advertisement
आचार संहिता उल्लंघन मामले में पीएम मोदी और अमित शाह के खिलाफ कांग्रेस नेता सुष्मिता देव की शिकायत पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि चुनाव आयोग 6 मई तक शिकायतों पर फैसला करे. सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को निर्देशित करते हुए कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन की जितनी भी शिकायतें हैं, उनका 6 मई तक निपटारा हो जाना चाहिए.
सुप्रीम कोर्ट ने बीते मंगलवार को चुनाव आयोग को कांग्रेस की याचिका पर नोटिस जारी किया था. कांग्रेस नेता सुष्मिता देव ने आदर्श आचार संहिता का कथित उल्लंघन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए आयोग को निर्देश देने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी.
सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को निर्देशित करते हुए कहा कि मोदी-शाह के खिलाफ कांग्रेस की शिकायतों का निपटारा 6 मई से पहले करें. कांग्रेस नेता सुष्मिता देव ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि मोदी और अमित शाह के खिलाफ आचार संहिता के हनन की शिकायतों पर चुनाव आयोग सुनवाई नहीं कर रहा है. इस पर चुनाव आयोग ने बताया कि अब तक मिलीं 11 में से तीन शिकायतें निपटाई जा चुकी हैं.
कांग्रेस नेता सुष्मिता देव की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आयोग इस मामले में आवश्यक आदेश पारित करने के लिए स्वतंत्र है.
पीएम मोदी और अमित शाह पर लोकसभा चुनाव के दौरान 'घृणा फैलाने वाले बयान' देने और 'राजनीतिक उद्देश्यों' के लिए सशस्त्र बलों का इस्तेमाल करने के आरोप हैं. हालांकि, चुनाव आयोग पीएम मोदी को दो मामलों में पहले ही क्लीनचिट दे चुका है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 02 May 2019,03:54 PM IST