Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Rajasthan election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Rajasthan: वसुंधरा के खिलाफ कांग्रेस का नया दांव, "कौन आलाकमान" वाले धारीवाल को टिकट

Rajasthan: वसुंधरा के खिलाफ कांग्रेस का नया दांव, "कौन आलाकमान" वाले धारीवाल को टिकट

Rajasthan Congress Candidate List: सबसे हॉट सीट झालरापाटन से पार्टी ने नए चेहरे को मौका दिया है.

क्विंट हिंदी
राजस्थान चुनाव
Published:
<div class="paragraphs"><p>Rajasthan: "कौन आलाकमान" कहने वाले धारीवाल को टिकट, वसुंधरा के खिलाफ कांग्रेस का नया दांव</p></div>
i

Rajasthan: "कौन आलाकमान" कहने वाले धारीवाल को टिकट, वसुंधरा के खिलाफ कांग्रेस का नया दांव

(फोटोः क्विंट हिंदी)

advertisement

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 (Rajasthan Elections 2023) के लिए कांग्रेस ने 5 नवंबर को 21 उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी है. कांग्रेस ने राजस्थान के संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल को कोटा उत्तर विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा है. यही वही शांति धारीवाल हैं, जिन्होंने पायलट की बगावत के समय विधायकों की अलग से बैठक बुलाई थी.

चर्चा थी कि 2002 में राजस्थान सियासी संकट के दौरान दिए 'कौन आलाकमान' वाले बयान और कांग्रेस दल का एक अलग बैठक बुलाने के कारण महेश जोशी और राजस्थान के संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल से कांग्रेस आलाकमान नाराज है और उनका टिकट कट सकता है. हालांकि, कांग्रेस ने महेश जोशी को टिकट तो नहीं दिया लेकिन अंतिम लिस्ट में कांग्रेस ने गहलोत के करीबी शांति धारीवाल को टिकट दे दिया है.

जाहिदा को कामां से टिकट

शांति धारीवाल राजस्थान मंत्रिमंडल में शहरी विकास और आवास, स्वायत्त शासन मंत्री हैं और वे वर्तमान में कोटा उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं. कामां से विधायक जाहिदा खान को पार्टी ने फिर से इसी सीट से उतारा है.

राजे के सामने चौहान

वहीं, सबसे हॉट सीट झालरापाटन से पार्टी ने नए चेहरे को मौका दिया है. वसुंधरा के सामने पार्टी ने राम लाल चौहान को चुनावी मैदान में उतारा है.

6 बार के विधायक का टिकट कटा

इस बीच, पार्टी ने गुढ़ामालानी विधानसभा क्षेत्र के निवर्तमान और छह बार के विधायक हेमाराम चौधरी को टिकट नहीं दिया है और उनकी जगह सोनाराम चौधरी को इस सीट से मैदान में उतारा. फिलहाल, हेमाराम चौधरी राजस्थान मंत्रिमंडल में वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्री हैं.

कर्नल सोनाराम चौधरी ने 5 नवंबर को ही बीजेपी से कांग्रेस में वापसी की है. चर्चा है कि सोनाराम की हेमाराम ने ही घर वापसी करवाई है. सोनाराम पहले बीजेपी में ही थें लेकिन राजे ने जसवंत सिंह को टिकट दिलवाया तो वे बीजेपी में शामिल हो गए थे. वे 1996, 1998,1999 और 2014 में सांसद और एक बार विधायक रहे हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गहलोत के करीबी राठौड़ को नहीं मिला टिकट

पार्टी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी और राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ को भी टिकट देने से इनकार कर दिया. वे राठौड़ अजमेर उत्तर सीट से टिकट मांग रहे थे लेकिन, कांग्रेस ने इस सीट से महेंद्र सिंह रलावता को मैदान में उतारा था.

नागौर में मिर्धा Vs मिर्धा

इधर, कांग्रेस ने नागौर सीट से ज्योति मिर्धा के खिलाफ मिर्धा परिवार के ही हरेंद्र मिर्धा को टिकट दिया है. ज्योति मिर्धा कुछ सप्ताह पहले ही कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुईं हैं.

एक सीट RLD के लिए छोड़ी

बता दें कि सातवीं लिस्ट आने तक कांग्रेस ने 200 विधानसभा में से 199 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. कांग्रेस ने भरतपुर की सीट आरएलडी के लिए छोड़ दी है.

राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव होंगे और रिजल्ट 3 दिसंबर को आएगा. इधर, अब कांग्रेस और बीजेपी के उम्मीदवार फाइनल हो गए हैं. जिनका टिकट कटा है, वो नाराज हैं. ऐसे में दोनों पार्टियों को नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT