advertisement
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 (Rajasthan Election 2023) के लिए शनिवार, 25 नवंबर को मतदान होगा. 200 विधानसभा सीटों में से 199 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. राजस्थान में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. वहीं चुनाव में आम आदमी पार्टी, बीएसपी, RLP सहित कई अन्य पार्टियां भी हाथ आजमा रही हैं, जिसके बाद मुकाबला और दिलचस्प बन गया है. इलेक्शन का रिजल्ट 3 दिसंबर को आएगा.
क्विंट हिंदी बना है आपका वोटिंग गाइड- हम बताएंगे किन सीटों पर बड़ी लड़ाई होगी? कौन सी हॉट सीटें हैं? वोटिंग का क्या समय होगा? पिछले साल क्या नतीजे रहे? मतदान केंद्र पर वोटर आईडी के अलावा और कौन से आईडी कार्ड मान्य होते हैं?
झालरापाटन: प्रदेश की झालरापाटन विधानसभा हाई प्रोफाइल सीट है. यहां बीजेपी की कद्दवार नेता और राज्य की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे मैदान में हैं. राजे 2003 से लगातार झालरापाटन से विधायक हैं और पांचवीं बार इस सीट पर ताल ठोक रही हैं. उनके सामने कांग्रेस ने सौंधिया राजपूत चेहरे रामलाल चौहान (पिड़ावा) को मैदान में उतारा है.
सरदारपुरा: इस सीट से राज्य के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत मैदान में हैं. गहलोत छह बार सरदारपुरा से विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं. बीजेपी ने गहलोत के सामने महेंद्र सिंह राठौड़ को टिकट दिया है.
टोंक: कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट इस सीट से ताल ठोक रहे हैं. उनके सामने बीजेपी ने अजीत सिंह मेहता को मैदान में उतारा है. मेहता 2013 में इस सीट से जीते थे.
सवाई माधोपुर: इस सीट पर बीजेपी ने आशा मीना का टिकट काटकर राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा को मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस ने एक बार फिर मौजूदा विधायक दानिश अबरार पर भरोसा जताया है. आशा मीना के निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है.
नाथद्वारा: बीजेपी ने नाथद्वारा सीट में कांग्रेस के दिग्गज नेता सीपी जोशी के खिलाफ प्रसिद्ध मेवाड़ राजा और राजपूत योद्धा महाराणा प्रताप के वंशज विश्वराज सिंह मेवाड़ को मैदान में उतारा है.
राजस्थान की 199 सीटों पर शनिवार, 25 नवंबर को सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू होगी, जो शाम 6 बजे तक चलेगी. वहीं करणपुर सीट पर चुनाव स्थगित हो गया है.
करणपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार और मौजूदा विधायक गुरमीत सिंह के निधन के कारण चुनाव स्थगित किया गया है. बता दें कि 12 नवंबर को 75 वर्षीय गुरमीत सिंह की दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. अस्पताल की ओर से जारी डेथ सर्टिफिकेट के मुताबिक, उनकी मौत सेप्टिक शॉक और गुर्दे की बीमारी की वजह से हुई. वह हाइपरटेंशन से भी पीड़ित थे.
राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों पर मतदान के लिए चुनाव आयोग ने 51,756 मतदान केंद्र स्थापित किए हैं. इनमें से 26,000 से ज्यादा बूथों पर वेबकास्टिंग होगी.
कुल मतदाता: 5,26,80,545
पुरुष मतदाता: 2.75 करोड़
महिला मतदाता: 2.51 करोड़
थर्ड जेंडर मतदाता: 606
प्रदेश की कुल 199 विधानसभा सीटों पर 1,862 प्रत्याशी अपना किस्मत आजमा रहे हैं.
वोटर आईडी कार्ड
आधार कार्ड
पासपोर्ट
ड्राइविंग लाइसेंस
सेवा पहचान पत्र
फोटोयुक्त पासबुक
पैन कार्ड
यूनिक डिसेबिलीटी आईडी
मनरेगा जॉब कार्ड
स्वास्थ्य बीमा कार्ड
फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज
MP/MLA/MLC से जारी आईडी कार्ड
NPR के तहत RGI द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड
2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को कड़ी मात दी थी. कांग्रेस ने 99 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं, बीजेपी को 73 सीट से संतोष करना पड़ा था. इसके अलावा, बीएसपी को 6, आरएलपी को 3, अन्य को पांच और निर्दलीयों को 13 सीटों पर जीत मिली थी.
2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 163 सीटों पर जीत दर्ज की थी और सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. वहीं कांग्रेस मात्र 21 सीटों पर सिमट गई थी. 7 निर्दलीय, 4 एनपीपी, 3 बीसीपी और एनयूजेडपी ने 2 सीटें जीती थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)