advertisement
लोकसभा चुनाव के नतीजों की तारीख नजदीक आते ही सरकार बनाने की हर कवायद शुरू हो चुकी है. कांग्रेस पहले ही सभी विपक्षी दलों से बातचीत करने और सरकार बनाने की हर संभव कोशिश तलाशने में जुट गई है. सोनिया गांधी ने इसके लिए 23 मई यानी नतीजों के दिन विपक्षी नेताओं की एक बैठक बुलाई है.
सोनिया गांधी पूरे लोकसभा चुनाव के प्रचार में काफी कम देखी गईं. प्रचार के दौरान उनकी गैर मौजूदगी पर कुछ लोगों ने सवाल भी खड़े किए, लेकिन अब मिली जानकारी के मुताबिक सोनिया चुपचाप नतीजों के बाद का गणित लगा रही हैं. सोनिया विपक्षी दलों के बड़े नेताओं से लगातार संपर्क में हैं, जिसका नतीजा 23 मई को होने वाली विपक्ष की बैठक है.
कांग्रेस बीजेपी या एनडीए को बहुमत न मिलने की स्थिति में कोई भी मौका नहीं चूकना चाहती है. इसीलिए सोनिया गांधी ने कमलनाथ और कुछ अन्य कांग्रेसी नेताओं को नवीन पटनायक, जगन मोहन रेड्डी और के चंद्रशेखर राव से बातचीत के लिए कहा है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने इन नेताओं के साथ बातचीत शुरू कर दी है.
कांग्रेस के अलावा तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव (केसीआर) भी तीसरे मोर्चे की सरकार बनाने की उम्मीद में हैं. हालांकि उनकी उम्मीदें फिलहाल पूरी होती नहीं दिख रही हैं. कई दल उनका समर्थन करने के लिए तैयार नहीं हैं. ऐसे में अब केसीआर नतीजों को देखकर ही तय करेंगे कि वो आखिर किस पाले में जाएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 16 May 2019,02:25 PM IST