advertisement
समाजवादी पार्टी (एसपी) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि यूपी में कांग्रेस ने कहीं भी कमजोर प्रत्याशी खड़े नहीं किए हैं. यह बात उन्होंने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के एक दावे के जवाब में कही है.
दरअसल प्रियंका गांधी ने बुधवार को कहा था कि उनकी पार्टी ने यूपी की कुछ लोकसभा सीटों पर बीजेपी के वोट काटने के लिए उम्मीदवार खड़े किए हैं. उन्होंने कहा था, ''मेरी रणनीति काफी साफ है. कांग्रेस उन सीटों पर जीतेगी, जहां हमारे उम्मीदवार मजबूत हैं. जहां भी हमारे उम्मीदवार थोड़े कमजोर हैं, वे बीजेपी का वोट शेयर काटेंगे.''
इसके अलावा अखिलेश ने कहा कि यूपी में एसपी, बीएसपी और आरएलडी ने ही बीजेपी का मुकाबला किया है. उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, ''जहां तक कांग्रेस का सवाल है, कांग्रेस सीधा-सीधा बीजेपी को फायदा पहुंचाना चाहती है. ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स, जितनी भी डराने वाली संस्थाएं थीं, उन सब का (गलत) इस्तेमाल बीजेपी ने कांग्रेस से सीखा होगा. कांग्रेस यही काम करती थी.'' एसपी अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी में कोई फर्क नहीं है. उन्होंने कहा, ''जो बीजेपी है, वही कांग्रेस है. जो कांग्रेस है, वही बीजेपी है.''
अखिलेश यादव ने कहा, ''हमारा गठबंधन देश को एक नया पीएम देना चाहता है, जब सभी सीटों के नतीजे आएंगे, हम पीएम उम्मीदवार तय करेंगे. यह अच्छा होता, अगर नेताजी (मुलायम सिंह यादव) पीएम बनते. मगर मुझे लगता है कि शायद वह पीएम की रेस में नहीं हैं.''
एसपी अध्यक्ष ने राहुल गांधी के उस आरोप का जवाब भी दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि बीजेपी एसपी और बीएसपी को कंट्रोल कर रही है. अखिलेश ने कहा, ''हमें कोई भी कंट्रोल नहीं कर रहा है. हम राजनीतिक पार्टियां हैं. यूपी में एसपी-बीएसपी-आरएलडी गठबंधन सत्ताधारी पार्टी को झटका देने के लिए बना है. हमारा गठबंधन बीजेपी की बुरी नीतियों को रोकने के लिए है.''
ये भी देखें- चुनाव 2019: घूंघट से निकलकर महिलाओं ने बताए अपने मुद्दे
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 02 May 2019,11:35 AM IST