advertisement
हरियाणवी डांसर और एक्टर सपना चौधरी एक बार फिर राजनीतिक मंच पर नजर आई हैं. उन्होंने अब मनोज तिवारी के साथ रोड शो में हिस्सा लिया है. जिसके बाद एक बार फिर सपना के बीजेपी ज्वाइन करने की खबरें तेज हो चुकी हैं. इससे पहले भी कई बार सपना चौधरी के बीजेपी में शामिल होने की खबरें सामने आई थीं.
पहली बार बीजेपी के किसी मंच में खुलेतौर पर शामिल हुईं सपना चौधरी ने राजनीति में आने से फिलहाल इनकार किया है. उनसे जब पूछा गया कि मनोज तिवारी के रोड शो में शामिल होने के बाद क्या वो बीजेपी में शामिल होने जा रही हैं? इसके जवाब में सपना ने कहा, ऐसा नहीं है. मैं बीजेपी ज्वाइन नहीं कर रही हूं. मनोज तिवारी मेरे अच्छे दोस्त हैं, इसीलिए रोड शो में आई हूं.
सपना चौधरी का नाम राजनीति से तब जुड़ने लगा जब उनके कांग्रेस ज्वाइन करने की खबरें सामने आईं. सपना ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से भी मुलाकात की थी. जिसके बाद बताया गया कि सपना ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली है. इसके साथ उनकी फोटो भी शेयर की गईं, जिसमें सपना मेंबरशिप फॉर्म भरती हुई दिख रही थीं.
लेकिन इसके ठीक एक दिन बाद सपना चौधरी ने यू-टर्न लिया और कांग्रेस में शामिल होने की बात से साफ इनकार कर दिया. हालांकि इसके बाद कांग्रेस ने खुद उनका मेंबरशिप फॉर्म सार्वजनिक कर दिया था. सपना के बैकफुट पर जाने के बाद कांग्रेस नेताओं ने उन पर जमकर हमला बोला था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 22 Apr 2019,02:45 PM IST