Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019RJD का दावा- बिहार में स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर मिली EVM से भरी गाड़ी

RJD का दावा- बिहार में स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर मिली EVM से भरी गाड़ी

आरजेडी ने जताई ईवीएम के जरिए गड़बड़ी की आशंका

क्विंट हिंदी
चुनाव
Updated:
(फोटोः<a href="https://twitter.com/RJDforIndia">@<b>RJDforIndia</b></a> )
i
null
(फोटोः@RJDforIndia )

advertisement

बिहार में विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल ने चौंकाने वाला दावा किया है. आरजेडी ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें एक मिनी ट्रक में ईवीएम लदी नजर आ रहीं हैं. आरजेडी का दावा है कि ईवीएम से लदा मिनी ट्रक सारण और महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में स्ट्रॉन्ग रूम के आसपास घूम रही थी, जो शायद स्ट्रॉन्ग रूम में घुसने की फिराक में थी. आरजेडी ने ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका जाहिर की है.

आरजेडी ने जताई ईवीएम के जरिए गड़बड़ी की आशंका

आरजेडी ने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करते हुए दावा किया, ‘अभी-अभी बिहार के सारण और महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र स्ट्रॉन्ग रूम के आस-पास मंडरा रही EVM से भरी एक गाड़ी जो शायद अंदर घुसने की फिराक में थी उसे आरजेडी-कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पकड़ा. साथ मे सदर BDO भी थे, जिनके पास कोई जबाब नही है. सवाल उठना लाजिमी है? छपरा प्रशासन का कैसा खेल?’

आरजेडी ने अपने कार्यकर्ताओं से सतर्क रहने की अपील की है. आरजेडी ने आशंका जताई है कि बीजेपी ईवीएम में गड़बड़ी करा सकती है.

बता दें, कि बिहार की आठ सीटों पर लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में 19 मई को वोटिंग हुई थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

यूपी के चंदौली में भी हुई ईवीएम लदे ट्रक पर हंगामा

उत्तर प्रदेश के चंदौली में भी स्ट्रॉन्ग रूम पर ईवीएम लदे ट्रक के पहुंचने पर हंगामा खड़ा हो गया. एसपी विधायक के नेतृत्व में विपक्षी नेताओं ने ट्रक को वहीं रोक लिया और चालक को बंधक बनाते हुए बीजेपी पर ईवीएम बदलने का आरोप लगाया.

हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, चंदौली में नवीन कृषि मंडी पर ईवीएम का स्ट्रांग रूम बनाया गया है. रविवार को वोटिंग के बाद यहीं पर सभी ईवीएम रखी गई थी. ईवीएम की निगरानी के लिए मंडी परिसर में स्ट्रॉन्ग रूम से कुछ दूरी पर गठबंधन और कांग्रेस के नेताओं ने कार्यकर्ताओं को भी बैठाया है. सोमवार की शाम करीब पांच बजे यहां एक ट्रक में कुछ ईवीएम लाई गईं. इसे देखते ही कार्यकर्ताओं ने हंगामा खड़ा कर दिया. नेताओं का आरोप था कि बीजेपी के इशारे पर ईवीएम बदली जा रही हैं.

हंगामे की खबर लगते ही जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और नेताओं को समझाने की कोशिश की. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान के लिए सकलडीहा तहसील पर 35 अतिरिक्त ईवीएम रखी गई थी. रविवार को ये ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम नहीं लाई जा सकी थीं. इसलिए सोमवार को ये ईवीएम सकलडीहा से स्ट्रॉन्ग रूम लाई गई थीं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 20 May 2019,09:35 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT