advertisement
बीजेपी ने राजस्थान चुनाव (Rajasthan Elections 2023) के लिए नई और अंतिम लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में तीन उम्मीदवारों के नाम हैं. पार्टी ने बाड़ी विधानसभा सीट से गिर्राज मलिंगा (Girraj Singh Malinga) को टिकट दिया है. इसके साथ ही, पचपदरा सीट से अरुण अमराराम चौधरी को चुनावी मैदान में उतारा गया है. बीजेपी ने बाड़मेर से दीपक कड़वासरा पर दांव लगाया है.
कभी बीजेपी का खुलकर विरोध जताने वाले गिर्राज मलिंगा 5 नवंबर को ही कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए और पार्टी ने उन्हें टिकट दे दिया. मलिंगा बाड़ी से कई बार विधायक रह चुके हैं. उनपर बिजली विभाग के एक इंजीनियर से मारपीट का आरोप है. सीएम गहलोत के कहने पर इस मामले में उन्होंने सरेंडर भी किया था. इंजीनियर की बर्बरता से पिटाई को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस सरकार को जमकर घेरा था. इसी मामले की जांच को लेकर उन्होंने कांग्रेस का हाथ छोड़ दिया.
गिर्राज सिंह मलिंगा के सियासी सफर की बात करें तो उन्होंने 2018 में बीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन बाद में वो कांग्रेस में शामिल हो गए. मलिंगा उन्हीं बीएसपी विधायकों में से हैं, जिन्होंने सचिन पायलट के बगावत के समय सीएम गहलोत का साथ दिया था.
इतना ही नहीं, गिर्राज मलिंगा ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि बीजेपी कांग्रेस विधायकों को फोन कर 10 करोड़ रुपये देने का ऑफर दे रही है.
इधर, बाड़मेर में बीजेपी ने प्रियंका चौधरी का टिकट काटकर दीपक कड़वासरा को चुनावी मैदान में उतारा है. दीपक के दादा बाड़मेर के विधायक रह चुके हैं. दीपक बीजेपी के संगठन में काम कर चुके हैं. पूर्व विधायक गंगाराम चौधरी की पौत्री प्रियंका चौधरी ने ऐड़ी चोंटी का जोर लगाया था लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला.
सबसे दिलचस्प बात है कि प्रियंका चौधरी इस सीट से अघोषित बीजेपी उम्मीदवार के रूप में नामांकन भर चुकी हैं. इस मौके पर उन्होंने कहा था कि उन्हें पूरा भरोसा है कि पार्टी उन्हें टिकट देगी.
इस लिस्ट के बाद राजस्थान विधानसभा के 200 सीटों पर बीजेपी ने अपने सभी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. 5 नवंबर को जारी लिस्ट में बेरोजगार संघ के अध्यक्ष उपेन यादव और एक पत्रकार गोपाल शर्मा का नाम भी शामिल था. पार्टी ने इस बार कई नए चेहरे पर दांव लगाया है. राजस्थान में 25 नवंबर को चुनाव होगा और रिजल्ट 3 दिसंबर को आएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)