advertisement
Rajasthan Election 2023 Result: राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजों का रूझान आना शुरू हो चुका है. अब तक आए रूझानों में भगवा दल यानी बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है जबकि सत्तारूढ़ दल कांग्रेस पीछे नजर आ रही है. राज्य की सत्ता में काबिज होने के लिए मैजिक नंबर 101 है यानी जो राजनीतिक दल इस जादुई आंकड़े को पार कर लेगा, वो मरुधरा का 'राजा' कहलाएगा.
ताजा रूझानों पर नजर डालें तो बीजेपी को 107, कांग्रेस को 80 और अन्य को 12 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. यानी बीजेपी ने बहुमत के जादुई आंकड़े 101 को पार कर लिया है. अगर यही रुझान नतीजों में तब्दील होते हैं तो प्रदेश में बीजेपी की सरकार बन सकती है.
बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को वोटिंग हुई थी. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, इस बार के विधानसभा चुनाव में मत प्रतिशत 75.45 रहा था. कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के कारण श्रीगंगानगर जिले के करणपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव स्थगित कर दिया गया था, जिसके कारण 200 में से 199 सीटों पर मतदान हुआ था.
राजस्थान चुनाव में इस बार कई हाईप्रोफाइल चेहरे मैदान में हैं. कांग्रेस से सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट, गोविंद सिहं डोटासरा, प्रताप सिंह खाचरियावास, सीपी जोशी, डॉ. रघु शर्मा तो वहीं, बीजेपी से पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, सतीश पूनिया, राजेंद्र राठौड़, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, दीया कुमारी, बाबा बालकनाथ और RLP प्रमुख हनुमान बेनीवाल भी मैदान में हैं.
हालांकि, ताजा रूझानों में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत सरदारपुरा से, सिविल लाइंस से प्रताप सिंह खाचरियावास, विद्यानगर से दीया कुमारी, सवाई माधोपुर से किरोड़ी लाल मीणा और तिजारा से बाबा बालकनाथ आगे चल रहे हैं. जबकि सतीश पूनिया और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ पीछे चल रहे हैं
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)