Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Rajasthan election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राजस्थान चुनाव: वोटिंग लाइन में रिटायर्ड टीचर की हार्ट अटैक से मौत

राजस्थान चुनाव: वोटिंग लाइन में रिटायर्ड टीचर की हार्ट अटैक से मौत

राजस्थान में विधानसभा की कुल 200 सीटें है, लेकिन एक सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया है.

क्विंट हिंदी
राजस्थान चुनाव
Published:
वोटिंग मशीन का प्रतीकात्मक फोटो
i
वोटिंग मशीन का प्रतीकात्मक फोटो
(फाइल फोटो)

advertisement

राजस्थान में 199 विधानसभा सीटों के लिए शुक्रवार को वोटिंग जारी है. इस बीच राजस्थान के तेजपुरा गांव से एक दुखद खबर आई है. कोलायत विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग लाइन में एक शख्‍स की मौत गई.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतक आईदान चौधरी रिटायर्ड टीचर थे. शुक्रवार सुबह वोट देने के लिए जब वो वोटिंग लाइन में खड़े थे, तभी उन्हें अचानक हार्ट अटैक आ गया और उनकी मौत हो गई.

बता दें कि राजस्थान में विधानसभा की कुल 200 सीटें हैं, लेकिन एक सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया है. निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक, अलवर जिले के रामगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह का 29 नवंबर को निधन हो गया था, इसलिए वहां का चुनाव स्थगित कर दिया गया है.

2019 के लोकसभा चुनाव से पहले इन चुनावों को बेहद अहम माना जा रहा है. अभी तक के सर्वे बता रहे हैं कि इस बार राजस्थान में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का ताज छिन सकता है और कांग्रेस की वापसी हो सकती हैं.

मतदान केंद्र के बाहर दो गुटों में झड़प

राजस्थान के बीकानेर जिले में शुक्रवार को एक मतदान केंद्र के बाहर दो गुटों में मामूली झड़प हो गई. हालांकि चुनावी प्रक्रिया बाधित नहीं हुई. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि झड़प से चुनावी प्रक्रिया बाधित नहीं हुई. पुलिस महानिदेशक एनआरके रेड्डी ने बताया कि सुबह दो गुटों में झड़प के बाद एक वाहन को आग लगा दी गई थी. हालांकि इससे चुनावी प्रक्रिया बाधित नहीं हुई. राज्य में मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है.

राज्य में सीआरपीएफ समेत 1.44 लाख सुरक्षा कर्मियों को चुनावी ड्यूटी पर तैनात किया गया है. राज्य में 51,687 मतदान केंद्रों में से 13,382 मतदान केंद्र संवेदनशील कैटेगरी में हैं. कई स्थानों पर ईवीएम की खराबी के चलते मतदान देरी से शुरू होने की जानकारी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT