Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Rajasthan election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Rajasthan: उपेन यादव को टिकट, पत्रकार पर दांव, BJP की 5वीं लिस्ट में वसुंधरा के करीबी कहां?

Rajasthan: उपेन यादव को टिकट, पत्रकार पर दांव, BJP की 5वीं लिस्ट में वसुंधरा के करीबी कहां?

Rajasthan BJP 5th List: आदर्श नगर सीट से विधायक रह चुके अशोक परनामी का भी टिकट कट गया है.

क्विंट हिंदी
राजस्थान चुनाव
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Rajasthan: उपेन यादव को टिकट, पत्रकार पर दांव, BJP की 5वीं लिस्ट में वसुंधरा के करीबी कहां?</p></div>
i

Rajasthan: उपेन यादव को टिकट, पत्रकार पर दांव, BJP की 5वीं लिस्ट में वसुंधरा के करीबी कहां?

(फोटोः क्विंट हिंदी)

advertisement

राजस्थान बीजेपी (Rajasthan BJP) ने उम्मीदवारों की अपनी पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 15 उम्मीदवारों के नाम हैं. खास बात है कि इस बार बीजेपी ने बेरोजगार संघ के अध्यक्ष उपेन यादव (Upen Yadav) को भी टिकट दिया है. इसके अलावा, पार्टी ने जयपुर के सिविल लाइंस से एक पत्रकार को चुनावी मैदान में उतारा है. हालांकि, ये सूची जारी होने के बाद राजे समर्थकों को निराशा हुई है.

उपेन यादव शाहपुरा से चुनाव लड़ेंगे. वे बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर कई साल से गहलोत सरकार के खिलाफ हल्ला बोलते आए हैं. उपेन यादव ने शाहपुरा में 13 जनवरी 2023 को एक बड़ी रैली निकाली थी.

पूर्व मंत्री की जगह पत्रकार को मौका

इधर, पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी का टिकट काटकर सिविल लाइंस से बीजेपी ने नए चेहरे पर दांव लगाया है. यहां से पत्रकार गोपाल शर्मा को टिकट दिया गया है. शर्मा गहलोत सरकार के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के सामने चुनावी मैदान में हैं. वहीं, अरुण चुतर्वेदी वसुंधरा खेमे के माने जाते हैं.

यहां देखें लिस्ट-

कोलायत में उम्मीदवार बदला

कोलायत से बीजेपी ने अपने उम्मीदवार में बदलाव किया है. यहां से पहले पार्टी के दिग्गज नेता देवी सिंह भाटी की पुत्रवधू पूनम कंवर को चुनावी मैदान में उतारा गया था लेकिन भाटी की पुत्रवधू की जगह अब उनके पौत्र अंशुमन सिंह भाटी को उम्मीदवार बनाया गया है.

वसुंधरा खेमे के परनामी के भी हाथ खाली

वहीं, आदर्श नगर सीट से विधायक रह चुके अशोक परनामी का भी टिकट कट गया है. परनामी भी वसुंधरा समर्थक हैं. उनकी जगह रवि नैयर को टिकट दिया गया है.

अशोक परनामी ने इस सीट पर 2008 और 2013 में जीत हासिल की थी. हालांकि, 2019 में उन्हें कांग्रेस के रफीक खान के सामने हार मिली थी. फिलहाल, मोहम्मद रफीक जयपुर की आदर्श नगर सीट से कांग्रेस के विधायक हैं.

आदर्शनगर सीट पर पिछले चुनाव का रिजल्ट देखें तो रफीक खान को 88 हजार 541 वोट और अशोक परनामी को 75 हजार 988 वोट मिले थे. ऐसे में करीब 12 हजार वोट से परनामी को हार का सामना करना पड़ा था.

इसके अलावा, बाबू सिंह राठौड़ को शेरगढ़, कोटा उत्तर से प्रह्लाद गुंजल और राजखेड़ा से नीरजा अशोक शर्मा को भी टिकट दिया गया है. किशन पोल से चंद्रमोहन बटवाड़ा को टिकट मिला है. विजय बंसल को भरतपुर से टिकट मिला है.

बारु अटरू से राधेश्याम बैरवा, किशनपोल से चंद्रमोहन बटवाड़ा, हनुमानगढ़ से अमित चौधरी, मावली से केजी पालीवाल और पीपल्दा से प्रेमचंद गोचर को चुनावी मैदान में पार्टी ने उतारा है.

इनका भी टिकट कटा

पूर्व प्रत्याशी मोहन लाल गुप्ता और संघ के विरोध के चलते ज्योति खंडेलवाल को भी टिकट नहीं मिला है.

25 नवंबर को होगा मतदान

200 विधानसभा सीट वाली इस राज्य में बीजेपी 199 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. बता दें कि 25 नवंबर को राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं. ये चुनाव एक चरण में होगा. 3 दिसंबर को चुनाव का रिजल्ट आएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 Nov 2023,02:51 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT