Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Rajasthan election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Rajasthan: 11 सीटिंग MLAs को दोबारा मौका, एक का कटा टिकट, गहलोत के करीबीयों पर 'स्टे' बरकरार

Rajasthan: 11 सीटिंग MLAs को दोबारा मौका, एक का कटा टिकट, गहलोत के करीबीयों पर 'स्टे' बरकरार

Congress की तीसरी सूची में 1 मंत्री और 11 विधायकों के नाम शामिल हैं

क्विंट हिंदी
राजस्थान चुनाव
Published:
<div class="paragraphs"><p>Rajasthan Congress: राजस्थान चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी किए 19 उम्मीदवारों के नाम</p></div>
i

Rajasthan Congress: राजस्थान चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी किए 19 उम्मीदवारों के नाम

(फोटो: क्विंट)

advertisement

कांग्रेस (Congress) ने राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Election) के लिए उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में कांग्रेस ने 19 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं. कांग्रेस ने अब तक कुल 95 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है.

  • इस लिस्ट में शोभा रानी को टिकट दिया गया, शोभा रानी बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुईं थी, इन्हें धौलपुर से टिकट दिया गया है.

  • सचिन पायलट के करीबी रमेश चंद मीणा को भी टिकट दिया गया है, उनको सपोटरा से टिकट मिला है.

  • तीसरी लिस्ट में भी गहलोत के करीबी शांति धारीवाल महेश जोशी और धर्मेंद्र राठौर का नाम शामिल नहीं है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
  1. तारानगर से नरेंद्र बुडानिया

  2. रतनगढ़ से पूसाराम गोदारा

  3. सीकर से राजेंद्र पारीक - इन्हें दोबारा टिकट दिया गया है

  4. बगरू से गंगा देवी वर्मा - इन्हें दोबारा टिकट मिला

  5. नगर से वाजिद अली

  6. करौली से लाखन सिंह मीणा

  7. सपोटरा से रमेश चंद्र मीणा

  8. बांदीकुई से गजराज खटाना

  9. गंगापुर से राम रामकेश मीणा

  10. मसूदा से राकेश परीक

  11. सहड़ा से राजेंद्र त्रिवेदी

  12. केशवरायपाटन से सीएल प्रेमी बेरवा

  13. झालोद (एसटी) से हीरा लाल दरांगी

  14. बारां-अटरू (एससी) से पानाचंद मेघवाल

  15. देवली-उनियारा से हरीश चन्द्र मीणा

  16. पचपदरा से मदन प्रजापत

  17. रेवदर (एससी) से मोतीराम कोली

  18. सूरजगढ़ से श्रवण कुमार

  19. धौलपुर से शोभारानी कुशवाह

इस सूची में एक मंत्री और 11 विधायकों को टिकट दिया गया है. 11 विधायकों में:

  1. तारानगर से नरेंद्र बुडानिया

  2. सीकर से राजेंद्र पारीक

  3. बगरू से गंगा देवी

  4. नगर से वाजिब अली

  5. करौली से लाखन सिंह मीणा

  6. बांदीकुई से गजराज खटाणा

  7. गंगापुर से रामकेश मीणा

  8. देवली-उनियारा से हरीश चंद्र मीणा

  9. मसूदा से राकेश पारीक

  10. पचपदरा से मदन प्रजापत

  11. बारां-अटरू से पानांचद मेघवाल

वहीं सहाड़ा से विधायक गायत्री त्रिवेदी का टिकट काटा गया है. गायत्री त्रिवेदी की जगह उनके देवर राजेंद्र त्रिवेदी को उम्मीदवार बनाया गया है. केशोरायपाटन से सीएल प्रेमी और रतनगढ़ से पुसाराम गोदारा 2018 के चुनावों में टिकट कटने पर बागी होकर लड़े थे, लेकिन हार गए थे, सूरजगढ़ सीट पर पिछली बार कांग्रेस के टिकट पर हारे श्रवण कुमार को भी फिर मौका दिया गया है. मोतीराम कोली को रेवदर से नए चेहरे के तौर पर उतारा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT