Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Rajasthan election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Rajasthan Election: कुल विधायकों में से 14% पर गंभीर क्रिमिनल केस, 79% करोड़पति

Rajasthan Election: कुल विधायकों में से 14% पर गंभीर क्रिमिनल केस, 79% करोड़पति

Rajasthan: यह विश्लेषण 2018 के विधानसभा चुनाव और उसके बाद हुए उप-चुनावों से पहले उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत किए गए हलफनामों पर आधारित है.

क्विंट हिंदी
राजस्थान चुनाव
Published:
<div class="paragraphs"><p>Rajasthan Election: 199 विधायकों में से 74 पर आपराधिक मामले, 79% MLA करोड़पति</p></div>
i

Rajasthan Election: 199 विधायकों में से 74 पर आपराधिक मामले, 79% MLA करोड़पति

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

राजस्थान (Rajasthan Election) के 199 विधायकों में से 46 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि 28 के खिलाफ गंभीर मामले दर्ज हैं.

रिपोर्ट एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR Report) और राजस्थान इलेक्शन वॉच (Election Watch) द्वारा तैयार की गई है. इसमें 200 मौजूदा विधायकों में से 199 के आपराधिक, वित्तीय और अन्य पृष्ठभूमि विवरण का विश्लेषण किया गया है. मौजूदा विधानसभा में उदयपुर संसदीय क्षेत्र की एक सीट खाली है.

यह विश्लेषण 2018 के विधानसभा चुनाव और उसके बाद हुए उप-चुनावों से पहले उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत किए गए हलफनामों पर आधारित है.

कितने विधायक दागी?

रिपोर्ट के अनुसार, विश्लेषण किए गए 199 मौजूदा विधायकों में से:

  • 46 या 23% मौजूदा विधायकों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं

  • 28 या 14% मौजूदा विधायकों ने गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं

  • 1 मौजूदा विधायक ने हत्या (आईपीसी धारा 302) से संबंधित मामलों की घोषणा की है

  • 4 मौजूदा विधायकों ने हत्या के प्रयास (आईपीसी धारा 307) से संबंधित मामलों की घोषणा की है

  • कांग्रेस के 108 विधायकों में से 27 या 25% विधायकों ने अपने हलफनामों में अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए

  • बीजेपी के 69 विधायकों में से 11 या 16% विधायकों ने अपने हलफनामों में अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए

  • सीपीआई (एम) के दो में से दो विधायकों और 14 निर्दलीय विधायकों में से 6 या 43% ने अपने हलफनामों में अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं

कितने विधायकों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज?

  • कांग्रेस के 108 विधायकों में से 18 या 17%,

  • बीजेपी के 69 विधायकों में से 6 या 9%,

  • 14 निर्दलीय विधायकों में से 4 या 29% ने अपने हलफनामे में अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कितने विधायक करोड़पति?

रिपोर्ट के अनुसार, विश्लेषण किए गए 199 मौजूदा विधायकों में से 157 या 79% करोड़पति हैं. रिपोर्ट में कहा गया है:

  • कांग्रेस के 108 में से 88 या 81% विधायक,

  • बीजेपी के 69 में से 54 या 78% विधायक,

  • राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के तीन में से दो या 67% विधायक

  • RLD के 1 विधायक में से 1 और

  • 14 निर्दलीय विधायकों में से 12 या 86% ने एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है.

  • प्रति मौजूदा विधायक की संपत्ति का औसत 7.49 करोड़ रुपये है.

विश्लेषण किए गए 108 कांग्रेस विधायकों की प्रति विधायक औसत संपत्ति 9.28 करोड़, 69 बीजेपी विधायकों की प्रति विधायक औसत संपत्ति 5.45 करोड़, RLD के एक विधायक की 2.55 करोड़, भारतीय ट्राइबल पार्टी के दो विधायकों की 7.66 लाख, दो सीपीआई (एम) विधायकों की 24.24 लाख, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के तीन विधायकों की औसत संपत्ति 1.19 करोड़ रुपये और 14 निर्दलीय विधायकों की औसत संपत्ति 7.54 करोड़ रुपये है.

कांग्रेस के धोद एससी विधानसभा विधायक परसराम मोर्डिया ने 172.76 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है, जबकि चोरासी (एसटी) सीट से भारतीय ट्राइबल पार्टी के विधायक राजकुमार रोत के पास सबसे कम 1.22 लाख रुपये की संपत्ति है.

  • रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि 39 विधायकों ने 1 करोड़ रुपये की देनदारी घोषित की है.

  • बीजेपी के गोपाल लाल शर्मा, जो मांडलगढ़ से विधायक हैं, उन पर 34 करोड़ रुपये की देनदारी है.

कितने विधायकों की कितनी देनदारी?

  • 59 या 30% विधायकों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता पांचवीं और 12वीं कक्षा के बीच घोषित की है.

  • 128 या 64% विधायकों ने ग्रेजुएशन या इससे ऊपर की शैक्षणिक योग्यता घोषित की है.

  • 5 विधायक डिप्लोमा धारक हैं.

  • 7 विधायकों ने खुद को सिर्फ साक्षर घोषित किया है.

वहीं रिपोर्ट के अनुसार, 80 या 40% विधायकों ने अपनी उम्र 25 से 50 साल के बीच घोषित की है, जबकि 119 (60 फीसदी) विधायकों ने अपनी उम्र 51 से 85 साल के बीच घोषित की है.

इसमें यह भी कहा गया कि विश्लेषण किए गए 199 विधायकों में से 27 (14 प्रतिशत) विधायक महिलाएं हैं.

200 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 25 नवंबर को होगा और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT