Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Rajasthan election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Rajasthan: 10 लाख नौकरी, जाति जनगणना का वादा, कांग्रेस के मेनिफेस्टो की बड़ी बातें

Rajasthan: 10 लाख नौकरी, जाति जनगणना का वादा, कांग्रेस के मेनिफेस्टो की बड़ी बातें

Rajasthan Elections 2023: कांग्रेस के घोषणा पत्र में चिकित्सा क्षेत्र में चिरंजीवी स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा की राशि 25 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपए करने का वादा किया गया है.

क्विंट हिंदी
राजस्थान चुनाव
Published:
<div class="paragraphs"><p>Rajasthan: 10 लाख नौकरी, जाति जनगणना का वादा, कांग्रेस की मेनिफेस्टो की बड़ी बातें</p></div>
i

Rajasthan: 10 लाख नौकरी, जाति जनगणना का वादा, कांग्रेस की मेनिफेस्टो की बड़ी बातें

(फोटोः राजस्थान कांग्रेस)

advertisement

राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस मंगलवार, 21 नवंबर को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जयपुर के कांग्रेस वार रूम से पार्टी का जनघोषणा पत्र जारी किया. कांग्रेस के इस जन घोषणा पत्र में हर एक वर्ग को साधने का प्रयास किया गया है. पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में युवा शक्ति शब्द का भी जिक्र है. ऐसे में आइए एक नजर कांग्रेस के घोषणा पत्र पर डालते हैं कि इसमें राजस्थान के हर वर्ग के लिए क्या-क्या है?

राजस्थान के कांग्रेस मुख्यालय से मल्लिकार्जुन खड़गे ने जनघोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि हम पूरे देश में जाति जनगणना करवाकर रहेंगे. आज देश में गरीबों के क्या हालात हैं, उनकी आर्थिक और सामाजिक स्थिति क्या है? देश में गरीबों का जीवन बेहतर करने के लिए यह जानना जरूरी है, इसलिए हम जाति जनगणना करवाना चाहते हैं.

उन्होंने पीएम मोदी पर कहा कि...

"मोदी जी, झूठों के सरदार बन गये हैं. जो बातें हमने नहीं कही, वो भी हमारे ऊपर थोप रहे हैं। मैं मोदी के पिता को क्यों कुछ कहूंगा? मेरी तो खुद की मां और बहन आज से 75 साल पहले जलकर खाक हो गई थी, सिर्फ मैं और मेरे पिता बचे थे. अब PM मोदी झूठ बोल कर मुझे बदनाम कर रहे हैं."

कांग्रेस के जनघोषणा पत्र में क्या-क्या?

जाति आधारित गणना होगी

400 रुपए में गैस सिलेंडर

युवाओं को सरकारी नौकरी का वादा

4 लाख नई सरकारी नौकरी

युवाओं के लिए 10 लाख नए रोजगार सृजित किए जाएंगे

राज्य में RTE कानून लाकर इसके तहत निजी शिक्षण संस्थाओं में भी 12वीं तक की शिक्षा फ्री की जाएगी

महिलाओं के लिए क्या?

महिलाओं की सुरक्षा के लिए सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगेंगे

परिवहन में जारी यात्रा किराए में छूट के अतिरिक्त फ्री मासिक कूपन जारी होंगे

महिला सुरक्षा हेतु प्रहरियों की नियुक्ति होगी

स्वामीनाथन आयोग रिपोर्ट की जाएगी लागू

कांग्रेस मेनिफेस्टो कमेटी चेयरमैन डॉक्टर सीपी जोशी ने कहा कि गृह लक्ष्मी योजना से महिलाएं आत्मनिर्भर होंगी.

"महिला मुखिया को हर साल 10 हजार रुपये दिए जाएंगे. इसके साथ ही स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू किया जाएगा. एमएसपी पर खरीद की गारंटी होगी. किसानों को बिना ब्याज के 2 लाख रुपये का कर्ज दिया जाएगा. पंचायत का भी अपना कैडर होगा. चार लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी."

किसानों के लिए घोषणा पत्र में क्या?

किसानों के लिए एमएसपी के लिए कानून बनेगा

दो लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त कर्ज दिया जाएगा

छोटे व्यापारी और श्रमिकों के लिए क्या?

श्रमिकों के लिए मनरेगा में रोजगार की अवधि बढ़ाकर 150 दिन होगी

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में रोजगार की अवधि बढ़ाकर होगी 150 दिन

ऑटो और टैक्सी ड्राइवर को गिग वर्कर्स अधिनियम में शामिल किया जाएगा

छोटे व्यापारियों, दुकानदारों को 5 लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त लोन उपलब्ध करवाने के लिए व्यापारी क्रेडिट कार्ड योजना शुरू होगी

राजस्थान के गांवों पर कांग्रेस का विशेष फोकस

हर गांव और शहरी वार्ड में सिक्योरिटी गार्ड लगाए जाएंगे

100 तक जनसंख्या वाले गांवों और ढाणियों को सड़क से जोड़ा जाएगा

आवास का अधिकार कानून लाकर सभी को आवास दिए जाएंगे

पंचायत स्तर पर सरकारी नौकरी का नया काडर बनाया जाएगा

परिवार की महिला मुखिया को सालाना 10 हजार रुपए दिए जाएंगे

घोषणा पत्र में चिकित्सा पर भी फोकस

चिकित्सा क्षेत्र में चिरंजीवी स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा की राशि 25 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपए होगी

नि: संतान दंपति के लिए आईवीएफ नेशनल पैकेज चिरंजीवी में शामिल होगा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT