Home Elections लोकसभा चुनाव 2019: शिवसेना ने जारी की 21 उम्मीदवारों की लिस्ट
लोकसभा चुनाव 2019: शिवसेना ने जारी की 21 उम्मीदवारों की लिस्ट
सातारा और पालघर दो लोकसभा सीट पर सस्पेंस बरकरार, अभी नहीं हुआ है इन दोनों सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान.
क्विंट हिंदी
चुनाव
Updated:
i
लोकसभा चुनाव 2019: शिवसेना ने जारी की उम्मीदवारों लिस्ट
(फोटोः PTI)
✕
advertisement
शिवसेना ने जारी की 21 उम्मीदवारों की लिस्ट
उस्मानाबाद लोकसभा सीट से शिवसेना ने अपने मौजूदा सांसद रविन्द्र गायकवाड़ का टिकट काटा
ओमराजे निम्बालकर को दिया टिकट
लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर महाराष्ट्र में बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने अपने 21 उम्मीदवारों का ऐलान किया है. बीजेपी और शिवसेना राज्य में 25 और 23 सीटों पर चुनाव लड़ने पर सहमत हुए हैं. महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं जो उत्तर प्रदेश के बाद देश में सबसे अधिक हैं. शिवसेना ने उस्मानाबाद लोकसभा सीट से अपने मौजूदा सांसद रविन्द्र गायकवाड़ का टिकट काटा. ओमराजे निम्बालकर को दिया टिकट
किन सीटों पर लड़ेंगे शिवसेना उम्मीदवार?
दक्षिण मुंबई - अरविंद सावंत
दक्षिण मध्य मुंबई - राहुल शेवाले
उत्तर पश्चिम - गजानन कीर्तिकर
ठाणे - राजन विचारे
कल्याण - श्रीकांत शिंदे
रायगड - अनंत गिते
रत्नागिरी सिंधुदुर्ग - विनायक राऊत
कोल्हापूर - संजय मंडलिक
हातकणंगले - धैर्यशिल माने
नाशिक - हेमंत गोडसे
शिर्डी - सदाशिव लोखंडे
शिरुर - शिवाजीराव पाटिल
औरंगाबाद - चंद्रकांत खैरे
यवतमाल-वाशिम - भावना गवली
बुलढाणा - प्रतापराव जाधव
रामटेक - कृपाल तुमाने
अमरावती- आनंदराव
परभणी- संजय जाधव
मावल - श्रीरंग बारणे
हिंगोली-हेमंत पाटिल
उस्मानाबाद-ओमराजे
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
देश में लोकसभा की कुल 543 सीटों के लिये चुनाव सात चरणों में होंगे. चुनाव 11 अप्रैल से शुरू होकर 19 मई को खत्म होंगे. मतगणना 23 मई को होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)