मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राजस्थान में BJP को हो रहा नुकसान, एग्जिट पोल में कांग्रेस किन सीटों पर आगे?

राजस्थान में BJP को हो रहा नुकसान, एग्जिट पोल में कांग्रेस किन सीटों पर आगे?

2019 के लोकसभा चुनाव में राजस्थान की सभी 25 सीटों पर बीजेपी और आरएलपी दोनों के औसत जीत का अंतर 3.40 लाख वोट था.

रोमा रागिनी
चुनाव
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Rajasthan Exit Poll 2024: NDA या INDIA, राजस्थान में एग्जिट पोल में कौन आगे? </p></div>
i

Rajasthan Exit Poll 2024: NDA या INDIA, राजस्थान में एग्जिट पोल में कौन आगे?

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

Rajasthan Exit Poll of Polls 2024: देशभर में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के अंतिम चरण के समाप्त होने के कुछ घंटों बाद पोलिंग एजेंसियां ने एग्जिट पोल के आंकड़े जारी कर दिए हैं. ऐसे में देश की सभी लोकसभा सीटों समेत सबकी निगाहें राजस्थान पर भी है क्योंकि यहां बीजेपी पिछले दो चुनाव से क्लीन स्वीप करती आ रही है. इस बार के एग्जिट पोल में बीजेपी को नुकसान होता दिख रहा है. टाइम्स नाउ (Times Now Exit Poll 2024) के एग्जिट पोल में बीजेपी को 18 और कांग्रेस को 7 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.

  • न्यूज 24 चाणक्य ने बीजेपी को 22 और कांग्रेस को 2 सीटें और अन्य के खाते में 1 सीटे जाने का अनुमान लगाया है.

  • इंडिया टुडे माय एक्सिस इंडिया ने राजस्थान में बीजेपी को 16 से 19 सीटें मिलने की संभावना जताई है. वहीं कांग्रेस को 5-7 सीटें और अन्य को 1-2 सीटें मिलने की बात कही है.

  • एबीपी सी वोटर ने राज्य में बीजेपी को 21-23 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. वहीं इंडिया को 2-4 सीटें मिलने की बात कही है.

  • जन की बात ने राजस्थान में बीजेपी को 21 से 23 सीटें और इंडिया को 2-4 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की है.

पोल्स ऑफ पोल यानी 5 एग्जिट पोल का औसत निकालेंगे तो देखे गए कि राजस्थान में बीजेपी को औसत 21 सीटें और कांग्रेस को औसत 4 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. पिछले चुनाव रिजल्ट को देखें तो बीजेपी को 3-4 सीटों का नुकसान होता नजर आ रहा है.

राजस्थान पोल्स ऑफ पोल

(फोटो: क्विंट हिंदी)

राजस्थान के लिए 2019 के एग्जिट पोल कितने सही साबित हुए?

News 24-Chanakya चाणक्य ने बीजेपी को 25 सीटें दिए जाने की संभावना जताई थी और कांग्रेस को 0-3 सीटें जीतने का अनुमान लगाया था.

इंडिया टुडे-एक्सिस ने बीजेपी को 23-25 सीटें मिलने की और कांग्रेस को 0-2 सीटें मिलने की संभावना जताई थी. Times Now-VMR ने बीजेपी के खाते में 20 और कांग्रेस के खाते में पांच सीटें जाती हुई दिखाईं.

ABP-AC Nielsen ने बीजेपी को 19 और कांग्रेस को 6 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की. Republic TV - C Voter ने बीजेपी को 22 और कांग्रेस को 3 सीटें मिलने की संभावना जताई थी.

India TV-CNX ने बीजेपी को 21 और कांग्रेस को 4 सीटें मिलने की संभावना जताई. ऐसे में चुनाव रिजल्ट पर गौर करेंगे तो News 24-Chanakya ने सबसे सटीक आंकड़े बताए थे. उसके बाद इंडिया टुडे-एक्सिस के आंकड़े रिजल्ट के करीब थे.

राजस्थान में क्या रहा 2019 का चुनाव परिणाम?

राजस्थान लोकसभा चुनाव 2019 का परिणाम देखें तो राज्य की सभी 25 सीटों पर एनडीए ने क्लीन स्वीप किया था. बीजेपी ने राज्य की 24 सीटें जीती थीं. वहीं, उसकी पूर्व सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी यानी आरएलपी के खाते में एक सीट आई थी. 2019 के लोकसभा चुनाव में राजस्थान की सभी 25 सीटों पर बीजेपी और आरएलपी दोनों के लिए औसत जीत का अंतर 3.40 लाख वोट था.

2014 के लोकसभा चुनाव में भी राजस्थान में बीजेपी ने यहां की सभी 25 सीटों पर जीत दर्ज की थी.

2014 में बीजेपी का वोट प्रतिशत 54.94 रहा जबकि 2019 में एनडीए का वोट प्रतिशत 60.5 प्रतिशत और बीजेपी का वोट प्रतिशत 58.47 प्रतिशत रहा. ऐसे में देख सकते हैं कि 2019 में बीजेपी का वोट प्रतिशत 3.53 प्रतिशत बढ़ा.

इन सीटों पर रहेगी सबकी नजर

राजस्थान में लोकसभा की कुल सीटें 25 हैं, जो हैं- अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, चूरू, दौसा, गंगानगर, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, जालौर, झालावाड़ बारां, झुंझुनू, जोधपुर, करौली धौलपुर, कोटा, नागौर, पाली, राजसमंद, सीकर, टोंक सवाई माधोपुर, उदयपुर.

इनमें ये पांच हॉट सीटें हैं, जिन पर सबकी नजर रहेगी.

जोधपुर: जोधपुर पूर्व सीएम अशोक गहलोत का गृह जिला है. यहां से बीजेपी की ओर से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत चुनावी मैदान में थे. वे दो बार से यहां के सांसद हैं. 2019 के चुनाव में गजेंद्र सिंह शेखावत ने अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को 2.74 लाख के वोट के अंतर से हराया था. इस बार कांग्रेस ने शेखावत के सामने करण सिंह उचियाड़ा पर दांव लगाया था.

जयपुर: प्रदेश की राजधानी होने की वजह से इस सीट पर सबकी नजर होती है. जयपुर शहर की सीट पर बीजेपी ने दिग्गज नेता रहे भंवरलाल शर्मा की बेटी मंजू शर्मा पर दांव लगाया था. कांग्रेस ने पहले इस सीट पर सुनील शर्मा को मैदान में उतारा था लेकिन RSS से लिंक होने को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद कांग्रेस ने पूर्व मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास को यहां से उतारा.

बीकानेर: केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पर बीजेपी ने दांव लगाया था, वहीं कांग्रेस ने इस सीट से गहलोत सरकार में मंत्री रहे गोविंद मेघवाल को चुनावी मैदान में उतारा था. इस सीट पर ब्राह्मण और अनुसूचित जाति के मतदाता अधिक हैं.

सीकर: ये निर्वाचन क्षेत्र किसान और जाट बहुल्य है. बीजेपी की ओर से सुमेधानंद सरस्वती के सामने कांग्रेस के अमराराम चुनावी मैदान में थे.

कोटा-बूंदी लोकसभा: कोचिंग के गढ़ कोटा में ओम बिरला तीसरी बार चुनावी मैदान में थे. उनके सामने प्रह्लाद गुंजल चुनावी मैदान में थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 01 Jun 2024,08:20 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT