Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सलमान के ‘शेरा’ महाराष्ट्र चुनाव से ठीक पहले शिवसेना में शामिल

सलमान के ‘शेरा’ महाराष्ट्र चुनाव से ठीक पहले शिवसेना में शामिल

महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को डाले जाएंगे वोट

क्विंट हिंदी
चुनाव
Published:
सलमान खान के साये की तरह उनके साथ रहते हैं ‘शेरा’
i
सलमान खान के साये की तरह उनके साथ रहते हैं ‘शेरा’
(फोटो: ANI)

advertisement

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग से पहले सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा ने शिवसेना ज्वाइन कर ली है. शेरा को युवा सेना के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे ने पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस मौके पर शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे भी मौजूद थे.

शुक्रवार देर रात शिवसेना ने अपने ट्विटर हैंडल से इसकी घोषणा की.

'शेरा' का असली नाम गुरमीत सिंह

'शेरा' का असली नाम गुरमीत सिंह जॉली है और वो मूलत: पंजाब से हैं. उनकी अपनी की भी एक सिक्योरिटी कंपनी है, जो फिल्मी सितारों के लिए सुरक्षा मुहैया कराती है.

शेरा, सलमान खान के साथ करीब 2 दशक से हैं. इसके चलते वो सलमान खान के बेहद करीबी हैं. शेरा हर वक्त सलमान खान के साथ साये की तरह रहते हैं.

बता दें कि शेरा, सलमान खान के साथ फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ में भी नजर आए थे. वहीं शेरा के बेटे टाइगर ने सलमान की फिल्म ‘सुल्तान’ में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था.

शेरा को लेकर कई तरह की 'कहानियां' सुनने को मिलती हैं, जैसे सलमान खान को कहीं जाना होता है, तो शेरा वहां पहले ही पहुंच जाते हैं और मौके का मुआयना करते हैं. इसके लिए वो कई बार कई किलोमीटर पैदल भी चलते हैं. इसके साथ ही शेरा ने बॉडी बिल्डिंग के कई खिताब जीते हैं.

महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी मिलकर लड़ रहे चुनाव

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 21 अक्टूबर को मतदान होना है और 24 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन है. महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में से बीजेपी 150 और शिवसेना 124 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. बाकी 14 सीटों पर अन्य क्षेत्रीय दल चुनाव लड़ेंगे.

शिवसेना-बीजेपी गठबंधन की टक्कर कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन के साथ है. इस चुनाव में कांग्रेस और एनसीपी, दोनों 125-125 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने 38 सीटें अपने सहयोगियों के लिए छोड़ी हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT