Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अब एक की बजाए 5 बूथों पर होगा VVPAT का मिलान, पूरा मामला जानिए

अब एक की बजाए 5 बूथों पर होगा VVPAT का मिलान, पूरा मामला जानिए

SC ने चुनाव आयोग को हर निर्वाचन क्षेत्र में अब एक की जगह 5 बूथों पर VVPAT का मिलान करने का निर्देश दिया है

क्विंट हिंदी
चुनाव
Published:
सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को हर निर्वाचन क्षेत्र में अब एक की जगह 5 बूथों पर VVPAT का मिलान करने का निर्देश दिया है
i
सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को हर निर्वाचन क्षेत्र में अब एक की जगह 5 बूथों पर VVPAT का मिलान करने का निर्देश दिया है
(फोटो: Rhythum Seth/The Quint)

advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को हर निर्वाचन क्षेत्र में अब एक की जगह 5 बूथों पर VVPAT का मिलान करने का निर्देश दिया है. इन्हें बेतरतीब ढंग से चुना जाएगा. कोर्ट ने सोमवार को अपने फैसले में कहा है कि चुनाव प्रक्रिया को सटीक और भरोसेमंद बनाने के लिए ऐसा किया जा रहा है.

सुप्रीम कोर्ट का ये फैसला क्यों आया?

दरअसल, 21 विपक्षी दलों के नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. विपक्षी दलों ने काउंटिंग में कम से कम 50 फीसदी VVPAT पर्चियों का ईवीएम से मिलान की मांग की थी. इस याचिका के जवाब में सुप्रीम कोर्ट को चुनाव आयोग ने बताया कि इससे लोकसभा चुनावों में काफी देरी होगी. फिलहाल, चुनाव आयोग हर एक मतदान केंद्र में से किसी को एक ईवीएम चुनकर उसकी पर्चियों का मिलान करता है.

आयोग का तर्क था कि देश में कुल 10.35 मतदान केंद्र हैं. औसतन एक असेंबली सीट में 250 पोलिंग स्टेशन हैं. एक मतदान केंद्र पर वीवीपैट काउंटिंग में एक घंटे का वक्त लगता है. लेकिन अगर इसे 50 फीसदी तक बढ़ाया गया तो इसमें औसतन 5.2 दिन लगेंगे.

अब सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले पेपर ट्रेल के इस्तेमाल से ईवीएम वैरिफिकेशन की 1.99% बढ़ाई है. यानी कुल 10.35 लाख ईवीएम में से 20,625 का वैरिफिकेशन किया जाएगा. कोर्ट के निर्देश के मुताबिक, हर जगह पर 5 ईवीएम की वीवीपैट पर्चियों की गिनती की जाएगी.

VVPAT क्या है?

वोटर जब ईवीएम के जरिए वोट करता है तो वीवीपैट यानी 'वोटर वैरिफायबल पेपर ऑडिट ट्रेल' पर उस उम्मीदवार का नाम और पार्टी का चुनाव चिन्ह एक पर्ची पर प्रिंट हो जाता है. ये पर्ची 7 सेकंड तक वोटर को वीवीपैट पर दिखाई देती है. इसके बाद मशीन में ही सुरक्षित जमा हो जाती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT