (राजस्थान): लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपना वोट डाला
लोकतंत्र उत्सव है, सभी लोग अपने मत का उपयोग कर रहे हैं. लोगों में उत्साह है. सभी मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने विचारों की अभिव्यक्ति करना चाहिए. तभी हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा.
ओम बिरला, अध्यक्ष, लोकसभा
Rajasthan Election 2023 Voting Live: BJP प्रत्याशियों ने किया मतदान
बीकानेर में 90 वर्षीय मतदाता अब्दुल वाहिद राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए वोट डालने के बाद अपनी स्याही लगी उंगली दिखाते हुए
90 साल के अब्दुल वाहिद ने डाला वोट
(फोटो: PTI)
ओम बिरला ने कोटा में डाला वोट
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राजस्थान के कोटा में वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा" लोकतंत्र के इस उत्सव में लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. प्रत्येक मतदाता को अपने विचार व्यक्त करने के लिए वोट देने के अपने अधिकार का प्रयोग करना चाहिए."
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला
(फोटो: PTI)
नागौर: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने बारां पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला
Elections 2023 Live: जयपुर ग्रेटर की महापौर डॉक्टर सौम्या गुर्जर ने किया मतदान
डॉक्टर सौम्या गुर्जर
(फोटो: बीजेपी राजस्थान/X)
Rajasthan Election 2023 Voting Live: BJP प्रत्याशियों ने किया मतदान
राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा ने सीकर में अपना वोट डाला. वह लक्ष्मणगढ़ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
पूरे प्रदेश में कांग्रेस के प्रति बहुत ही उत्साह है. लोग खुशी से वोट कर रहे हैं. कांग्रेस ने जिस तरह का काम किया है और पार्टी ने जो गारंटी दी है, उससे भारी उत्साह है. कोविड के दौरान राज्य सरकार द्वारा किए गये प्रबंधन से लोगों में सरकार के प्रति सकारात्मक सोच बनी हुई है. कांग्रेस सरकार बहुत अच्छे बहुमत के साथ सत्ता में वापस आएगी.
गोविंद सिंह डोटासरा, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस, राजस्थान
दिल्ली: शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुवेर्दी ने कहा, "राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं है. जनता देख रही है कि बीजेपी में आपस में ही अनबन है. BJP में नेतृत्व की कोई स्पष्टता नहीं है. मुझे लगता है कि लोग इतिहास रचेंगे और राजस्थान में कांग्रेस सरकार दोबारा से बनेगी."
कोटपूतली: राजस्थान सरकार के मंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने अपने परिवार के साथ खेड़की वीरभान के सरकारी स्कूल में वोट डाला
Rajasthan Election 2023 Voting Live: राजस्थान में दोपहर 1 बजे तक 40.27% हुई वोटिंग
Rajasthan Voting 2023: राजस्थान चुनाव में वोटिंग को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं.
वोटिंग को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं.
-फोटो: PTI)
डीजीपी उमेश मिश्रा और राजस्थान की मुख्य सचिव उषा शर्मा ने जयपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
मैं कहूंगा कि यह लोकतंत्र का त्योहार है और लोगों को इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. सभी को स्वतंत्र रूप से और निर्भय होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए. कड़ी सुरक्षा है. हमारे अधिकारी और उड़नदस्ता अपनी नजर बनाए हुए हैं.
उमेश मिश्रा, डीजीपी, राजस्थान
Rajasthan Poll: उदयपुर जिले की महिला मतदाता अपना वोट डालकर बहुत उत्साहित और खुश हैं
Rajasthan Election 2023 Live: करौली सांसद डॉ.मनोज राजोरिया ने परिवार संग डाला वोट
डॉ.मनोज राजोरिया
(फोटो: बीजेपी राजस्थान/X)
Rajasthan Election 2023 Live: दौसा सांसद जसकौर मीणा ने किया मतदान
जसकौर मीणा
(फोटो: बीजेपी राजस्थान/X)
Rajasthan Election 2023: राजस्थान सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खचरियावास ने परिवार संग किया मतदान
मतदान करने जाते हुए खचरियावास
(फोटो: प्रताप सिंह खचरियावास/X)
वोट देने के बाद नीली स्याही का निशान दिखाते हुए खचरियावास.
(फोटो: प्रताप सिंह खचरियावास/X)
Rajasthan Election 2023 Live: कांग्रेस प्रत्याशियों ने डाले वोट
लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. राजेंद्र मूंड ने डाला वोट.
(फोटो: डॉ. राजेंद्र मूंड/X)
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने परिवार संग किया मतदान
(फोटो: राजस्थान PCC/X)
Rajasthan Election 2023: कांग्रेस नेता हरीश चौधरी ने किया मतदान
Rajasthan Election 2023: राजस्थान सरकार में मंत्री ममता भूपेश ने डाला वोट
ममता भूपेश
(फोटो: राजस्थान PCC/X)
Rajasthan Election 2023: शादी के जोड़े में वोट देने पहुंची दुल्हन
Rajasthan Election 2023: फतेहपुर शेखावाटी में पथराव, भारी पुलिसबल तैनात
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज वोटिंग जारी है. इस बीच सीकर के फतेहपुर शेखावाटी में पथराव की घटना सामने आई है. बोचीवाल भवन के पास पथराव हुई है. जिसके बाद भारी पुलिसबल तैनात किया गया है.
फतेहपुर के डीएसपी रामप्रसाद ने बताया, "कुछ लोगों के बीच आपसी झड़प के बाद पथराव हुआ है. कुछ लोगों को पैसे दिए गए हैं और कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. हम कड़ी कार्रवाई करेंगे. मतदान चल रहा है लेकिन जहां झड़प हुई है वो मतदान केंद्र से दूर है. मतदान में कोई बाधा नहीं है... जिन लोगों ने अभी तक वोट नहीं डाला है, वे जाकर मतदान करें. सभी को सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी."
Rajasthan Election 2023: राजस्थान में दोपहर 3 बजे तक 56% वोटिंग
Rajasthan Election 2023: राजस्थान में नवविवाहित जोड़ों ने किया मतदान
Rajasthan Election 2023: कोटा में थर्ड जेंडर मतदाताओं ने किया वोट
Rajasthan Election 2023: कांग्रेस की सरकार फिर से बनेगी- गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "...लोगों का आशीर्वाद हमें मिल चुका है, कांग्रेस की सरकार फिर से बनेगी. कौन क्या कह रहा है मुझे इससे फर्क़ नहीं पड़ता, मैं मेरी बात कर रहा हूं."
Rajasthan Election 2023: पहली बार वोटिंग करने वालों का तिलक लगाकर मतदान केंद्रों पर स्वागत
Rajasthan Election 2023: राजस्थान में शाम 5 बजे तक 68% वोटिंग
राजस्थान के जैसलमेर जिले में सबसे ज्यादा 76% और पाली में सबसे कम 61% मतदान.
राजस्थान: बीकानेर के सावली गांव में एक मतदान केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) को सील और सुरक्षित किया जा रहा है. वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.
Rajasthan Election 2023: अच्छा चुनाव लड़ा गया, पहले से ज्यादा बहुमत मिलेगा- सचिन पायलट
टोंक में कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "मुझे लगता है कि ये अच्छा चुनाव लड़ा गया और सबने अपनी बात रखी, अब अंतिम निर्णय जनता ने कर दिया है. भविष्य पेटी में बंद है. मैं आशा करता हूं कि सभी उम्मीदवारों को अच्छा निर्णय प्राप्त होगा. जो भी हमारे सामने चुनाव लड़े हैं, प्रतिद्वंदी हैं उनको भी अपनी बात रखने के लिए धन्यवाद. लोकतंत्र के इस पर्व में सबकी भागीदारी है. सभी को भाग लेने का अधिकार है. सभी को अब 3 दिसंबर का इंतजार रहेगा. मैं मानता हूं कि पहले से ज्यादा बहुमत हमें मिलना चाहिए."
Rajasthan Election 2023: राजस्थान में छिटपुट हिंसा के बीच 68% मतदान
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)