advertisement
सिक्किम विधानसभा चुनाव (Sikkim Assembly Election Result 2024) की मतगणना खत्म हो गई है और नतीजे सामने आ गए हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग के नेतृत्व में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) ने 32 विधानसभा सीटों में से 31 सीटें जीतीं हैं, जबकि सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट को 1 सीट मिली हैं. चलिए आपको विस्तार से चुनावी नतीजे बताते हैं.
मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने अपनी विधानसभा सीट पर बड़े अंतर जीत दर्ज की है. रिनाक विधानसभा सीट पर सीएम तमांग के सामने सिक्किम डेमोक्रिटिक फ्रंट के सोमनाथ पौडयाल थे. प्रेम सिंह तमांग ने पौड़याल को करीब 7 हजार वोट से हराया. सीएम तमांग को कुल 10 हजार 94 वोट मिले.
इसके अलावा सीएम प्रेम सिंह तमांग एक और सीट पर चुनाव लड़ रहे थे. सोरेओंग-चाकुंग विधानसभा सीट पर सीएम तमांग ने सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के डॉ एडी सुब्बा को 7396 वोट के अंतर से हराया. सिक्किम के SKM को मिले शानदार नतीजे के बाद तमांग दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं.
सिक्किम में विधानसभा की कुल 32 सीटें हैं, इनमें से SKM ने 31 सीटें जीतीं और SDF ने 1 सीट पर जीत दर्जी की है. कांग्रेस और बीजेपी ने भी यहां अपने उम्मीदवार उतारे थे लेकिन दोनों को शून्य सीटें मिली हैं.
SKM को सबसे ज्यादा 58.3 फीसदी वोट मिला है.
इसके बाद SDF को 27.3 फीसदी वोट मिला है.
बीजेपी के खाते में यहां केवल 5.1 फीसदी वोट आया है.
कांग्रेस को 0.32 फीसदी वोटों के साथ संतोष करना पड़ा.
SKM ने 47.4% वोट शेयर के साथ 17 सीटों पर जीत हासिल की थी.
SDF ने 48% वोट के साथ 15 सीटों पर जीत हासिल की थी.
कांग्रेस-बीजेपी के खाते में तब भी कोई सीटें नहीं आई थी. वहीं कांग्रेस का 0.8% वोट और बीजेपी का 1.6% वोट था.
उधर 2014 में SDF ने 22 सीटें जीतीं थीं और SKM ने 10. 2009 के चुनावी नतीजों में SDF ने सभी 32 सीटों पर जीत हासिल की थी.
2 जून को आए सिक्किम विधानसभा चुनाव के नतीजे बताते हैं कि लंबे समय से सिक्किम में कांग्रेस बीजेपी का कोई बड़ा जनाधार नहीं है. SDF और फिर SKM ने अपनी पकड़ सिक्किम के वोटर्स के बीच मजबूत कर ली है.
वहीं बीजेपी ने मामूली सुधार किया है. वहीं इस बार बीजेपी का वोट शेयर 3.5% बढ़कर 5.1% हो गया है. कांग्रेस के वोट शेयर में भी मामूली सी बढ़ोतरी हुई है, हालांकि उसका कोई मतलब नहीं निकलता.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined